टीवीएस अपाचे RTR 160 4V का नया वैरिएंट लॉन्च:बाइक में USD फ्रंट फ्रॉक्स के साथ डुअल-चैनल ABS, पल्सर NS160 से मुकाबला

टीवीएस मोटर इंडिया ने आज (19 नवंबर) अपनी पॉपुलर बाइक अपाचे RTR 160 4V का नया टॉप वैरिएंट लॉन्च किया है। नए वैरिएंट की कीमत 1.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। ये बाइक का सबसे महंगा वैरिएंट है। अपाचे RTR 160 4V अब कुल 7 वैरिएंट में अवेलेबल है। इसका नया वेरिएंट हीरो एक्सट्रीम 160R, होंडा हॉर्नेट 2.0, पल्सर N160 और पल्सर NS160 को टक्कर देगा। इस नए वैरिएंट को शाइनिंग गोल्डन कलर के अपसाइड डाउन (USD) फ्रंट फ्रॉक्स, स्टबियर बुलपप एग्जॉस्ट और तीन नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें ग्रेनाइट ग्रे, मैट ब्लैक और पर्ल वाइट शामिल है। इसके अलावा, अपडेटेड बाइक को स्पोर्टी लुक देने के लिए रेस-इन्सपायर्ड ग्राफिक्स, रेड कलर के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

Related Posts

Breaking Ground: Major Tech Innovations in the US – AI, Quantum Computing, and Space Technology

AI Breakthroughs Transforming Industries Artificial intelligence (AI) has emerged as a transformative force across multiple industries, significantly altering the landscape of how businesses operate and make decisions. Over recent years,…

Read more

रेडमी नोट 14 स्मार्टफोन सीरीज 9 दिसंबर को लॉन्च होगी:AI फीचर्स और कैमरा पर कंपनी का फोकस; कर्व्ड डिस्प्ले, 12GB रैम और तीन स्टोरेज

टेक कंपनी शाओमी की सब-ब्रांड रेडमी 9 दिसंबर को स्मार्टफोन सीरीज ‘रेडमी नोट 14’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने लॉन्चिंग की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर दी है। इस रिलीज में रेडमी तीन स्मार्टफोन रेडमी नोट 14, रेडमी नोट 14 प्रो और रेडमी नोट 14 प्रो+ पेश करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस सीरीज में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) फीचर्स और कैमरा पर फोकस कर रही है। बेस वैरिएंट नोट 14 में डुअल कैमरा, जबकि नोट 14 प्रो और प्रो+ में ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए तीनों स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले में पंचहोल कैमरा मिलेगा। इसके अलावा तीनों फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। लॉन्च डेट के अलावा कंपनी ने फोन्स के कुछ फीचर्स शेयर किए हैं, पूरी जानकारी लॉन्च के बाद ही मिलेगी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में इस सीरीज के लगभग सभी फीचर्स लीक हो चुके हैं, उन्हीं के आधार पर हम इस सीरीज के स्पेसिफिकेशन शेयर कर रहे हैं… रेडमी A4 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *