फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण- लोन पर ब्याज दरें कम करने की जरूरत:सोना एक दिन में ₹1,069 महंगा हुआ, शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन गिरावट

कल की बड़ी खबर बैंकों को लोन की ब्याज दरों से जुड़ी रही। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा है कि बैंकों को लोन पर ब्याज दरें कम करने की जरूरत है। निर्मला सीतारमण ने सोमवार (18 नवंबर) को SBI बैंकिंग एंड इकोनोमिक्स कॉन्क्लेव 2024 में यह बात कही है। वहीं, सोने-चांदी की कीमतों में सोमवार (18 नवंबर) को बड़ी बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 1,069 रुपए बढ़कर 74,808 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले इसके दाम 73,739 रुपए प्रति दस ग्राम थे। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. बैंकों को लोन पर ब्याज दरें कम करने की जरूरत : वित्त मंत्री ने कहा- बॉरोइंग कॉस्ट वाकई में ज्यादा, हमें ब्याज दरों को किफायती बनाना होगा फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा है कि बैंकों को लोन पर ब्याज दरें कम करने की जरूरत है। निर्मला सीतारमण ने सोमवार (18 नवंबर) को SBI बैंकिंग एंड इकोनोमिक्स कॉन्क्लेव 2024 में यह बात कही है। निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘बॉरोइंग कॉस्ट वाकई में ज्यादा है। ऐसे समय में जब हम इंडस्ट्री को बढ़ावा देना चाहते हैं और क्षमता निर्माण में भी बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो हमें ब्याज दरों को किफायती बनाना होगा।’ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. सोने के दाम ₹1,069 बढ़े : ₹74,808 पर पहुंचा; चांदी ₹2,186 महंगी हुई, दाम ₹89,289 प्रति किलो हुए सोने-चांदी की कीमतों में सोमवार (18 नवंबर) को बड़ी बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 1,069 रुपए बढ़कर 74,808 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले इसके दाम 73,739 रुपए प्रति दस ग्राम थे। वहीं, चांदी की कीमत में भी आज तेजी है। ये 2,186 रुपए बढ़कर 89,289 रुपए प्रति किलो हो गई। इससे पहले चांदी 87,103 रुपए पर थी। वहीं, 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. लगातार सातवें दिन गिरा शेयर बाजार:सेंसेक्स 241 अंक गिरकर 77,339 पर बंद, निफ्टी में भी 78 अंक की गिरावट शेयर बाजार में सोमवार (18 नवंबर) को लगातार 7वें कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली है। आज सेंसेक्स 241 अंक की गिरावट के साथ 77,339 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 78 अंक की गिरावट रही, ये 23,453 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। IT और बैंकिंग शेयर्स में आज गिरावट रही। TCS का शेयर आज 3.11% टूटा है। वहीं ऑटो और FMCG शेयर्स में बढ़त देखने को मिली है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. एपल सप्लायर फॉक्सकॉन ने जॉब के नियम बदले:मैरिज, एज और जेंडर कॉलम हटाया; पहले शादीशुदा महिलाओं की भर्ती नहीं की जा रही थी एपल सप्लायर फॉक्सकॉन ने भारत में अपने रिक्रूटमेंट एजेंट्स को निर्देश दिया है कि वे आईफोन असेंबली वर्कर्स के लिए जॉब एडवरटाइजमेंट में एज, जेंडर और मैरिटल स्टेटस के क्राइटेरिया का यूज करना बंद करें। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट से इस बात की जानकारी मिली है। कंपनी ने यह फैसला रॉयटर्स की एक जांच के बाद लिया है। इस जांच में पाया गया था कि फॉक्सकॉन के इंडियन रिक्रूटर्स ने चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में अपनी मैन फैक्ट्री में मैरिड विमन यानी विवाहित महिलाओं को नौकरी के लिए हायर नहीं किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. फुली डिजिटल टच स्क्रीन के साथ आएगी इलेक्ट्रिक एक्टिवा:ई-स्कूटर में फुल चार्ज पर 104km की रेंज मिलेगी, 27 नवंबर को लॉन्चिंग होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को 27 नवंबर को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये ई-एक्टिवा हो सकती है। कंपनी ने ई-स्कूटर का टीजर जारी किया है, इसमें दो अलग-अलग तरह के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिखाए गए हैं, जो संकेत देता है कि इसे 2 वैरिएंट में पेश किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि ये स्कूटर एक्टिवा 110 के बराबर पावरफुल होगा और इसे एक बार चार्ज करने पर 100km की रेंज मिलेगी। इसे स्वैपेबल बैटरी के साथ भी उतारा जाएगा। कंपनी ने हाल ही में इटली के मिलान में हुए ऑटो शो EICMA में इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था। लॉन्च के बाद यह TVS i-क्यूब, एथर रिज्टा, एथर 450X, बजाज चेतक और ओला S1 रेंज से मुकाबला करेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Related Posts

NYC Grand Central Christmas slashing suspect cries out to mother during court appearance

The man arrested after a random stabbing spree inside the Grand Central subway station in New York City on Christmas Eve that left two victims wounded cried out for his…

Read more

Amazon sparks outrage after cutting important scene from film classic, ‘It’s a Wonderful Life’

Fans of the Christmas classic “It’s a Wonderful Life” are livid over Amazon’s abridged version of the movie on its streaming service.  The 1946 hit film, which follows the life…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *