Latest Education News

Latest Education news – Board Exam Results, Admit Cards, Exam Paper Analysis and Question Papers | Times of India Get latest education news and detailed information on state boards, exam results, colleges & universities, online & distance education and higher education.

Education News: Get latest education updates along with board exams, competitive exam, school and universities news | Hindustan Times

Education News: Get latest education news in India along with updates on Board Exam, Competitive Exam, School, Colleges and Universities news. Also get latest updates on trending education news, universities cut off list, government education policy in India, and other career updates at Hindustan Times.

जॉब – एजुकेशन | दैनिक भास्कर Latest Education and Career News; Get the latest updates On job alerts, admissions, and government job notifications. Stay ahead with Employment News Today On Dainik Bhaskar (दैनिक भास्कर)

  • DPS द्वारका मामला:पेरेंट्स जंतर-मंतर पर कर रहे प्रदर्शन, 20 अन्य स्कूलों के अभिभावक शामिल; प्रशासन से 5 मांग
    on 16/06/2025 at 5:45 AM

    शनिवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर हजारों पेरेंट्स एकत्रित हुए। DPS द्वारका के फीस बढ़ाने के फैसले और छात्रों के साथ भेदभावपूर्ण रवैये को लेकर ये पेरेंट्स प्रदर्शन कर रहे हैं। आरोप है कि बढ़ी हुई फीस न जमा करने वाले पेरेंट्स के बच्चों के साथ स्कूल में भेदभाव किया गया। स्कूल और पेरेंट्स एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप दिल्ली हाईकोर्ट ने मई में 102 स्टूडेंट्स को स्कूल में वापस एडमिशन देने का आदेश दिया था। इसी के साथ पेरेंट्स से बढ़ी फीस का 50% जमा करने के लिए कहा गया था। हालांकि शनिवार को प्रदर्शन कर रहे पेरेंट्स ने आरोप लगाया है कि स्कूल ने कोर्ट के ऑर्डर का पालन नहीं किया है। वहीं, DPS द्वारका से जुड़े लोगों का कहना है कि बढ़ी फीस का 50% जमा करने के बाद स्टूडेंट्स को स्कूल में वापस ले लिया जाएगा। स्कूल के एक अधिकारी ने कहा, ‘कोर्ट के आदेशानुसार पेरेंट्स को फीस भरने के लिए कहा गया है।’ दूसरी ओर पेरेंट्स आरोप लगा रहे हैं कि स्कूल अब भी उन्हें लगातार परेशान कर रहा है। एक पेरेंट ने कहा, ‘स्कूल कोर्ट के ऑर्डर का पालन नहीं कर रहा है। वो एक्स्ट्रा अमाउंट रिफंड भी नहीं कर रहा। हाईकोर्ट के आदेश से ज्यादा स्कूल डिमांड कर रहा है।’ 20 प्राइवेट स्कूलों के पेरेंट्स सपोर्ट में आए DPS द्वारका के स्टूडेंट्स के अलावा प्रदर्शन में दिल्ली के अन्य 20 प्राइवेट स्कूलों के पेरेंट्स भी शामिल हुए। इनका कहना है कि नियमों का उल्लंघन करते हुए अगर एक स्कूल फीस बढ़ा सकते है और प्रशासन उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेता तो उसे देखकर बाकी स्कूल भी ऐसा कर सकते हैं। इस तरह की स्थिति आए इसलिए कई स्कूलों के पेरेंट्स प्रदर्शन में शामिल हुए। क्या है पूरा मामला? फीस बढ़ाने का ये विवाद 9 मई 2025 को शुरू हुआ था। DPS द्वारका स्कूल ने बढ़ी हुई फीस न भरने पर 32 बच्चों के नाम काट दिए थे। आरोप है कि 13 मई को जब ये बच्चे स्कूल पहुंचे, तो 4 मेल और दो फीमेल बाउंसर्स ने उनकी ID चेक की और उन्हें वापस भेज दिया गया। इसके बाद 15 मई 2025 को 102 पेरेंट्स ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इसमें स्कूल को दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल (LG) के कंट्रोल में लेने की मांग की थी। 16 मई 2025 को जस्टिस विकास महाजन ने केस की सुनवाई करते हुए स्कूल से सवाल किया कि बिना नोटिस के 32 बच्चों को कैसे निकाला गया। कोर्ट ने कहा कि स्कूल ने दिल्ली स्कूल एजुकेशन एक्ट, 1973 की धारा 35(4) का उल्लंघन किया है जिसमें निष्कासन से पहले पेरेंट्स को नोटिस देना जरूरी है। कोर्ट ने स्कूल के वकील से नोटिस के सबूत मांगे थे लेकिन स्कूल कोई सबूत नहीं दे सका। 20 मई 2025 को भी जस्टिस सचिन दत्ता ने स्कूल के वकील पुनीत मित्तल से नोटिस के सबूत मांगे लेकिन स्कूल फिर कोई सबूत पेश नहीं कर सका। कोर्ट ने बच्चों के निष्कासन को ‘सैडिस्टिक‘ और ‘अमानवीय‘ करार दिया। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था और केस में अगली सुनवाई 5 जून को करने की बात कही थी। 11 स्कूलों को फीस बढ़ाने पर दिल्ली सरकार का नोटिस DPS में फीस बढ़ने का मामला सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूलों का ऑडिट किया था। 17 अप्रैल 2025 को दिल्ली के 11 स्कूलों को पिछले 10 सालों तक ऑडिट रिपोर्ट जमा न करने और गैर-कानूनी तरीके से फीस बढ़ाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इनमें DPS द्वारका भी शामिल है। इन स्कूलों पर 2024-25 सत्र के लिए फीस बढ़ाने का आरोप है। ये फीस DoE की मंजूरी के बिना बढ़ाई गई। पेरेंट्स का आरोप है कि दिल्ली सरकार की कार्रवाई धीमी है। दिल्ली में 1,677 मान्यता प्राप्त निजी स्कूल हैं, जिनमें अभी सिर्फ 600 का ऑडिट हुआ है। शिक्षा मंत्री बोले- निजी स्कूलों के लिए ‘जीरो टॉलरेंस’ दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार निजी स्कूलों की अनियमितताओं पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाएगी। उन्होंने दावा किया कि AAP के समय में 75 स्कूलों के वार्षिक ऑडिट हुए, लेकिन BJP सरकार ने इसकी तुलना में तेजी से कार्रवाई की है। वहीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार ‘शिक्षा माफिया’ के खिलाफ है और बच्चों के हितों की रक्षा करेगी। दूसरी ओर विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी ने BJP पर “शिक्षा माफिया” को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। पूर्व शिक्षा मंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री को लेटर लिखकर स्कूलों के ऑडिट के लिए CAG-पंजीकृत ऑडिटर नियुक्त करने और फीस वसूली पर रोक लगाने की मांग की है। ऐसी ही और खबरें पढ़ें… दिल्ली-राजस्थान के 70% कैंडिडेट्स NEET UG में पास:मध्य प्रदेश का रिजल्ट 5% सुधरा; टॉप 100 में 99 कैंडिडेट जनरल-OBC NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी हो चुका है जिसे 12.36 लाख कैंडिडेट्स ने क्वालिफाई किया है। राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले महेश कुमार ने इस एग्जाम में रैंक 1 और मध्य प्रदेश के इंदौर के उत्कर्ष अवधिया को रैंक 2 हासिल हुई है। पूरी खबर पढ़ें…

  • आरएएस मेंस-2024 कल से, दो दिन होगा एग्जाम:अजमेर के 29 और जयपुर के 48 सेंटर पर 21 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड
    on 16/06/2025 at 4:51 AM

    राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं मुख्य परीक्षा-2024 का आयोजन कल से दो दिन यानी 17 और 18 जून 2025 को किया जाएगा। परीक्षा अजमेर के 29 और जयपुर के 48 केंद्रों पर होगी। परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आयोग द्वारा 21 हजार 440 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं। बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में 3.75 लाख से अधिक अभ्यर्थियों में से 21,539 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 1,680 अभ्यर्थी 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों का उत्तर नहीं देने के कारण अयोग्य घोषित किए गए, जबकि 2 अभ्यर्थियों का परिणाम न्यायालय में याचिका के कारण रोका गया है। मूल रूप से 733 पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती में 17 फरवरी 2025 को पदों की संख्या बढ़ाकर 1,096 कर दी गई है। इनमें राज्य सेवा के 428 और अधीनस्थ सेवा के 668 पद शामिल हैं। RAS मुख्य परीक्षा: एडमिट कार्ड जारी, जानें जरूरी नियम पढें ये खबर भी… RAS-प्री एग्जाम में एंट्री पर विवाद, रोने लगे अभ्यर्थी:डॉक्युमेंट्स होने के बावजूद प्रवेश नहीं देने का आरोप; जाम में फंसने से नहीं दे सके परीक्षा राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्री- 2024 का एग्जाम आज दोपहर 12 से 3 बजे तक हुआ। इस दौरान कई सेंटरों पर एंट्री को लेकर विवाद हो गया। अभ्यर्थियों ने सारे डॉक्युमेंट्स होने के बावजूद भी एंट्री नहीं देने का आरोप लगाया। देरी से पहुंचे अभ्यर्थी एंट्री देने के लिए मिन्नत करते नजर आए। जयपुर में जाम में फंसने के कारण कई परीक्षार्थी देरी से सेंटर पर पहुंचे। पूरी खबर पढने के लिए करें क्लिक RAS प्री-2024 का रिजल्ट जारी:जनरल कैटेगरी में मेल की कटऑफ 71.59 और फीमेल की 69.80 रही राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित आरएएस प्री 2024 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। 2 फरवरी को परीक्षा हुई थी। RPSC ने उसी दिन शाम को ही आंसर की जारी कर दी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

  • करियर क्लैरिटी:साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स? कैसे चुनें स्ट्रीम; BSc एग्रीकल्चर के बाद हैं नौकरी के ढेरों मौके
    on 16/06/2025 at 12:04 AM

    करियर क्लैरिटी सीजन 2 के एपिसोड 25 में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल है दिल्ली से वंशिका का। सवाल- दिल्ली से अपनी 10वीं क्लियर की है 77% से। मेरा सवाल ये है कि मुझे आगे क्या स्ट्रीम चुननी चाहिए। साइंस लेनी चाहिए या आर्ट्स लेनी चाहिए। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- आर्ट्स लें या साइंस। आप दो सवालों के जवाब ढूंढें। ऐसा काम जिसे आप हाथों से करना चाहते हैं और घंटों करने के बाद भी बोर नहीं होतीं हैं जैसे अपने इंटरेस्ट को समझें किताबें पढ़ना आपको पसंद है तो आप ह्यूमैनिटीज ले सकते हैं। वहीं अगर आपको साइंस की किताबें पढ़ना, मशीनों से जुड़ा नॉलेज, मैथ्स से कैलकुलेशन पसंद हैं तो PCB ले सकते हैं। वहीं, यदि आपको लोगों से मिलना-जुलना पसंद है। उनके मुद्दों को सुलझाने में इंटरेस्ट है तो आप ह्यूमैनिटीज ले सकते हैं। सवाल- मैंने 12वीं एग्रीकल्चर से पास की है। बीएससी एग्रीकल्चर के बाद क्या स्कोप है कृपया मुझे बताएं? जवाब- सीनियर करियर काउंसलर डॉ आशीष पंथ बताती हैं- ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन देकर आप ऑफ एग्रीकल्चर की 71 यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं। इसके साथ ही आप इन स्ट्रीम में MSc कर सकते हैं आप CAT यानी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के जरिए एग्रीबिजनेस में एडमिशन ले सकते हैं इनमें आप IIM अहमदाबाद, IIM लखनऊ , MANAGE हैदराबाद और IRMA आनंद के जरिए इन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। आप MANAGE हैदराबाद से एग्रीक्लिनिक, एग्रीबिजनेस का डिप्लोमा कर सकते हैं। आप इसके जरिए डेयरी, नर्सरी भी खोल सकते हैं। आप बीएससी के बाद बीएड करके एग्रीकल्चर टीचर बन सकते हैं। इससे आप एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट में जॉब कर कर सकते हैं। इसमें आप एग्रीकल्चर में जॉब ऑप्शन हैं। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…

  • वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में ‘मैन ऑफ द मैच’ बने मार्करम:मार्क बाउचर से ट्रेनिंग ली; साउथ अफ्रीका के दूसरे सबसे यंग ODI कैप्टन; जानें कंप्लीट प्रोफाइल
    on 15/06/2025 at 11:30 PM

    साउथ अफ्रीका ने 14 जून को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर ICC वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस चैंपयनशिप के जीत के हीरो रहे एडन मार्करम (136 रन) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने ‘चोकर्स’ का दाग आखिरकार हटाकर ‘वर्ल्ड चैंपियन’ का टैग हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका ने 27 साल के बाद कोई ICC टूर्नामेंट जीता है। इससे पहले टीम ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इलॉन मस्क और क्रिस मॉरिस के स्कूल से पढ़ाई की ऐडन मार्करम की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुई। ‘प्रिटोरिया बॉयज हाई स्कूल’ एक प्रतिष्ठित संस्थान है। यहीं से इलॉन मस्क ने स्कूलिंग की थी। ये स्कूल दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों का भी गढ़ रहा है। क्रिस मॉरिस, ग्लेन हॉल, एडी बार्लो जैसे दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर को शुरुआती ट्रेनिंग इसी स्कूल में मिली। मार्करम भी पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट और फुटबॉल में सक्रिय थे। बाद में उन्होंने क्रिकेट को ही अपना फुल टाइम करियर चुना। 2014 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे मार्करम 2012 में साउथ अफ्रीका की अंडर-19 क्रिकेट टीम में शामिल हुए। 2012-13 सीजन में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल अंडर-19 मैचों में अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें वर्ल्ड कप के नेतृत्व की जिम्मेदारी मिली। उन्होंने 2014 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की। दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पहली बार अंडर-19 विश्व कप जीता। मार्करम ने इस टूर्नामेंट में 6 मैचों में 370 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल था। वे साउथ अफ्रीका के टॉप रन-स्कोरर रहे। यही टूर्नामेंट मार्करम के शुरुआती करियर का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव बना। 2017 में ‘डोमेस्टिक न्यूकमर ऑफ द ईयर’ बने अंडर-19 विश्व कप के बाद मार्करम ने 2014 में नॉर्दर्न्स के लिए दक्षिण अफ्रीका के फर्स्ट क्लास क्रिकेट (डोमेस्टिक) में डेब्यू किया। उन्होंने अपनी टेक्निकल बैटिंग और ऑफ-स्पिन गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। 2014-15 और 2015-16 सीजन में उन्होंने नॉर्दर्न्स और टाइटंस के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया और उन्हें इंटरनेशनल टीम में जगह मिली। मार्क बाउचर से ट्रेनिंग ली 2015 में एडन मार्करम ने टाइटन्स टीम जॉइन की। उस वक्त मार्क बाउचर टीम के हेड कोच बने। तभी से बाउचर, मार्करम के करियर के मार्गदर्शक बन गए। अंतरराष्ट्रीय करियर: ग्रीम स्मिथ के बाद दूसरे सबसे युवा ODI कैप्टन फरवरी 2018 में, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को उंगली में चोट लगने के कारण भारत के खिलाफ बाकी बचे पांच वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर कर दिया गया। उनकी गैर मौजूदगी में एडन मार्करम को दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम का कप्तान बनाया गया। मार्करम 23 साल और 123 दिन की उम्र में दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम की कप्तानी करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने। उनसे कम उम्र में यह उपलब्धि केवल ग्रीम स्मिथ ने हासिल की थी। अब तक इंटरनेशनल करियर ये खबर भी पढ़ें… शुभांशु शुक्ला की ISS रवानगी फिर टली:NDA क्लियर कर IAF पायलट बने, 2019 में गगनयान मिशन के लिए चुने गए; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल ISRO के एस्ट्रोनॉट और भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवानगी फिर टल गई है। उन्हें आज भारतीय समयानुसार शाम 5:52 बजे पर ISS के लिए उड़ान भरनी थी। पढ़ें पूरी खबर…

mint – education Get the latest news and analysis on business, finance, politics from mint, the website of the Mint newspaper, one of India’s leading business and financial dailies

ET Education: Education News | Latest Education Sector Information and Updates : ETEducation.com ET Education: Find the latest Education News, Insight & Articles from all top sources for the Indian Education sector on ET Education.

ET Education: Education News | Latest Education Sector Information and Updates : ETEducation.com ET Education: Find the latest Education News, Insight & Articles from all top sources for the Indian Education sector on ET Education.