Headlines

पहली 6 सीटर फ्लाइंग टैक्सी रिवील, 160km मैक्सिमम रेंज:प्रीमियम टैक्सी सर्विस के बराबर एक ट्रिप का किराया, पायलेट और 6 पैसेंजर बैठ सकेंगे

एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी प्रोटोटाइप एयर टैक्सी ‘शून्य’ को रिवील कर दिया है। यह टैक्सी एक बार में 160 किलोमीटर की दूरी तक उड़ सकती है, लेकिन इसे 20-30 किमी की छोटी यात्राओं के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि ये 250 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से उड़ सकेगी और सिर्फ 20 मिनट की चार्जिंग में एक ट्रिप के लिए तैयार हो जाएगी। शून्य फ्लाइंग टैक्सी से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैवल टाइम में काफी कमी आने की उम्मीद है। इसमें पायलट सहित 7 लोग बैठ सकेंगे। प्रीमियम टैक्सी सर्विस के बराबर एक ट्रिप का किराया कंपनी के को-फाउंडर शिवम चौहान ने दैनिक भास्कर को बताया कि वह 2028 तक फ्लाइंग टैक्सी सर्विस की शुरुआत बेंगलुरु से करेंगे। इसके बाद मुंबई, दिल्ली, नोएडा और पुणे जैसे शहरों में अपनी एयर टैक्सी सर्विस को एक्सपेंड करने की प्लानिंग है। शून्य से एक ट्रिप की कीमत ओला-ऊबर की प्रीमियम टैक्सी सर्विस के बराबर रखने की प्लानिंग है। यात्री परिवहन के अलावा, उन्होंने शहरी क्षेत्रों में इमरजेंसी मेडिकल जरूरतों को पूरा करने के लिए फ्री एयर एम्बुलेंस सर्विस शुरू करने की भी घोषणा की। को-फाउंडर शिवम चौहान से दैनिक भास्कर की पूरी बातचीत वीडियो में देखें… भारत की पहली महिला पायलट सरला ठुकराल के नाम पर भारत की पहली महिला पायलट सरला ठुकराल के नाम पर बेंगलुरु स्थित प्लेटफॉर्म ने इसका नाम रखा है। इसे अक्टूबर 2023 में एड्रियन श्मिट, राकेश गांवकर और शिवम चौहान ने इसे स्थापित किया था। सरला एविएशन ने शून्य को एयर टैक्सी सर्विस के लिए डिजाइन किया है। यह अधिकतम 680 किलोग्राम भार ले जा सकती है। मारुति सुजुकी ने भी दिखाई फ्लाइंग कार, 2025 तक लाएगी मारुति सुजुकी ने भी भारत ग्लोबल मोबिलिटी एक्सपो में अपनी फ्लाइंग कार का प्रोटोटाइप मॉडल पेश किया है। ब्रांड अपनी पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (SMC) के साथ मिलकर ये फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार बना रही है। कंपनी ने इसके लिए जापानी स्टार्टअप स्काईड्राइव के साथ पार्टनरशिप की है। इसका इस्तेमाल शहरी इलाकों में इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी सर्विस के रूप में किया जा सकेगा। कंपनी भारत में इसकी मैन्युफैक्चरिंग पर विचार कर रही है। कंपनी के ग्लोबल ऑटोमोबाइल प्लानिंग डिपार्टमेंट के असिस्टेंट मैनेजर केंटो ओगुरा ने हाल ही में एक इवेंट में बताया था कि अगर हम मेक इंन इंडिया के तहत यहां आते हैं, तो फ्लाइंग कार निश्चित रूप से यहां सस्ती होगी। मोटर और रोटर्स की 12 यूनिट के साथ इसे जापान में 2025 ओसाका एक्सपो में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। शुरुआत में तीन-पैसेंजर एडिशन की रेंज 15 किलोमीटर होगी। इसके बाद 2029 तक इसके दोगुनी होकर 30 किलोमीटर और उसके बाद 2031 तक 40 किलोमीटर होने की संभावना है। भारत में 2 और कंपनियां कर रहीं एयर टैक्सी पर काम… 1. महिंद्रा अगले साल लाएगी भारत की पहली एयर टैक्सी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने हाल ही में X पर एक पोस्ट में कंफर्म किया था कि अगले साल तक भारत को उसकी पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी मिल जाएगी। उन्होंने एक प्रोटोटाइप मॉडल की फोटोज भी शेयर की है। इस इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास की इनिशिएटिव कंपनी ePlane में तैयार किया जाएगा। एयर टैक्सी टू-सीटर एयरक्राफ्ट जैसी होगी। यह फ्यूचर में पब्लिक को एयर ट्रैवल की सुविधा प्रदान करेगी। इसकी मैक्सिमम रेंज 200 किमी होगी। यह 160 किमी प्रति घंटे की क्रूजिंग एबिलिटी के साथ 200 किमी प्रति घंटे की एवरेज स्पीड से उड़ान भरेगी। 2. एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार, घर की छत से भी उड़ सकेगी भारत में चेन्नई स्थित विनाटा एयरोमोबिलिटी कंपनी हाइब्रिड फ्लाइंग कार बना रही है। कंपनी का कहना है कि यह बिना किसी रनवे के घर की छत से भी उड़ान भर सकेगी। कंपनी ने पहली बार कार का मॉडल सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिखाया था। हाइब्रिड फ्लाइंग कार 120 kmph की टॉप स्पीड से 60 मिनट तक उड़ान भर सकती है। ये ग्राउंड लेवल से 3,000 फीट ऊंचाई तक उड़ सकती है। टू सीटर कार का वजन 1100 kg है, जो मैक्सिमम 1300kg वजन के साथ टेक ऑफ कर सकती है। कंपनी का दावा है कि इसका रेंज 100 किलोमीटर तक है।

Read More

Netanyahu says cease-fire will not begin until Israel receives list of hostages to be freed

Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu held a security situation assessment over the delay in receiving the list of hostages who are expected to be released Sunday morning as part of a cease-fire agreement with Hamas. Netanyahu told the Israeli Defense Forces that the cease-fire would not begin until Israel has the list of hostages expected…

Read More

आज तीसरे दिन आम लोगों को फ्री में एंट्री:पहले दिन मारुति ने इलेक्ट्रिक कार दिखाई, दूसरे दिन फ्लाइंग कार शोकेस हुई

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आज तीसरा दिन है। आज से इस एक्सपो को पब्लिक के लिए ओपन कर दिया गया है। एक्सपो में पहली बार 34 ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल हुई है। पहले दो दिनों में इन कंपनियों ने अपने व्हीकल्स को लॉन्च और शोकेस किया। पहले दिन मारुति ने इलेक्ट्रिक कार पेश की एक्स्पो के पहले दिन मारुति-सुजुकी ने पहली इलेक्ट्रिक कार e-विटारा को रिवील किया। वहीं, हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार क्रेटा ईवी को लॉन्च किया। इसके साथ ही पहले दिन ऑटोमोबाइल कंपनियों ने 30 से ज्यादा गाड़ियां पेश कीं। दूसरे दिन सोलर और फ्लाइंग कार शोकेस हुई पुणे बेस्ड स्टार्टअप वायवे मोबिलिटी ने एक्सपो के दूसरे दिन भारत की पहली सोलर पावर्ड कार ईवा लॉन्च की है। 6 सीटर फ्लाइंग टैक्सी भी पेश की गई है, जिसे सरला एविएशन ने बनाया है। इसके अलावा वियतनाम की कंपनी विनफास्ट ने दो इलेक्ट्रिक कारों के साथ भारत में एंट्री की है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 एंट्री से जुड़े सवाल… सवाल 1 : भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 की तारीखें क्या हैं?
जवाब : 17 और 18 जनवरी को सिर्फ मीडिया पर्सन, डीलर्स और स्पेशल गेस्ट के लिए एंट्री थी। 19 से 22 जनवरी तक इसमें आम लोग जा सकेंगे। सवाल 2 : भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो कहां आयोजित हो रहा है? सवाल 3 : एंट्री फीस कितनी रहेगी, क्या फ्री में जा सकेंगे?
जवाब : भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 आम लोग फ्री में घूम सकते हैं। एंट्री पास के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए www.bharat-mobility.com पर जाकर आप अपना नाम और ईमेल के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके बाद आपके ईमेल पर एक QR-कोड आएगा, जो आपका एंट्री पास होगा। वेन्यू पर जाकर आप यह क्यूआर कोड दिखाकर एंट्री कर सकते हैं। प्रत्येक टिकट या पास से सिर्फ एक व्यक्ति को एंट्री मिलेगी। 5 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए कोई टिकट जरूरी नहीं है। साथ ही, व्हीलचेयर पर बैठे व्यक्तियों और उनके किसी सहायक/सहायक के लिए भी कोई टिकट आवश्यक नहीं होगा। सवाल 4 : टिकट या पास गुम होने पर क्या होगा?
जवाब : टिकट या पास चोरी होने या खो जाने पर कोई डुप्लीकेट जारी नहीं किया जाएगा। टिकट तभी वैलिड होगा, जब बारकोड या होलोग्राम के साथ छेड़छाड़ न की गई हो। सवाल 5 : शो की डेली टाइमिंग क्या रहेगी? ​​​​सवाल 6 : भारत मंडपम से नजदीकी मेट्रो स्टेशन कौन सा है?
जवाब : सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन नजदीकी मेट्रो स्टेशन है, जो भारत मंडपम से लगभग 5 मिनट के वॉकिंग डिस्टेंस पर है। सवाल 7 : भारत मंडपम रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से कितने दूर हैं? सवाल 8 : भारत मंडपम में एंट्री के लिए कितने गेट हैं?
जवाब : विजिटर्स के लिए भारत मंडपम में 2 एंट्री गेट और 2 एग्जिट गेट हैं। फूड एंड बेवरेज सहित इवेंट्स के लिए 13 एग्जीबिशन हॉल हैं। सवाल 9 : क्या एक टिकट या पास का इस्तेमाल कई बार किया जा सकता है?
जवाब : एक टिकट या पास से एग्जीबिशन वेन्यू पर सिर्फ एक बार ही एंट्री होगी। आयोजक किसी भी विजिटर को बिना कोई कारण बताए एंट्री करने से रोक सकते हैं, भले ही उसके पास वैध टिकट हो।

Read More

बेहतर सर्विस के लिए बदल सकते हैं हेल्थ-इंश्योरेंस कंपनी:हर पॉलिसी होल्डर को मौजूदा इंश्योरेंस कंपनी से किसी अन्य कंपनी में स्विच करने का अधिकार

इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडा ने साल 2011 से इंश्योरेंस खरीदारों को पोर्टेबिलिटी के अधिकार दिए हुए हैं। इस विकल्प का इस्तेमाल इंश्योर्ड व्यक्ति अपनी पॉलिसी मौजूदा इंश्योरेंस कंपनी से किसी अन्य इंश्योरेंस कंपनी में स्विच करने के लिए कर सकता है। यहां हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी से जुड़े कुछ आम सवालों के जवाब दिए जा रहे हैं……

Read More

MG की नई SuV मैजेस्टर शोकेस:यह एमजी ग्लॉस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल, डिजाइन मैक्सस डी 90 के समान; कीमत 40 लाख होने की उम्मीद

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2025 में मैजेस्टर एसयूवी शोकेस की है। यह एमजी ग्लॉस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल है, लेकिन मैजेस्टर को इसके ऊपर पोजीशन किया जाएगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह दोनों मॉडलों की बिक्री जारी रखेगी। एमजी ने अभी डीटेल्स शेयर नहीं की है, लेकिन मैजेस्टर की डिज़ाइन दक्षिण अफ्रीका जैसे बाजारों में बिक रही मैक्सस डी 90 एसयूवी के समान है। ग्लॉस्टर की कीमत 39.57 लाख से 44.03 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है, इसलिए मैजेस्टर की कीमत भी प्रीमियम ही होगी। मैजेस्टर का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन, स्कोडा कोडियाक और निसान एक्स-ट्रेल से होगा। एमजी मैजेस्टर डिज़ाइन मैजेस्टर में ब्लैक-आउट ग्रिल और सामान्य से बड़ा एमजी लोगो मिलता है। ग्रिल के दोनों ओर स्प्लिट हेडलाइट सेटअप है, ऊपर पतली एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें और नीचे वर्टिकल हेडलाइट्स लगी हैं। इसमें डायमंड कट 5 स्पोक 19-इंच अलॉय व्हील्स, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और दोनों साइड पर फुटस्टेप दिए गए हैं। इस एसयूवी में ब्लैक कलर के डोर हैंडल्स, आउटसाइड रियर मिरर (ओआरवीएम्स), रूफ और ए, बी और सी-पिलर दिए गए हैं जो इस एसयूवी कार को अच्छा कॉन्ट्रास्ट दे रहे हैं। पीछे की तरफ इसमें नई कनेक्टेड एलईडी टेललाइट और नए डिजाइन का बंपर दिया गया है। मैजेस्टर इंटीरियर और फीचर्स इवेंट में जो मॉडल शोकेस किया गया है उसमें काले रंग की विंडो है, इसलिए मैजेस्टर के इंटीरियर पर नज़र नहीं पड़ी। हालांकि, भारत में टेस्टिंग के दौरान मैजेस्टर के स्पाय शॉट्स से पता चलता है कि इसमें एक फ्री-स्टैंडिंग 12.3-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और केबिन के लिए ऑल-ब्लैक थीम है। ग्लॉस्टर में पैनोरमिक सनरूफ, पावर एडजस्टमेंट के साथ गर्म, ठंडा और मसाजिंग ड्राइवर सीट, हीटेड पैसेंजर सीट, थ्री-जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसलिए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि मैजस्टर में भी ये फीचर्स रहेंगे। सेफ्टी सूट में लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरे, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक शामिल हो सकता है। मौजूदा ग्लॉस्टर वाले इंजन मिल सकते हैं एमजी मैजेस्टर प्राइस और राइवल एमजी ग्लॉस्टर की कीमत वर्तमान में 39.57 लाख रुपए से 44.03 लाख रुपए के बीच है। उम्मीद है कि मैजेस्टर की कीमत 40 लाख-45 लाख रुपए के आसपास होगी। ग्लॉस्टर की तरह, मैजेस्टर का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन, स्कोडा कोडियाक और निसान एक्स-ट्रेल से होगा।

Read More

अमेरिका में TikTok बंद:17 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने बैन को मंजूरी दी थी, 2020 से भारत में बंद है एप

TikTok ने अमेरिका में काम करना बंद कर दिया है। अब अमेरिका में लोग इस शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। महीनों की कानूनी लड़ाई के बाद 17 जनवरी को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए TikTok पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून को मंजूरी दी थी।…

Read More

एरिसिनफ्रा सॉल्यूशंस का IPO 3 फरवरी को ओपन होगा:5 फरवरी तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,700

एरिसिनफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 3 फरवरी को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 5 फरवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 10 फरवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹600 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके…

Read More

पंत को लखनऊ की कप्तानी मिलेगी, ऐलान जल्द:ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, LSG ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा था

ऋषभ पंत को IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का कप्तान बनना तय है। पिछले साल नवंबर की मेगा नीलामी में पंत IPLके सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, जिन्हें LSG ने 27 करोड़ रुपये (लगभग 3.21 मिलियन अमेरिकी डॉलर) में खरीदा। भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने पहले तीन सीजन (2022 से)…

Read More