बिना इजाजत लोन देने वाले ऐप्स बैन होंगे:सेकंड हैंड ईवी खरीदने पर 18% GST लगेगा, LIC के पास ₹881 करोड़, जिसका कोई दावेदार नहीं

कल की बड़ी खबर FMCG कंपनी एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी से जुड़ी रही। 42 साल के रोहन की मृत्यु 21 दिसंबर की देर रात हार्ट अटैक से हो गई। दूसरी बड़ी खबर LIC में अनक्लेम्ड राशि से जुड़ी थी। सरकारी बीमा कंपनी के पास 880.93 करोड़ रुपए ऐसे हैं जिन पर दावा करने वाला कोई नहीं है। इसके अलावा, केंद्र सरकार बिना इजाजत लोन देने वाले ऐप्स पर रोक लगाने का प्लान बना रही है। इस प्लान को लेकर सरकार ने एक ड्राफ्ट बिल पेश किया है। वहीं, अब ऑटो कंपनी और डीलर से सेकंड हैंड इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर 18% GST लगेगा। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. LIC के पास 881 करोड़ रुपए की अनक्लेम्ड मनी: कहीं इसमें आपका पैसा भी तो नहीं, यहां देखें चेक करने की प्रोसेस भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 880.93 करोड़ रुपए की अनक्लेम्ड मैच्योरिटी की रकम थी। सरकारी जानकारी के मुताबिक कुल 372,282 पॉलिसीधारकों ने अपने मैच्योरिटी बेनिफिट को क्लेम नहीं किया है। यानी पॉलिसी मैच्योर होने के 3 साल बाद भी किसी ने उस पर दावा नहीं किया है। ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपके परिवार के किसी व्यक्ति ने LIC की पॉलिसी ली थी, जो मैच्योर हो गई है लेकिन उसका पैसा नहीं मिला है। ऐसे में आप उस पॉलिसी की रकम के लिए क्लेम कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का हार्ट अटैक से निधन: 42 साल के थे, इनकी FMCG कंपनी ग्रीक योगर्ट के लिए फेमस है FMCG कंपनी एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का निधन हो गया है, वे 42 साल के थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहन की मृत्यु 21 दिसंबर की देर रात हार्ट अटैक से हो गई। मीरचंदानी NYU स्टर्न और व्हार्टन स्कूल से ग्रेजुएट थे। उन्होंने ने 2013 में ड्रम्स फूड इंटरनेशनल की शुरुआत की थी, जो एपिगैमिया की पेरेंट कंपनी है। एपिगैमिया भारत के बड़े ग्रीक योगर्ट ब्रांड में से एक है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. बिना इजाजत लोन देने वाले ऐप्स अब बैन होंगे: सरकार ने ड्राफ्ट-बिल पेश किया; उल्लंघन पर ₹1 करोड़ जुर्माना और 10 साल की जेल केंद्र सरकार बिना इजाजत लोन देने वाले ऐप्स पर रोक लगाने का प्लान बना रही है। इस प्लान को लेकर सरकार ने एक ड्राफ्ट बिल पेश किया है। इस बिल में उल्लंघन करने वाली ऑनलाइन लोन ऐप्स को बैन करने की बात कही है। इसके अलावा 1 करोड़ रुपए का जुर्माना और 10 साल की जेल का भी प्रस्ताव रखा गया है। बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI के डिजिटल लेंडिंग पर काम करने वाले ग्रुप की नवंबर 2021 की रिपोर्ट में ये उपाय पहली बार सुझाए गए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. डीलर से सेकंड हैंड इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर 18% GST: फोर्टिफाइड राइस पर टैक्स घटाकर 5% किया, हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर छूट का मामला टला GST काउंसिल की 55वीं मीटिंग 21 दिसंबर (शनिवार) को जैसलमेर में हुई। मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि ऑटो कंपनी और डीलर से सेकंड हैंड इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर 18% GST लगेगा। फोर्टिफाइड राइस कर्नेल्स (FRK) पर GST दरें 18% से घटाकर 5% की गईं। जीन थेरेपी पर कोई GST नहीं लगेगा। 2,000 रुपए के कम के पेमेंट वाले पेमेंट एग्रीगेटर्स पर GST नहीं लगेगा। किसानों द्वारा सप्लाई की गई काली मिर्च और किशमिश पर भी GST नहीं लगाया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. टॉप-10 कंपनियों की मार्केट वैल्यू ₹4.95 लाख करोड़ घटी: TCS टॉप लूजर रही, इसकी वैल्यू ₹1.10 लाख करोड़ घटकर ₹15.08 लाख करोड़ हुई पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप-10 कंपनियों का कंबाइन मार्केट कैपिटलाइजेशन 4.95 लाख करोड़ रुपए घटा है। इनमें TCS को पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसका मार्केट कैप ₹1.10 लाख करोड़ घटकर ₹15.08 लाख करोड़ रह गया। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ₹91 हजार करोड़ घटकर 16.32 लाख करोड़ रह गया। HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹76 हजार करोड़ घटकर 13.54 लाख करोड़ पर आ गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. नई 2025 होंडा एक्टिवा 125 भारत में लॉन्च: अपडेटेड स्कूटर में TFT डिस्प्ले के साथ अपडेटेड OBD2 इंजन, टीवीएस जुपिटर से मुकाबला होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने शनिवार (21 दिसंबर) को अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर ‘एक्टिवा 125’ का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। इसमें नए कलर और एडवांस्ड फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें LCD डिस्प्ले की जगह अब एक नया 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो रीयल-टाइम माइलेज, एवरेज माइलेज और डिस्टेंस टू एम्पटी की जानकारी देगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के चलते बाजार बंद था, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

  • Related Posts

    Panama’s president hits back at Trump idea to reclaim key canal

    Panama’s president has responded to President-elect Trump’s idea that his new administration could try to regain control of the Panama Canal. After Trump said Sunday that the United States “foolishly…

    Read more

    TikTok divestment could be ‘deal of the century’ for Trump, House China Committee chair says

    EXCLUSIVE: House China Committee Chairman John Moolenaar told Fox News Digital that President-elect Donald Trump is the “perfect leader” to negotiate and deliver the “deal of the century” to keep…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *