कल की बड़ी खबर टैक्स कलेक्शन से जुड़ी रही। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. सोना ₹645 गिरकर ₹76,013 पर आया : अमेरिका में ब्याज दर कटौती का असर; चांदी ₹2,025 सस्ती, ₹87,035 किलो बिक रही फेडरल रिजर्व के ब्याज में कटौती से सोने-चांदी के दाम में गुरुवार (19 दिसंबर) को बड़ी गिरावट है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 645 रुपए गिरकर 76,013 रुपए पर आ गया है। इससे पहले सोने की कीमत 76,658 रुपए प्रति दस ग्राम थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. फेड ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरें घटाईं : रेट 4.25% से 4.50% के बीच रहेगा, सितंबर में 0.5% और नवंबर में 0.25% कम की थीं अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट (0.25%) की कटौती की है। अब ब्याज दरें 4.25% से 4.50% के बीच रहेंगी। इस साल ये तीसरा मौका है जब फेड ने ब्याज दरों में कटौती की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. बांग्लादेश का अडाणी पर बिजली समझौते के उल्लंघन का आरोप : रॉयटर्स का दावा- भारत से मिलने वाला टैक्स बेनिफिट रोका अमेरिका में रिश्वत देने के आरोप में घिरे अडाणी ग्रुप की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारतीय बिजनैसमेन गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी पावर पर अरबों डॉलर के बिजली समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. रुपया रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर आया : डॉलर के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 85.08 पर बंद हुआ, विदेशी वस्तुएं महंगी होंगी रुपया गुरुवार (19 दिसंबर) को अपने रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर पहुंच गया है। इसमें अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 85.08 रुपए प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. सेंसेक्स 964 अंक गिराकर 79,218 पर बंद : निफ्टी 247 अंक नीचे 23,951 पर आया; IT और बैंक के शेयर सबसे ज्यादा फिसले सेंसेक्स गुरुवार (19 दिसंबर) को 964 अंकों की गिरावट के साथ 79,218 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 247 अंक की गिरावट रही, ये 23,951 के स्तर पर बंद हुआ। बैंक, मेटल और IT शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. किआ सिरोस प्रीमियम SUV इंडियन मार्केट में रिवील : भारत की पहली कार जिसकी सभी सीटें एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड, सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS किआ मोटर्स इंडिया ने गुरुवार (19 दिसंबर) को अपनी नई मिडसाइज SUV सिरोस को भारतीय बाजार में रिवील कर दिया है। कंपनी ने कार को सेगमेंट फर्स्ट प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया है। भारत में सब-4 मीटर सेगमेंट में यह पहली कार है, जिसकी सभी सीटें वेंटिलेटेड और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
Texas AG sues NCAA over trans inclusion in women’s sports
Texas Attorney General Ken Paxton filed a lawsuit against the NCAA on Sunday and accused the collegiate organization of deceptive marketing practices for including transgender athletes in women’s sports. Paxton…
Read more