बैटरी के दाम 2 साल में 50% घटने के आसार:फिक्की ने ईवी बैटरी, चार्जिंग सर्विस पर टैक्स 18% से 5% करने की मांग की, सरकार विचार करेगी

इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी EV के दाम अगले दो साल में खासे कम हो जाएंगे। 2026 तक EV बैटरी की कीमतें 2023 के मुकाबले आधी रह जाएंगी। EV मैन्युफैक्चरिंग में 28-30% लागत बैटरी की ही होती है। गोल्डमैन सैक्स की ताजा स्टडी के मुताबिक, 2022 में दुनियाभर में ईवी बैटरी की औसत कीमत 153 डॉलर (करीब 13 हजार रुपए) प्रति किलोवॉट थी। 2023 में इनके दाम 149 डॉलर (करीब 12,500 रुपए) रह गए। 2026 तक कीमत घटकर 80 डॉलर (करीब 6,700 रुपए) प्रति किलो वॉट रह जाने के आसार हैं। 2022 की तुलना में यह लगभग 50% कम है। बैटरी की कीमतें इस स्तर पर आने के बाद इलेक्ट्रिक कारों के दाम पेट्रोल कारों जितने हो जाएंगे। फिक्की ने ईवी बैटरी, चार्जिंग सर्विस पर टैक्स 18% से 5% करने की मांग की देश में ईवी को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के लिए बैटरी और चार्जिंग सेवाओं पर GST कम करने की जरूरत है। साथ ही, ईवी बिक्री बढ़ाने के लिए पीएम ई-ड्राइव फंड बढ़ाने की भी जरूरत है। फिक्की ने अपने राष्ट्रीय सम्मेलन में सरकार के सामने यह मांग रखी। फिक्की इलेक्ट्रिक व्हीकल कमेटी की चेयरपर्सन सुलाज्जा फिरोदिया मोटवानी ने कहा कि EV बैटरी और चार्जिंग सेवाओं पर 18% GST है। इसे हम 5% तक कम करने का अनुरोध करते हैं। ताकि कंज्यूमर्स के लिए बैटरी, चार्जिंग किफायती हो जाए। फिक्की के प्रसीडेंट और महिंद्रा ग्रुप के एमडी और सीईओ अनीश शाह ने कहा कि इलेक्ट्रिक चार-पहिया वाहनों की वर्तमान में भारत में 1.5% हिस्सेदारी है, ऐसे में अभी भी बहुत काम करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री के सलाहकार तरुण कपूर ने कहा- नई इलेक्ट्रिक कार लाने के लिए ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को बड़ी भूमिका निभाने की जरूरत है। सरकार टैक्स के मुद्दों सहित सभी पहलुओं पर विचार करेगी। टेस्ला : 15 साल पहले की तुलना में 90% सस्ती रिपोर्ट में कहा गया है कि जब से मॉडर्न इलेक्ट्रिक कारें बाजार में आने लगी हैं, बैटरी के दाम लगातार घटे हैं। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के मुताबिक, टेस्ला रोडस्टर की कीमत 15 साल पहले के मुकाबले करीब 90% कम हो गई है। EV की लागत में बैटरी की हिस्सेदारी 8 साल में 50% घटी (स्रोत: स्टैटिस्टा) गिरावट क्यों : इन वजहों से घट रही है बैटरी की कीमत 1. उन्नत होती टेक्नोलॉजी : स्टडी में शामिल विश्लेषकों के मुताबिक, सेल-टू-पैक टेक्नोलॉजी में कम बैटरी मॉड्यूल्स की जरूरत पड़ती है। इससे न सिर्फ बैटरी पैक की लागत कम हो जाती है, बल्कि एनर्जी डेंसिटी भी 30% तक बढ़ जाती है। इससे बैटरी का आकार कम रखने में मदद मिलती है। 2. कच्चे माल के कम दाम : बैटरी मैन्युफैक्चरिंग में लीथियम, कोबाल्ट जैसे कच्चे माल का इस्तेमाल होता है। 2022 तक ये महंगे थे। तब से गिरावट जारी है। 2030 तक यह गिरावट जारी रह सकती है। इसके चलते बैटरी मैन्युफैक्चरिंग की लागत करीब 40% कम हो जाएगी।

Related Posts

Breaking Ground: Major Tech Innovations in the US – AI, Quantum Computing, and Space Technology

AI Breakthroughs Transforming Industries Artificial intelligence (AI) has emerged as a transformative force across multiple industries, significantly altering the landscape of how businesses operate and make decisions. Over recent years,…

Read more

रेडमी नोट 14 स्मार्टफोन सीरीज 9 दिसंबर को लॉन्च होगी:AI फीचर्स और कैमरा पर कंपनी का फोकस; कर्व्ड डिस्प्ले, 12GB रैम और तीन स्टोरेज

टेक कंपनी शाओमी की सब-ब्रांड रेडमी 9 दिसंबर को स्मार्टफोन सीरीज ‘रेडमी नोट 14’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने लॉन्चिंग की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर दी है। इस रिलीज में रेडमी तीन स्मार्टफोन रेडमी नोट 14, रेडमी नोट 14 प्रो और रेडमी नोट 14 प्रो+ पेश करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस सीरीज में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) फीचर्स और कैमरा पर फोकस कर रही है। बेस वैरिएंट नोट 14 में डुअल कैमरा, जबकि नोट 14 प्रो और प्रो+ में ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए तीनों स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले में पंचहोल कैमरा मिलेगा। इसके अलावा तीनों फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। लॉन्च डेट के अलावा कंपनी ने फोन्स के कुछ फीचर्स शेयर किए हैं, पूरी जानकारी लॉन्च के बाद ही मिलेगी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में इस सीरीज के लगभग सभी फीचर्स लीक हो चुके हैं, उन्हीं के आधार पर हम इस सीरीज के स्पेसिफिकेशन शेयर कर रहे हैं… रेडमी A4 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *