साउथ अफ्रीका ने दूसरा टी-20 7 विकेट से जीता:पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई; रीजा हेंड्रिक्स का शतक

साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। टीम ने इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका ने पहला मैच 11 रन से जीता था। तीसरा मैच आज जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। शुक्रवार को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर 20 ओवर में 5 विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने शतक लगाया, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अयुब ने नाबाद 98 रन बनाए
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने दूसरे टी-20 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ओपनर सईम अयुब 98 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 5 छक्के उड़ाए। बाबर आजम ने 31, इरफान खान ने 30 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए दय्यान गेलीम और ओटनील बार्टमैन ने 2-2 विकेट झटके। जॉर्ज लिंडे को 1 विकेट मिला। हेंड्रिक्स का शतक, अफ्रीका ने चेज किया 207 रन का टारगेट
207 रन के टारगेट का पीछा करते हुए रीजा हेंड्रिक्स ने 54 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की। रीजा ने 185 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंद पर 117 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के और 7 चौके लगाए। इसके अलावा रासी वैन डर डुसेन ने भी 66 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान के लिए जहांदाद खान ने 2 विकेट लिए। अब्बास अफरीदी को 1 विकेट मिला। ———————————————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट, लंच तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 28/0 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। द गाबा स्टेडियम में शनिवार को भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। फिलहाल, ब्रिस्बेन में बारिश लौट आई है और खेल दोबारा रोका गया। इसके कुछ देर बाद ही लंच ब्रेक का ऐलान कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन में बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए। नाथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा नाबाद हैं। पढ़ें पूरी खबर…

  • Related Posts

    Mother of suspect in UnitedHealthcare CEO killing spoke with FBI the night before her son’s arrest: report

    The FBI questioned the mother of Luigi Mangione, the suspect in the killing of UnitedHealthcare CEO Brian Thompson, the night before her son’s arrest in Pennsylvania, and she told the…

    Read more

    Winter pot roast recipe is big game dish with ‘tender’ taste

    Danielle Prewett didn’t like pot roast as a child.   Yet a recipe for it is in her new cookbook. Why? As the Texas chef revealed to Fox News Digital,…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *