टूसॉन को भारत एनकैप में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली:भारतीय एजेंसी में हुंडई की पहली कार का क्रैश टेस्ट हुआ, चाइल्ड सेफ्टी के लिए 41 अंक मिले

हुंडई टूसॉन को भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP या भारत NCAP) से क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। उसे BNCAP से क्रैश टेस्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन और चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट में कार ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 30.84 और बच्चों की सेफ्टी के लिए 49 में से 41 पॉइंट हासिल किए। टूसॉन BNCAP में टेस्ट की जाने वाली पांचवीं और हुंडई की पहली गाड़ी है। इससे पहले भारतीय एजेंसी में महिंद्रा XUV 3XO, महिंद्रा XUV 400EV, महिंद्रा थार रॉक्स, सिट्रोएन बेसाल्ट, टाटा सफारी, टाटा हैरियर, टाटा नेक्सॉन और टाटा पंच का क्रैश टेस्ट किया जा चुका है। इन सभी कारों को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी।

Read More

ग्रेवटन क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, कीमत ₹1.12 लाख:LMFP बैटरी वाली भारत की पहली ऑल-टेरेन इलेक्ट्रिक बाइक, 125km की रेंज का दावा

ग्रेवटन मोटर ने आज (29 नवंबर) क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि क्वांटा भारत की पहली ऑल-टेरेन इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें लिथियम मैंगनीज आयरन फॉस्फेट (LMFP) बैटरी दी गई है। ग्रेवटन क्वांटा बाइक की कीमत 1.2 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसका मुकाबला बजाज चेतक, TVS आईक्यूब, ओला S1 और एथर 450X से है।

Read More

थर्ड जनरेशन होंडा अमेज की फोटो लीक हुईं:अपडेटेड सेडान की ऑफलाइन बुकिंग शुरू, एडवांस फीचर्स के साथ 4 नवंबर को आएगी

होंडा कार्स इंडिया पॉपुलर सेडान अमेज के थर्ड जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले 2024 होंडा अमेज को टेस्टिंग के दौरान बिना कवर के देखा गया है। मीडिया X पर शेयर किए गए फोटो और वीडियो में न्यू जनरेशन होंडा अमेज की एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन की झलक देखने को मिली है। इससे पहले कंपनी डिजाइन स्केच जारी कर चुकी है। कार नए फ्रंट लुक और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी। भारत में न्यू जनरेशन होंडा अमेज को 4 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 7.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला न्यू जनरेशन मारुति डिजायर, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा से होगा।

Read More

सेंसेक्स 1190 अंक की गिरावट:गोल्ड 76 हजार रुपए पार पहुंचा, ऑडी की लग्जरी SUV Q7 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च

कल की बड़ी खबर शेयर मार्केट से जुड़ी रही। सेंसेक्स गुरुवार (28 नवंबर) को 1190 अंक (1.48%) की गिरावट के साथ 79,043 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 360 अंक (1.49%) की गिरावट रही, ये 23,914 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सोने के भाव में बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 112 रुपए बढ़कर 76,287 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने की कीमत 76,175 रुपए प्रति दस ग्राम थी। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. सेंसेक्स 1190 अंक गिरकर 79,043 के स्तर पर बंद : निफ्टी भी 360 अंक गिरा, BSE स्मॉलकैप में 221 अंक की तेजी रही सेंसेक्स गुरुवार (28 नवंबर) को 1190 अंक (1.48%) की गिरावट के साथ 79,043 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 360 अंक (1.49%) की गिरावट रही, ये 23,914 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, BSE स्मॉलकैप 221 अंक (0.41%) चढ़कर 54,782 पर बंद हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. आज सोना महंगा हुआ, चांदी में रही गिरावट : सोना 112 रुपए बढ़कर 76287 रुपए पर पहुंचा, चांदी 87904 रुपए प्रति किलो बिक रही सोने के भाव में गुरुवार (28 नवंबर) को बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 112 रुपए बढ़कर 76,287 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने की कीमत 76,175 रुपए प्रति दस ग्राम थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. सेबी ने NSE, BSE के लिए जारी किए नए नियम : एक्सचेंज में तकनीकी दिक्कत आने पर शिफ्ट होगी ट्रेडिंग, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम मार्केट रेगुलेटर SEBI ने आज (28 नवंबर) तकनीकी दिक्कत आने पर ट्रेडिंग जारी रखने को लेकर नए नियम जारी किए हैं। ये नए निमय 1 अप्रैल से लागू होंगे। सेबी ने एक सर्कुलर जारी कर सेबी ने दोनों एक्सचेंजों NSE और BSE को एक दूसरे के लिए अल्टरनेटिव ट्रेडिंग वेन्यू के रूप में काम करने का आदेश दिया है। सेबी का कहना है कि तकनीकी दिक्कत आने पर ट्रेडिंग को शिफ्ट किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. बीएमडब्ल्यू M2 स्पोर्ट्स कार भारत में लॉन्च, कीमत ₹1.03 करोड़ : कूपे एसयूवी में पहले से ज्यादा पावरफुल ट्विन-टर्बो इंजन, 4 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड का दावा BMW इंडिया ने गुरुवार (28 नवंबर) को भारत में अपडेटेड M2 कूपे SUV को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्पोर्ट्स कार की कीमत 1.03 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी ने M2 को डिजाइन में मामूली बदलाव और दो नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. ऑडी की लग्जरी SUV Q7 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च : कार में पैनोरमिक सनरूफ और ADAS जैसे फीचर्स, वोल्वो XC90 से मुकाबला ऑडी इंडिया ने गुरुवार (28 नवंबर) को भारत में अपनी लग्जरी SUV Q7 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह इसका दूसरा फेसलिफ्ट वर्जन है। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपडेट किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब जरूरत की खबर पढ़ें दिसंबर में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक : 5 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 10 दिन कामकाज नहीं होगा नया महीना यानी दिसंबर शुरू होने वाला है। दिसंबर में बैंकों में 17 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 10 दिन बैंक नहीं खुलेंगे। इनके अलावा 5 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… इंडसइंड बैंक में FD पर अब ज्यादा ब्याज : फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब मिलेगा 8.49% तक का सालाना रिटर्न, देखें नई ब्याज दरें इंडसइंड बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है। इस बदलाव के बाद बैंक में FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 3.50% से 7.99% तक का सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटिजन्स को 4% से 8.49% तक का सालाना ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। ब्याज दरों में बदलाव 3 करोड़ से कम की FD पर किया है। नई दरें 26 नवंबर से लागू हो गई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Read More

बीएमडब्ल्यू M2 स्पोर्ट्स कार भारत में लॉन्च, कीमत ₹1.03 करोड़:कूपे एसयूवी में पहले से ज्यादा पावरफुल ट्विन-टर्बो इंजन, 4 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड का दावा

BMW इंडिया ने गुरुवार (28 नवंबर) को भारत में अपडेटेड M2 कूपे SUV को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्पोर्ट्स कार की कीमत 1.03 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी ने M2 को डिजाइन में मामूली बदलाव और दो नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। कंपनी कार में ज्यादा पावरफुल 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर ट्विन-टर्बो इंजन के साथ पेश किया है। BMW का दावा है कि कार सिर्फ 4 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। भारत में कार का कोई सीधा कॉम्पिटिटर नहीं है, लेकिन डायमेंशन और पावर के साथ मर्सिडीज-AMG A 45 S हैचबैक को टक्कर दे सकती है।

Read More

ऑडी की लग्जरी SUV Q7 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च:कार में पैनोरमिक सनरूफ और ADAS जैसे फीचर्स, वोल्वो XC90 से मुकाबला

ऑडी इंडिया ने आज (28 नवंबर) भारत में अपनी लग्जरी SUV Q7 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह इसका दूसरा फेसलिफ्ट वर्जन है। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपडेट किया है। नई Q7 में पैनोरमिक सनरूफ, 4 जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, इसमें मौजूदा मॉडल वाला 3 लीटर V6 टर्बो पेट्रोल इंजन ही मिलेगा। शुरुआती कीमत : 88.66 लाख रुपए एक्स-शोरूम पैन इंडिया
कंपनी ने ऑडी Q7 फेसलिफ्ट को दो वैरिएंट में पेश किया है। इसके प्रीमियम प्लस TFSI वैरिएंट की कीमत 88.66 लाख रुपए और हाई स्पेक टेक्नोलॉजी TFSI वैरिएंट की कीमत 97.81 लाख रुपए रखी गई है। ये दोनों इंट्रोडक्टरी प्राइस एक्स-शोरूम पैन इंडिया हैं। कंपनी कार की बुकिंग शुरू कर चुकी है। आप 2 लाख रुपए की टोकन मनी देकर ऑडी इंडिया की वेबसाइट या ‘मायऑडी कनेक्ट’ ऐप के जरिए इसे बुक कर सकते हैं। इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLE, वोल्वो XC90 और BMW X5 जैसी लग्जरी SUV से होगा। परफॉर्मेंस : 5.6 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है
Q7 में कोई मैकेनिकल बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसमें पहले की तरह ही 3.0 लीटर का V6 TFSI पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 340hp की पावर और 500Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ट्यून किया गया है और इसमें ऑडी का सिग्नेचर क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन मिलता है। कंपनी का दावा है कि कार 5.6 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250kmph है। एक्सटीरियर डिजाइन : 5 कलर ऑप्शन के साथ आएगी SUV
अपडेटेड ऑडी Q7 में नया फ्रंट प्रोफाइल दिया गया है। सामने क्रोम फिनिश वाली वर्टिकल स्लैट्स के साथ ऑक्टागोनल ग्रिल है। इसके अलावा, HD मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, डिजिटल सिग्नेचर्स के साथ नए LED डेटाइम रनिंग लैंप्स (DRL) और फ्रैश एयर इनटेक्स के साथ नई स्टाइल का बंपर दिया गया है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसके बेस मॉडल में 19-इंच अलॉय व्हील्स हैं, जबकि हायर वैरिएंट में 20 से 22-इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे। रियर में नई डिजाइन की गई टेललाइट्स में LED इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। SUV में 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें साखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, मिथोस ब्लैक, समुराई ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट शामिल है। इंटीरियर और फीचर्स : 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
SUV के केबिन में छोटे-मोटे अपडेट किए गए हैं। अंदर दो कलर थीम वाली सीट अपहोल्स्ट्री मिलेगी, जिसमें सिदार ब्राउन और साइगा बैज के ऑप्शंस शामिल हैं। SUV में इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्टेबल फ्रंट सीटें और पावर्ड टेल गेट भी मिलेगा। Q7 में पहले की तरह ट्राय स्क्रीन सेटअप दिया गया है। इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 ​इंच डिजिटल ​ड्राइवर डिस्प्ले और क्लाइमेट कंट्रोल पैनल के लिए इंफोटेनमेंट के नीचे एक डिस्प्ले शामिल है। इंफोटेनमेंट सिस्टम में कुछ अपग्रेड के जो अब स्पोटीफाय और अमेजन म्यूजिक जैसे थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन को सपोर्ट करता है। अपडेटेड Q7 में मौजूदा मॉडल की तरह 19-स्पीकर बैंग एंड ओल्फसेन ऑडियो सिस्टम, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और पार्क असिस्ट के साथ 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, EBD के साथ ABS, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, 8 एयरबैग और अपडेटेड ADAS पैकेज शामिल हैं।

Read More

ओला गिग और S1 Z ई-स्कूटर लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹39,999:1.5kWh की दो रीमूवेबल बैटरी के साथ 157km तक की रेंज, कोमाकी X1 से मुकाबला

ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर गिग और S1 Z लॉन्च किए हैं। कंपनी ने दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को दो-दो वैरिएंट में पेश किया है। इसमें ओला गिग, गिग+, S1 Z और S1 Z+ शामिल हैं। ओला गिग को लोकल लेवल पर सामान की डिलीवरी के उद्देश्य से बनाया गया है। वहीं, ओला S1 Z को निजी और कमर्शियल दोनों तरह से इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। दोनों ई-स्कूटर में 1.5kWh की रीमूवेबल बैटरी स्टैंडर्ड दी गई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एक्स-शोरूम कीमत 39,999 रुपए से शुरू होती है। ओला गिग की डिलीवरी अप्रैल 2025 और S1 Z की डिलीवरी मई 2025 में शुरू होगी। भारत में ओला गिग का मुकाबला कोमाकी X1 और एवन ई स्कूट 504 जैसे स्लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर से है। वहीं, ओला S1 Z युलु विन और जेलियो ईवा को टक्कर देगा। ओला गिग और गिग+
ओला गिग एक बेयरबोन इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें कोई पैनल और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले नहीं दिया गया है। इसके फ्रंट में सिंगल LED हेडलाइट दी गई है। ओला गिग को दो वैरिएंट- गिग और गिग+ में पेश किया गया है। इसमें सिंगल सीट के साथ पीछे की तरफ स्टोरेज रैक दिया गया है। स्टैंडर्ड गिग एक स्लो-स्पीड स्कूटर है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए 250वाट की मोटर दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 1.5kWh की सिंगल पोर्टेबल बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि स्टैंडर्ड गिग को फुल चार्ज करने पर 112 किलोमीटर चलती है और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, गिग+ के फ्रंट में पैनल, LCD स्क्रीन और सिंगल सीट के साथ पीछे की तरफ स्टोरेज रैक दिया गया है। स्कूटर में परफॉर्मेंस के लिए 1.5 किलोवॉट मोटर दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 1.5 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसे एक और 1.5 kWh की बैटरी पैक से एक्सटेंड किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि गिग+ सिंगल बैटरी पैक के साथ 81 किलोमीटर चलता है, जबकि दो बैटरी पैक के साथ यह फुल चार्ज में 157 किलोमीटर तक चल सकता है। इसकी टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा है।

Read More

महिंद्रा XEV 9e और BE 6e लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹18.90:500km से ज्यादा की रेंज और 6.7 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार का दावा

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में दो ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक’ एसयूवी, XEV 9e और BE 6e को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने सब-ब्रांड्स एक्सईवी और बीई के बैनर तले दोनों इलेक्ट्रिक SUV को बनाया है। ये महिंद्रा के इन-हाउस INGLO प्लेटफॉर्म पर डिजाइन की गई हैं, जो एक मॉड्यूलर स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर है, जिसे खास तौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए डिजाइन किया गया है। BE 6e पैक वन की कीमत 18.90 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है, जबकि XEV 9e पैक वन की कीमत आपको 21.90 रुपए एक्स-शोरूम पड़ेगी। दोनों मॉडल जनवरी 2025 में बाजार में आने वाले हैं। डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी। कंपनी का दावा है कि दोनों कारों को फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलेगी और ये सिर्फ 6.7 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकेंगी।

Read More

होंडा ई-स्कूटर दो स्वेपेबल बैटरी के साथ आज पेश होगा:इसमें फुली डिजिटल टच स्क्रीन और 104km की रेंज मिलेगी, ओला S1 से मुकाबला

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया आज अपनी पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर दो स्वेपेबल बैटरी के साथ आएगा। ये ई-एक्टिवा हो सकती है। होंडा ई-स्कूटर के कई टीजर जारी कर चुकी है, इसमें दोनों स्वेपेबल बैटरी को दिखाया गया है। इससे पहले जारी किए गए टीजर…

Read More