Headlines

गावस्कर बोले- अगले भारतीय कप्तान बन सकते हैं बुमराह:वे आगे बढ़कर लीड करते हैं; जसप्रीत ने BGT में इकलौता मैच जिताया था

दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान बताया है। 75 साल के गावस्कर ने चैनल-7 से कहा- ‘मुझे लगता है कि वह अगला व्यक्ति (कप्तान) हो सकता है। क्योंकि वह आगे बढ़कर लीड करता है। उनके अंदर एक बहुत ही अच्छी छवि है, जो लीडर की है।’ बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले और आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। भारतीय टीम को पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में 295 रनों की जीत मिली थी। जबकि सिडनी टेस्ट में 6 विकेट की हर झेलनी पड़ी। इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से अपने नाम किया। कप्तानी के दावेदार हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के टॉप विकेट टेकर रहे। उन्होंने 32 विकेट झटके थे। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। BGT में बुमराह के दमदार प्रदर्शन में उन्हें कप्तानी के दावेदारों में शामिल कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी खतरे में हैं
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी खतरे में है, क्योंकि वे पिछले कुछ समय से रन नहीं बना पा रहे हैं। रोहित ने BGT में महज 31 रन बनाए। ऐसे में उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की मांग उठ रही है। इसी मांग के बीच गावस्कर ने बयान दिया है। सुनील गावस्कर की पूरी बात… वह (बुमराह) अगला व्यक्ति (कप्तान) हो सकता है। मुझे लगता है कि वह अगला व्यक्ति (कप्तान) होगा। क्योंकि, वह आगे बढ़कर लीड करता है। उसके अंदर लीडर की छवि है। वे (बुमराह) ऐसे नहीं है, जो आप पर दबाव डाल सके। कई बार आपके पास ऐसे कप्तान होते हैं, जो आप पर बहुत दबाव डालते हैं। उन्हें उम्मीद रहती है कि खिलाड़ी अपना काम करेंगे। उन पर अतिरिक्त दबाव नहीं डालते हैं। तेज गेंदबाजी के मामले में बुमराह शानदार रहे हैं। वे मिड ऑफ और लॉन्ग ऑफ में खड़े होकर अन्य बॉलर्ड को गाइड करते रहे हैं। मुझे लगता है कि वे शानदार थे, जल्द ही वे कप्तानी कमान संभल लें तो मुझे आर्श्चय नहीं होगा। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20, वनडे सीरीज में आराम संभव
बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है। उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तरह आराम दिया जा रहा है। वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार मैचों में 141.2 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं। इंग्लिश टीम चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारत के दौरे पर आ रही है। टीम को यहां 5 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू हो रही है। —————————————– बुमराह से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… जसप्रीत ICC टेस्ट रैंकिंग के टॉप गेंदबाज भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ICC की टेस्ट रैंकिंग की टॉप पोजिशन पर कायम है। बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के टॉप विकेटटेकर रहे हैं। उन्होंने BGT के 5 मैचों में 32 विकेट झटके थे। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *