ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम ने तीसरे वनडे में भारत को 83 रन से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। पर्थ के वाका क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार को टॉस जीतकर भारत ने पहले बॉलिंग का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 45.1 ओवर में 215 रन बनाकर सिमट गई। सदरलैंड ने 110 रन की पारी खेली
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऐनाबेल सदरलैंड ने 110 रन की पारी खेली। उनके अलावा एश्ले गार्डनर ने 50 रन और ताहलिया मैक्ग्रा ने 56 रन की नाबाद पारी खेली। भारत से अरुंधति रेड्डी ने 4 विकेट लिए, जबकि एक विकेट दीप्ति शर्मा के नाम रहा। मंधाना की सेंचुरी
टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम से उप कप्तान स्मृति मंधाना ने शतक लगाया। उन्होंने 109 बॉल पर 105 रन बनाए। स्मृति का यह 9वां वनडे शतक रहा। अपनी इस पारी के दौरान मंधाना ने 13 चौके और 1 छक्का लगाया। हरलीन देओल ने 39 रन का योगदान दिया। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सकीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्ले गार्डनर ने 5 विकेट लिए। एलाना किंग और मेगन शट ने 2-2 विकेट झटके। एनाबेल सदरलैंड को 1 विकेट मिला। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, मिन्नू मनी, साइमा ठाकोर, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी और तितास साधु। ऑस्ट्रेलिया: ताहलिया मैक्ग्रा (कप्तान), फीब लिचफील्ड, जॉर्जिया वॉल, एलिस पैरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, सोफी मोलेनिक्स, एलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शट। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… वेस्टइंडीज ने 10 साल बाद बांग्लादेश से वनडे सीरीज जीती वेस्टइंडीज ने सेंट किट्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। यह वेस्टइंडीज की बांग्लादेश के खिलाफ 10 साल में पहली वनडे सीरीज जीत है। वेस्टइंडीज ने रविवार को पहले वनडे में बांग्लादेश की लगातार 11 मैचों की जीत का सिलसिला तोड़ा था। पूरी खबर पढ़ें…
Malibu Fire Reminds Residents of the Perils of Living in Paradise
Flames threatened residential areas and forced thousands to flee, as firefighters fought to contain the Franklin fire.
Read more