इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का शेयर 22.30% ऊपर ₹510 पर लिस्ट:इश्यू प्राइस ₹417 था, जेमस्टोन और ज्वैलरी को सर्टिफाई करती है कंपनी

डायमंड और ज्वैलरी को सर्टिफिकेट देने वाली कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का शेयर आज (20 दिसंबर) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इश्यू प्राइस से 22.30% ऊपर 510 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 21.07% ऊपर 504 रुपए पर लिस्ट हुआ। इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के IPO का इश्यू प्राइस 417 रुपए प्रति शेयर था। यह IPO 13 दिसंबर से 17 दिसंबर तक बोली लगाने के लिए ओपन था, जो टोटल 35.48 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में IPO 11.77 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 48.11 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 26.09 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ₹4,225 करोड़ का था इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का IPO इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का ये इश्यू टोटल ₹4,225 करोड़ का था। इसके लिए कंपनी ने ₹1,475 करोड़ के 3,53,71,702 फ्रेश शेयर इश्यू किए। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹2,750 करोड़ के 6,59,47,242 शेयर बेचे। मैक्सिमम 455 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते थे रिटेल निवेशक इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने IPO का प्राइस बैंड ₹397-₹417 तय किया था। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 35 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹417 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते, तो इसके लिए ₹14,595 इन्वेस्ट करने होते । वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 455 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते थे। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹189,735 इन्वेस्ट करने होते। इश्यू का 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था कंपनी ने इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा था। इसके अलावा 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व था। फरवरी 2019 में बनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट फरवरी 2019 में बनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट डायमंड्स, जेमस्टोन और ज्वैलरी को सर्टिफाई करती है और उनकी ग्रेडिंग करती है। इसकी रिपोर्ट में स्टोन के रंग, कट, क्लैरिटी और कैरेट वेट इत्यादि की जानकारी रहती है। इसके अलावा यह जेम और ज्वैलरी से जुड़ी कोर्सेज भी मुहैया कराती है। कंपनी के पास एक रिसर्च डिपार्टमेंट है। दुनिया भर में कंपनी के 31 लैब हैं। इसके अलावा 18 जेमोलॉजी स्कूल्स हैं जिसमें हर साल हजारों स्टूडेंट्स ग्रेजुएट होते हैं। यह डायमंड्स और ज्वैलरी को सर्टिफिकेट देने के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्वतंत्र एंटिटी है। यह इंडस्ट्री काफी हाई बैरियर वाली है यानी कि इसमें किसी और कंपनी की एंट्री काफी मुश्किल है। IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

  • Related Posts

    Bible sales are booming, despite a decline in religiosity. A first-time buyer says it’s about finding purpose

    Briana Fitzpatrick grew up in a Christian family and felt a strong connection to a higher power. But it wasn’t until this time last year that the young, New York-based…

    Read more

    American Culture Quiz: Test yourself on Christmas classics, fine firs and popular proteins

    The American Culture Quiz is a weekly test of our unique national traits, trends, history and people, including current events and the sights and sounds of the United States. This…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *