कल की बड़ी खबर अडाणी ग्रुप से जुड़ी रही। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी को अरबों रुपए की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी करने के आरोप के मामले में समन भेजना अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड कमीशन (SEC) के अधिकार में नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है। वहीं, फ्लिपकार्ट बैक्ड लाइफस्टाइल ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा ने भी अब क्विक कॉमर्स सेक्टर में आ गई है। कंपनी ने ‘M-NOW’ नाम से इस सेक्टर में कदम रखा है, जिसके तहत बेंगलुरु के चुनिंदा इलाकों में 2 घंटे के अंदर डिलीवरी की गारंटी देने वाली क्विक कॉमर्स सर्विस का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. दावा- अमेरिकी एजेंसी अडाणी को सीधे समन नहीं भेज सकती:राजनीतिक चैनल से ही भेजा जा सकता है नोटिस; सुप्रीम कोर्ट में जांच के लिए याचिका अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी को अरबों रुपए की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी करने के आरोप के मामले में समन भेजना अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड कमीशन (SEC) के अधिकार में नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है। इसमें कहा गया है कि समन उचित राजनयिक माध्यम से भेजना होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. बांग्लादेश अडानी के साथ बिजली डील की जांच करेगा : इसके लिए जांच एजेंसी बनेगी, हसीना के PM रहते बिजली प्रोडेक्शन के लिए समझौता हुआ था अमेरिका में रिश्वत देने के आरोप में घिरे अडानी ग्रुप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बांग्लादेश में शेख हसीना के PM रहते अडानी ग्रुप के साथ हुए पावर एग्रीमेंट की जांच के लिए एक एजेंसी गठित करने की सिफारिश की गई है। अंतरिम सरकार की तरफ से गठित समिति ने इस एजेंसी के गठन की सिफारिश की है। साथ ही शेख हसीना के पीएम रहते हुए छह अन्य बड़े एनर्जी और पावर एग्रीमेंट के जांच की भी मांग की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. मिंत्रा ने भी क्विक कॉमर्स सेक्टर में रखा कदम : 2 घंटे के अंदर ऑडर डिलीवरी का पायलट प्रोजेक्ट बेंगलुरु में शुरू किया फ्लिपकार्ट बैक्ड लाइफस्टाइल ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा ने भी अब क्विक कॉमर्स सेक्टर में आ गई है। कंपनी ने ‘M-NOW’ नाम से इस सेक्टर में कदम रखा है, जिसके तहत बेंगलुरु के चुनिंदा इलाकों में 2 घंटे के अंदर डिलीवरी की गारंटी देने वाली क्विक कॉमर्स सर्विस का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। हालांकि, इसमें सिलेक्टेड प्रोडक्ट की ही डिलीवरी शुरू की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. टॉप-10 में 8 कंपनियों की वैल्यू ₹1.55 लाख करोड़ बढ़ी : पिछले हफ्ते HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹40,392.91 करोड़ बढ़ा, LIC और रिलायंस लूजर रहे मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 की वैल्यू बीते हफ्ते कंबाइंड रूप से 1,55,603.45 करोड़ रुपए बढ़ी। इस दौरान HDFC बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) टॉप गेनर रहे। हफ्ते भर के कारोबार के दौरान HDFC बैंक का मार्केट कैप 40,392.91 करोड़ रुपए बढ़कर 13,34,418.14 करोड़ रुपए हो गया। वहीं, TCS का मार्केट कैप 36,036.15 करोड़ रुपए बढ़कर 15,36,149.51 करोड़ रुपए हो गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. ओला स्कूटर की सर्विस के लिए 90,000 का बिल दिया : कस्टमर ने सर्विस सेंटर के सामने हथोड़े से तोड़ा, एक महीने पहले ही खरीदा था ओला इलेक्ट्रिक के सर्विस सेंटर के सामने कंपनी का स्कूटर तोड़ने का वीडियो सामने आया है। कस्टमर ने ओला के इस स्कूटर को एक महीने पहले ही खरीदा था, जिसकी सर्विस के लिए सर्विस सेंटर ने उसे 90,000 का बिल थमा दिया। इससे गुस्साए कस्टमर ने कंपनी के सर्विस सेंटर के सामने ही ई-स्कूटर को हथोड़े से मार-मारकर तोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. एथर ने Eight70TM वारंटी प्रोग्राम लॉन्च किया : कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी एथर एनर्जी ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बैटरी के लिए Eight70TM वारंटी प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस स्कीम का फायदा प्रो मेंबरशिप लेने वाले कस्टमर्स को मिलेगा। इसके लिए 4,999 रुपए खर्च करने होंगे। इस मेंबरशिप में कस्टमर्स को एथर का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर बैटरी के लिए 8 साल या 80,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी। कंपनी के CEO तरुण मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… जरूरत की खबर पढ़ें…
डॉक्यूमेंट जमा किए बिना मिल जाता है प्री अप्रूव्ड लोन : रेगुलर पर्सनल लोन में लगता है समय, जानें ये दोनों लोन कैसे अलग और फायदे पैसों की जरूरत पड़ने पर पर्सनल लोन सही ऑप्शन हो सकता है। पर्सनल लोन दो तरह के होते हैं। एक रेगुलर पर्सनल लोन और दूसरा प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन। प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन किसी तरह से रेगुलर लोन से अलग है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… शनिवार और रविवार को बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
किआ सिरोस प्रीमियम SUV इंडियन मार्केट में रिवील:पावर एडजस्टेबल वेंटिलेटेड सीटों वाली पहली कार, सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS और 6 एयरबैग
किआ मोटर्स इंडिया ने आज (19 दिसंबर) अपनी नई मिडसाइज SUV सिरोस को भारतीय बाजार में रिवील कर दिया है। कंपनी ने कार को सेगमेंट फर्स्ट प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया है। भारत में सब-4 मीटर सेगमेंट में यह पहली कार है, जिसकी सभी सीटें वेंटिलेटेड और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल हैं। इसके अलावा प्रीमियम SUV में 60:40 स्प्लिट रिक्लाइन रियर सीट और पैनारोमिक सनरूफ जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी के लिए लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) और 6 एयरबैग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 3 जनवरी से बुकिंग शूरू होगी
इंडियन मार्केट में कंपनी की ये पांचवी SUV है, जिसे सेल्टोस और सोनेट के बीच प्लेस किया गया है। नई किआ सिरोस को सोनेट की तुलना में ज्यादा प्रीमियम कस्टमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। सिरोस को 6 वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+ और HTX+ (O) शामिल हैं। कंपनी इसे मिनी कार्निवाल कह रही है। इसकी बुकिंग 3 जनवरी और डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी। कंपनी ने फिलहाल की कीमतों की घोषणा नहीं की है। सिरोस की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। वर्तमान में भारत में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार नहीं है। परफॉर्मेंस : 1-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन
किआ सिरोस में परफॉर्मेंस के लिए दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें एक 1-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन हो जो 120hp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (MT) और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (DCT) का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, दूसरा 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (MT) और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (AT) का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ने दोनों इंजन के माइलेज का खुलासा नहीं किया है।