कल की बड़ी खबर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से जुड़ी रही। SBI ने 1.25 बिलियन डॉलर यानी 10,553 करोड़ रुपए का लोन लेने का प्लान बनाया है। यह इस साल किसी बैंक की तरफ से डॉलर में लिया जाने वाला सबसे बड़ा लोन होगा। वहीं, आने वाले 2-3 महीनों में निफ्टी 21,982 के स्तर पर आ सकती है। अभी ये 23,500 के स्तर पर है। यानी, निफ्टी में अभी और करीब 1,500 पॉइंट की गिरावट संभव है। वेल्थ व्यू एनालिटिक्स के फाउंडर हरशुभ महेश शाह ने बाजार का ये प्रिडिक्शन दिया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. SBI का 1.25 बिलियन डॉलर का लोन लेने का प्लान : यह इस साल किसी बैंक की तरफ से डॉलर में लिया जाने वाला सबसे बड़ा लोन होगा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 1.25 बिलियन डॉलर यानी 10,553 करोड़ रुपए का लोन लेने का प्लान बनाया है। यह इस साल किसी बैंक की तरफ से डॉलर में लिया जाने वाला सबसे बड़ा लोन होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी। पांच साल के इस लोन को हासिल करने में सीटीबीसी बैंक, HSBC होल्डिंग्स और ताइपेई फुबोन बैंक SBI की मदद कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. निफ्टी 21,982 के स्तर पर आ सकती है : 1,500 पॉइंट की गिरावट संभव, अभी ये 23,500 के लेवल पर; पढ़िए हरशुभ शाह का पूरा इंटरव्यू आने वाले 2-3 महीनों में निफ्टी 21,982 के स्तर पर आ सकती है। अभी ये 23,500 के स्तर पर है। यानी, निफ्टी में अभी और करीब 1,500 पॉइंट की गिरावट संभव है। वेल्थ व्यू एनालिटिक्स के फाउंडर हरशुभ महेश शाह ने बाजार का ये प्रिडिक्शन दिया है। हरशुभ ने ये प्रिडिक्शन 10 नवंबर को दिया था। तब से लेकर अब तक निफ्टी करीब 500 पॉइंट नीचे आ चुकी है। मार्केट जब 26,000 के स्तर पर था तब से हरशुभ शाह मार्केट को लेकर बीयरिश हैं। वो उस समय से ही ट्रेडर्स को खरीदारी से बचने की सलाह दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. NTPC-ONGC जॉइंट वेंचर में अयाना रिन्यूएबल पावर को खरीदेंगी : इसके लिए दोनों कंपनियों ने मिलकर 5,488 करोड़ रुपए की बोली लगाई देश की दो बड़ी सरकारी कंपनियों नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन लिमिटेड (NTPC) और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) की ग्रीन इकाइयों ने मिलकर एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक NTPC ग्रीन एनर्जी और ONGC ग्रीन एनर्जी के जॉइंट वेंचर ने अयाना रिन्यूएबल पावर के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है। सूत्रों ने बताया कि दोनों कंपनियों के जॉइंट वेंचर ने 65 करोड़ डॉलर यानी 5,488 करोड़ रुपए की बोली लगाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिन्यूएबल एनर्जी फर्म के लिए जॉइंट वेंचर ने JSW एनर्जी की बोली को पीछे छोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. नारायण मूर्ति की फिर 70 घंटे काम करने की सलाह : बोले- खेद है कि मैंने अपना दृष्टिकोण नहीं बदला, मैं इसे अपने साथ कब्र तक ले जाऊंगा इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम करने वाले अपने विवादास्पद बयान का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत बहुत जरूरी है। CNBC ग्लोबल लीडरशिप समिट में मूर्ति ने कहा – मुझे खेद है, मैंने अपना दृष्टिकोण नहीं बदला है। मैं इसे अपने साथ कब्र तक ले जाऊंगा। उन्होंने कहा कि वह 1986 में भारत के 6 दिन वर्किंग वीक से 5 दिन वीक के बदलाव से निराश थे। भारत के विकास के लिए त्याग की आवश्यकता है, न कि आराम की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हफ्ते में 100 घंटे काम करने की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने कहा,’जब प्रधानमंत्री मोदी इतनी मेहनत कर रहे हैं, तो हमारे आसपास जो भी हो रहा है, उसे हम अपने काम के जरिए ही एप्रीशिएट कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. हुंडई मोटर ने जोस मुनोज को नया CEO नियुक्त किया : जेहून चांग की जगह लेंगे, कंपनी के ये पहले विदेशी लीडर हुंडई मोटर ने शुक्रवार को अमेरिका के मौजूदा चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और ग्लोबल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जोस मुनोज को अपना CEO नियुक्त किया। इसके साथ ही मुनोज साउथ कोरियाई ऑटोमेकर कंपनी को लीड करने वाले पहले विदेशी बन गए हैं। 59 साल के मुनोज 2019 में नार्थ और साउथ अमेरिकी ऑपरेशनल रिस्पांसिबिलिटी के साथ ग्लोबल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में हुंडई में शामिल हुए थे। इससे पहले उन्होंने निसान मोटर कंपनी में 15 साल काम किया, जिसमें उनका चीन यूनिट के चेयरमैन का भी कार्यकाल शामिल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. BMW M340i स्पोर्टी सेडान लॉन्च, कीमत ₹74.90 लाख : 4.4 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड का दावा, ये सबसे फास्ट मेड-इन-इंडिया ICE कार बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारतीय बाजार में 2024 BMW M340i स्पोर्ट्स सेडान को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये सिर्फ 4.4 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है, जो इसे देश में सबसे फास्ट BMW कार और मेड-इन-इंडिया ICE कार बनाता है। कार की कीमत 74.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ग्राहक इसे ऑनलाइन या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं और डिलीवरी जल्द ही शुरू की जाएंगी। बीएमडब्ल्यू M340i का मुकाबला ऑडी S5 स्पोर्टबैक और मर्सिडीज AMG-C43 जैसी कारों से है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल गुरुनानक जयंती के चलते बाजार बंद था तो गुरुवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
DC councilman a step closer to facing expulsion after law firm finds he violated code of conduct
Washington, D.C., councilman Trayon White edged closer to expulsion this week after an investigative report found he violated multiple city code of conduct provisions. Despite being arrested by the FBI…
Read more