पाकिस्तान ने 36 रन से जीता तीसरा वनडे:साउथ अफ्रीका को पहली बार उसी के घर में क्लीन स्वीप किया

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे मैच 36 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही है। जोहान्सबर्ग में रविवार को खेले गए इस बारिश से प्रभावित मुकाबले का फैसला DLS मैथड से हुआ। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 9 विकेट पर 308 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 42 ओवर में 271 रन पर ऑलआउट हो गई। सईम अयूब प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 101 रन की शतकीय पारी खेली। 2 कैच पकड़े और एक विकेट भी लिया। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। सईम की सेंचुरी, बाबर-रिजवान ने फिफ्टी जमाई
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने एक रन के स्कोर पर अब्दुल्लाह शफीक का विकेट गंवाया। ऐसे में ओपनर सईम अयूब ने बाबर आजम के साथ मिलकर टीम को 100 रन का आंकड़ा पार कराया। फिर कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 53, आग सलमान ने 48 और तयुब ताहिर ने 28 रन की पारियां खेलकर टीम को 308 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। कगिसो रबाडा को 3 विकेट
साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने 3 विकेट झटके। मार्को यानसन और ब्योर्न फोर्टुइन को 2-2 विकेट मिले। क्वेन मफाका और कॉर्बिन बॉश के हिस्से एक-एक विकेट आए। क्लासेन की फिफ्टी, यानसन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी
308 रन का संशोधित टारगेट चेज कर रही साउथ अफ्रीका ने लगातार विकेट गंवाए। टीम की ओर से टॉप-5 विकेट के लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी। 81 रन की पारी खेलने वाले हेनरिक क्लासन ने छठे विकेट के लिए मार्को यानसन के साथ 71 रनों की साझेदारी की, लेकिन वह जीत के लिए काफी नहीं थी। सुफियान मुकीम को 4 विकेट
पाकिस्तान की ओर से सुफियान मुकीम ने चार विकेट झटके। शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को 2-2 विकेट मिले। —————————————
क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए… चैंपियंस ट्रॉफी- भारत-पाकिस्तान मैच 23 फरवरी को होगा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा। यह महामुकाबला UAE के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। फाइनल 9 मार्च को लाहौर होगा। टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा। टीम इंडिया अगर नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करती है तो सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में होंगे। पढ़ें पूरी खबर

  • Related Posts

    Panama’s president hits back at Trump idea to reclaim key canal

    Panama’s president has responded to President-elect Trump’s idea that his new administration could try to regain control of the Panama Canal. After Trump said Sunday that the United States “foolishly…

    Read more

    TikTok divestment could be ‘deal of the century’ for Trump, House China Committee chair says

    EXCLUSIVE: House China Committee Chairman John Moolenaar told Fox News Digital that President-elect Donald Trump is the “perfect leader” to negotiate and deliver the “deal of the century” to keep…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *