इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 14 जनवरी से:20 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे; सिंधु शादी के बाद पहली बार खेलेंगी, लक्ष्य के साथ दल की अगुआई करेंगी

इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत इस बार 20 खिलाड़ियों का दल उतारेगा। पिछले सीजन में 14 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिए थे। लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु भारतीय दल की अगुआई करेंगे। यह टूर्नामेंट 14 जनवरी से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हॉल में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में ओलिंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन, एन से यंग और दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी शि यूकी जैसे सुपरस्टार भी खेलते नजर आएंगे। भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय मिश्रा ने बयान जारी कर कहा कि सुपर 750 प्रतियोगिता में इतने सारे भारतीय खिलाड़ियों का भाग लेना बताता है कि वर्ल्ड लेवल पर भारत के बैडमिंटन ने कितना विकास किया है। यह विश्व मंच पर भारतीय बैडमिंटन के विकास और उत्थान का एक संकेत है। उन्होंने आगे कहा कि यह तो बस शुरुआत है। 2025 एक ऐसा साल होगा, जिसमें बड़े नामों के साथ-साथ और भी नाम शामिल होंगे। मेंस डबल्स में चिराग-सात्विक साईराज करेंगे अगुआई
चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी मेंस डबल्स में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। दोनों की जोड़ी पिछले साल फाइनल में पहुंची थी, हालांकि टाइट जीतने में सफल नहीं हो सके थे। पेरिस ओलिंपिक के बाद चोट के कारण सात्विक बहुत ज्यादा मैदान पर नहीं दिखे हैं। ऐसे में इस टूर्नामेंट से उनके पास फॉर्म हासिल करना बड़ी चुनौती होगी।
सिंधु का शादी का पहला इवेंट
दो ओलिंपिक मेडल जीत चुकी पीवी सिंधु का शादी के बाद यह पहला इवेंट है। उन्होंने 22 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के वेंकट दत्ता साई से शादी की। इंडिया ओपन सुपर पिछले साल BWFवर्ल्ड टूर का हिस्सा
इंडिया ओपन सुपर 750 इवेंट बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर आयोजित एक प्रमुख प्रतियोगिता है। जिसे 2023 में सुपर 750 के रूप में पदोन्नत किया गया था और BWFवर्ल्ड टूर का हिस्सा बना। चैंपियन बनने वाले को 11000 अंक दिए जाते हैं। भारतीय खिलाड़ियों की सूची:
पुरुष सिंगल्स – लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय, प्रियांशु राजावत
विमेंस सिंगल्स – पीवी सिंधु, मालविका बंसोड़, अनुपमा उपाध्याय, आकर्षी कश्यप
मेंस डबल्स – चिराग शेट्टी/सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, के साई प्रतीक/पृथ्वी के रॉय
विमेंस डबल्स – ट्रीसा जॉली/गायत्री गोपीचंद, अश्विनी पोनप्पा/तनिषा क्रैस्टो, रुतुपर्णा पांडा/श्वेतापर्णा पांडा, मनसा रावत/गायत्री रावत, अश्विनी भट्ट/शिखा गौतम, साक्षी गहलावत/अपूर्वा गहलावत, सानिया सिकंदर/रश्मि गणेश, मृण्मयी देशपांडे/प्रेरणा अलवेकर
मिश्रित युगल – ध्रुव कपिला/तनिषा क्रैस्टो, के सतीश कुमार/आद्या वरियाथ, रोहन कपूर/जी रुथविका शिवानी, अशिथ सूर्या/अमृत प्रमुथेश ———————————————————————————————————————————- स्पोर्ट्स की अन्य खबरें विमेंस प्रीमियर लीग लखनऊ और बड़ोदा में होगी: BCCI ने वेन्यू फाइनल किए, 2 फेज में टूर्नामेंट; 6 या 7 फरवरी को पहला मैच विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन के लिए BCCI ने 2 वेन्यू फाइनल कर लिए हैं। बड़ौदा और लखनऊ में 5 टीमों के बीच सभी मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 6 या 7 फरवरी से शुरू हो सकता है। बड़ौदा में सेकेंड फेज के मैच होंगे, जिनमें क्वालिफायर और फाइनल भी शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Related Posts

पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने गंभीर को पाखंडी कहा:बोले- सारा क्रेडिट खुद लेना चाहते हैं; जो कहते हैं, वैसा नहीं करते

पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर को पाखंडी कहा है। इतना ही नहीं, मनोज ने गौतम को अकेले क्रेडिट लेने वाला भी बताया। 39 साल के मनोज तिवारी ने…

Read more

गावस्कर बोले- अगले भारतीय कप्तान बन सकते हैं बुमराह:वे आगे बढ़कर लीड करते हैं; जसप्रीत ने BGT में इकलौता मैच जिताया था

दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान बताया है। 75 साल के गावस्कर ने चैनल-7 से कहा- ‘मुझे लगता है कि…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *