पहले टी-20 के लिए इंग्लिश टीम का ऐलान:कप्तान बटलर की प्लेइंग-XI में 4 तेज गेंदबाज शामिल; 22 जनवरी को भारत से मुकाबला

इंग्लैंड ने भारत के ख‍िलाफ पहले टी-20 मैच के ल‍िए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। प्लेइंग-XI में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को जगह मिली है। विकेटकीपर फिल सॉल्ट ओपनर बेन डकेट के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। वहीं कप्तान जोस बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं। बटलर विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। आर्चर के साथ एटकिंसन और वुड फास्ट बॉलर्स
टीम में 4 तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। करीब एक साल बाद गस एटकिंसन की टीम में वापसी हुई है। दिसंबर 2023 में उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर आखिरी टी-20 मैच खेला था। 3 टी20I में, एटकिंसन ने 9.50 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए हैं। जोफ्रा आर्चर ने भारत में आखिरी बार 20 मार्च 2021 को टी-20 खेला था। टीम में मार्क वुड और जैमी ओवरटन का नाम भी है। मैं जानता हूं कि यह दौरा मुश्किल होने वाला है: मैक्कुलम
इंग्लैंड के रेड बॉल कोच ब्रेंडन मैक्कुलम के लिए बतौर व्हाइट बॉल कोच यह पहली सीरीज होगी। पहले टी-20 से पहले मैक्कुलम ने रिपोर्टर्स से कहा, मैं जानता हूं कि यह दौरा मुश्किल होने वाला है, क्योंकि हमारा सामना भारत की मजबूत टीम से हो रहा है। यह शानदार और रोमांचक सीरीज होगी। 18 जनवरी को भारत पहुंची थी इंग्लिश टीम
18 जनवरी को इंग्लैंड टीम भारत पहुंची थी, जिसके बाद उन्होंने सोमवार को ट्रेनिंग स्टार्ट की। साउथ अफ्रीका में प्रिटोरिया कैपिटल्स के साथ टी-20 लीग खेल रहे लियम लिविंगस्टन सबसे पहले भारत आए थे। दुबई में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद टीम के बाकी सदस्य भारत आए थे। भारत ने अक्षर को उपकप्तान बनाया
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है। शमी 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे। पहले टी-20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI
बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *