ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर गिग और S1 Z लॉन्च किए हैं। कंपनी ने दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को दो-दो वैरिएंट में पेश किया है। इसमें ओला गिग, गिग+, S1 Z और S1 Z+ शामिल हैं। ओला गिग को लोकल लेवल पर सामान की डिलीवरी के उद्देश्य से बनाया गया है। वहीं, ओला S1 Z को निजी और कमर्शियल दोनों तरह से इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। दोनों ई-स्कूटर में 1.5kWh की रीमूवेबल बैटरी स्टैंडर्ड दी गई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एक्स-शोरूम कीमत 39,999 रुपए से शुरू होती है। ओला गिग की डिलीवरी अप्रैल 2025 और S1 Z की डिलीवरी मई 2025 में शुरू होगी। भारत में ओला गिग का मुकाबला कोमाकी X1 और एवन ई स्कूट 504 जैसे स्लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर से है। वहीं, ओला S1 Z युलु विन और जेलियो ईवा को टक्कर देगा। ओला गिग और गिग+
ओला गिग एक बेयरबोन इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें कोई पैनल और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले नहीं दिया गया है। इसके फ्रंट में सिंगल LED हेडलाइट दी गई है। ओला गिग को दो वैरिएंट- गिग और गिग+ में पेश किया गया है। इसमें सिंगल सीट के साथ पीछे की तरफ स्टोरेज रैक दिया गया है। स्टैंडर्ड गिग एक स्लो-स्पीड स्कूटर है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए 250वाट की मोटर दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 1.5kWh की सिंगल पोर्टेबल बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि स्टैंडर्ड गिग को फुल चार्ज करने पर 112 किलोमीटर चलती है और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, गिग+ के फ्रंट में पैनल, LCD स्क्रीन और सिंगल सीट के साथ पीछे की तरफ स्टोरेज रैक दिया गया है। स्कूटर में परफॉर्मेंस के लिए 1.5 किलोवॉट मोटर दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 1.5 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसे एक और 1.5 kWh की बैटरी पैक से एक्सटेंड किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि गिग+ सिंगल बैटरी पैक के साथ 81 किलोमीटर चलता है, जबकि दो बैटरी पैक के साथ यह फुल चार्ज में 157 किलोमीटर तक चल सकता है। इसकी टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा है।
Breaking Ground: Major Tech Innovations in the US – AI, Quantum Computing, and Space Technology
AI Breakthroughs Transforming Industries Artificial intelligence (AI) has emerged as a transformative force across multiple industries, significantly altering the landscape of how businesses operate and make decisions. Over recent years,…
Read more