इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस का शेयर 43% ऊपर ₹1,900 पर लिस्ट:इसका इश्यू प्राइस 1,329 रुपए था, 12 से 16 दिसंबर तक खुला था IPO

इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड का शेयर NSE पर 43% ऊपर 1,900 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं BSE पर 39.64% ऊपर 1,856 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 1,329 रुपए था। यह इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग 12 से 16 दिसंबर तक ओपन हुआ था। टोटल 52.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO
यह IPO टोटल 52.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 14.55 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 80.64 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 23.25 गुना सब्सक्राइब हुआ। इश्यू का 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था
कंपनी ने इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा था। इसके अलावा 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व था।
2006 में स्थापित हुई थी इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस
इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड (IKS हेल्थ) साल 2006 में स्थापित हुई थी। कंपनी हेल्थकेयर इंटरप्राइजेज को प्रशासनिक काम संभालने की सर्विस प्रोवाइड करती है। इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस डॉक्टर्स और अन्य हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर्स को उनके कागजी काम और प्रशासनिक कामों को संभालने में मदद करती है। इसके साथ ही IKS हेल्थ क्लिनिकल सपोर्ट, मेडिकल डॉक्यूमेंटेशन मैनेजमेंट और वर्चुअल मेडिकल स्क्राइबिंग के साथ ही कई अन्य सर्विस भी प्रोवाइड करती है। IPO क्या होता है?
जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

Related Posts

बिना इजाजत लोन देने वाले ऐप्स अब बैन होंगे:सरकार ने ड्राफ्ट-बिल पेश किया; उल्लंघन पर ₹1 करोड़ जुर्माना और 10 साल की जेल

केंद्र सरकार बिना इजाजत लोन देने वाले ऐप्स पर रोक लगाने का प्लान बना रही है। इस प्लान को लेकर सरकार ने एक ड्राफ्ट बिल पेश किया है। इस बिल…

Read more

एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का हार्ट अटैक से निधन:42 साल के थे, इनकी FMCG कंपनी ग्रीक योगर्ट के लिए फेमस है

FMCG कंपनी एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का निधन हो गया है, वे 42 साल के थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहन की मृत्यु 21 दिसंबर की देर रात हार्ट अटैक…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *