डिजायर 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली मारुति की पहली कार:दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 11% घटा, मस्क की नेटवर्थ 2.50 लाख करोड़ बढ़ी

कल की बड़ी खबर मारुति सुजुकी से जुड़ी रही। मारुति सुजुकी की अपकमिंग सेडान डिजायर को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसके साथ ही यह कंपनी की पहली कार बन गई है, जिसे किसी भी क्रैश टेस्ट एजेंसी से एडल्ट के लिए 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 4 स्टार रेटिंग मिली है। वहीं, ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 3,343 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 11% कम हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3,764 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. डिजायर 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली मारुति की पहली कार: ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में ​एडल्ट के लिए 31.24 और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 39.20 पॉइंट मिले मारुति सुजुकी की अपकमिंग सेडान डिजायर को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। एजेंसी ने शुक्रवार (8 नवंबर) को क्रैश टेस्ट के रिजल्ट जारी किए। GNCAP के अनुसार, डिजायर को एडल्ट के लिए 34 में से 31.24 और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 39.20 पॉइंट मिले हैं। यह मारुति की पहली कार है, जिसे किसी भी क्रैश टेस्ट एजेंसी से एडल्ट के लिए 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 4 स्टार रेटिंग मिली है। इससे पहले मारुति की ब्रेजा को सबसे ज्यादा 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। वहीं, थर्ड जनरेशन डिजायर को क्रैश टेस्ट में सिर्फ 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 11% कम हुआ : रेवेन्यू 3.50% घटकर 1.01 लाख करोड़ रहा, 6 महीने में 20.61% गिरा शेयर ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 3,343 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 11% कम हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3,764 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जुलाई-सितंबर तिमाही में संचालन से कंपनी की आय (ऑपरेशनल रेवेन्यू) 1.01 लाख करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में टाटा मोटर्स ने 1.05 लाख करोड़ रुपए की कमाई की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. फेड ने लगातार दूसरी बार ब्याज दरें घटाईं : सितंबर में 50 अब 25 बेसिस पॉइंट की कटौती; इंटरेस्ट रेट 4.50% से 4.75% के बीच रहेगा अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट (0.25%) की कटौती की है। अब ब्याज दर 4.50% से 4.75% के बीच रहेंगी। इससे पहले 18 सितंबर को फेड ने इंटरेस्ट रेट्स में 50 बेसिस पॉइंट्स (0.5%) की कटौती की थी। सितंबर की कटौती करीब 4 साल बाद की गई थी। फेड ने मार्च 2020 बाद सितंबर 2024 में इंटरेस्ट रेट्स में कटौती की थी। इन्फ्लेशन पर काबू पाने के लिए अमेरिका के सेंट्रल बैंक ने मार्च 2022 से जुलाई 2023 के बीच 11 बार ब्याज दरों में इजाफा किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. चार दिन में 2.50 लाख करोड़ बढ़ी मस्क की नेटवर्थ : ट्रंप की जीत के बाद 24.58 लाख करोड़ रुपए हुई, चुनाव में सबसे बड़े समर्थक रहे अमेरिकी चुनावों में रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद उनके सबसे बड़े सपोर्टर इलॉन मस्क की नेटवर्थ करीब 2.27 लाख करोड़ रुपए बढ़ी। इलेक्शन के एक दिन पहले (5 नवंबर) मस्क की नेटवर्थ 22.31 लाख करोड़ रुपए थी जो नतीजों के एक दिन बाद यानी 7 नवंबर को 24.58 लाख करोड़ रुपए हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. LIC का दूसरी तिमाही में मुनाफा 3.8% घटा : यह ₹7,729 करोड़ रहा, टोटल इनकम 13.84% बढ़कर ₹2,30,413 करोड़ रही देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC का वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर 3.8% घटकर ₹7,729 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को ₹8,030 करोड़ का मुनाफा हुआ था। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने आज यानी 8 नवंबर को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी की टोटल इनकम सालाना आधार पर 13.84% बढ़ी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. SBI का दूसरी तिमाही में मुनाफा 28% बढ़ा : टोटल इनकम 15% बढ़कर ₹1.29 लाख करोड़; नतीजों के बाद 2.47% गिरा शेयर देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 18,331 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 28% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले यानी वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 14,330 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जुलाई सितंबर तिमाही में बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 15.13% बढ़कर 1,29,141 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,12,169 करोड़ रुपए रही थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

  • Related Posts

    नोकिया भारत में 4G और 5G इक्विपमेंट्स लगाएगी:बैटरी के दाम दो साल में 50% घट सकते हैं, स्नैपड्रेगन 4S जेन 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला फोन लॉन्च

    कल की बड़ी खबर नोकिया और एयरटेल से जुड़ी रही। नोकिया ने भारती एयरटेल से मल्टी-बिलियन एक्सटेंशन डील हासिल कर ली है। इस डील के तहत नोकिया मल्टी-ईयर यानी कई…

    Read more

    रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 भारत में रिवील:बॉबर-स्टाइल वाली मोटरसाइकिल में चार कलर ऑप्शन, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹1.93 लाख

    रॉयल एनफील्ड ने बुधवार (20 नवंबर) को एक दम नई बाइक रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 को रिवील कर दिया है। बॉबर-स्टाइल वाली यह मोटरसाइकिल कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *