भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। द गाबा स्टेडियम में चल रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है। सोमवार को मुकाबले का तीसरा दिन है। फिलहाल, बारिश के कारण खेल रुका हुआ है। खेल रुकने तक ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 435 रन बना लिए हैं। एलेक्स कैरी और नाथन लायन नाबाद हैं। कैरी फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। कंगारुओं ने सुबह 405/7 के स्कोर से खेलना शुरू किया। पैट कमिंस ने 20 और एलेक्स कैरी ने 45 रन से पूरी आगे बढ़ाई। पहले दिन बारिश ने खलल डाला था। 90 में से 13.2 ओवर का खेल ही संभव हो सका था। भारतीय टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी कर रही है। फिलहाल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच 10 विकेट से जीतकर वापसी की थी। दूसरे दिन हेड-स्मिथ ने शतक लगाया
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 28/0 के स्कोर से खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से स्टीव स्मिथ ने 101 और ट्रैविस हेड ने 152 रन की शतकीय पारियां खेलीं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 241 रन की पार्टनरशिप हुई। ओपनर उस्मान ख्वाजा 21 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय खेमे से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी को एक-एक विकेट मिला। पढ़ें पूरी खबर… पहले दिन बारिश से 2 बार खेल रुका
बारिश के कारण पहले दिन में पहले सेशन का खेल ही 2 बार रोका गया। पहला 5 ओवर के बाद, फिर 13.2 ओवर के बाद। लंच सेशन जल्दी शुरू हो गया। फिर दूसरे और तीसरे सेशन में एक गेंद तक नहीं फेंकी जा सकी। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/0 रहा। पढ़ें पूरी खबर… आज बारिश बन सकती है बाधा
इस मैच के तीसरे दिन भी बारिश खलल डाल सकती है। मौसम वेबसाइट accu weather के अनुसार, ब्रिस्बेन में 16 दिसंबर को 90% बारिश होने के चांस हैं। दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।
अपडेटेड होंडा SP125 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹91,771:बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नेविगेशन जैसे फीचर्स, हीरो ग्लेमर से मुकाबला
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने होंडा SP125 का 2025 मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 125cc की प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल में OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार इंजन में बदलाव किए गए हैं। बाइक अब कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ आती है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक ई-20 पेट्रोल पर भी दौड़ेगी। कंपनी ने बाइक को दो वैरिएंट में पेश किया है। इसके अलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 91,771 रुपए है और अलॉय वैरिएंट वाले फ्रंट डिस्क ब्रेक की कीमत 1,00,284 रुपए है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं। 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिल सेग्मेंट में होंडा SP125 का मुकाबला हीरो ग्लेमर, हीरो सुपर स्प्लेंडर, होंडा शाइन, TVS राइडर आदि से होगा। होंडा SP125 : वैरिएंट वाइस प्राइस डिजाइन और हार्डवेयर : LED लाइटिंग सेटअप और 18 इंच के अलॉय व्हील
होंडा ने अपडेटेड मोटरसाइकिल में नए LED हेडलैंप और टेललैंप के साथ शार्प फ्रंट एंड और टेल सेक्शन के साथ-साथ आक्रामक टैंक श्राउड, क्रोम मफलर कवर और एडवांस ग्राफिक्स दिए हैं। बाइक में 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 80/100 सेक्शन और रियर में 100/80 सेक्शन के टायर मिलते हैं। कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक के फ्रंट में डुअल टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन सेटअप मिलता है। वहीं, ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 240mm डिस्क और 130mm ड्रम का ऑप्शन दिया गया है। परफॉर्मेंस : एमिशन नॉर्म्स के अनुसार 10.7BHP पावरफुल इंजन
बाइक में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में किया गया है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेटेड इंजन दिया गया है। ये 123.94cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 10.7BHP की पावर और 10.9NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। OBD2 का मतलब ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स सेकेंड वर्जन है। यह सिस्टम गाड़ी के सर्किट कंटीन्यूटी, मिसफायर, फिल्टर और अन्य चीजों की निगरानी करता है। यह सिस्टम गाड़ी के जरिए फैल रहे एमिशन पर नजर रखता है और राइडर को किसी भी गड़बड़ी के बारे में इन्फॉर्म करता है। 1 अप्रैल 2025 के बाद बनने वाली गाड़ियों को सरकार के एमिशन नॉर्म्स का पालन करना होगा। इस कारण कंपनियां अपने मॉडलों में बदलाव कर रहे हैं। फीचर्स : 4.2-इंच का TFT डिस्प्ले के साथ नेविगेशन
लेटेस्ट बाइक में अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और होंडा रोडसिंक ऐप सपोर्ट के साथ 4.2-इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है। बेहतर राइडिंग के लिए इसमें नेविगेशन, वॉयस असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, पासिंग स्विच और इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा बाइक में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट जोड़ा गया है। बाइक में ग्राहक के लिए रियर सस्पेंशन के साथ कॉम्बी ब्रेक सिस्टम भी दिया गया है। स्टैबलिटी और ग्रिप लेवल को इंप्रूव करने के लिए होंडा ने रियर टायर की चौड़ाई को 100mm तक बढ़ा दिया है। इसमें PGM-FI तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे बाइक का माइलेज रियल वर्ल्ड में और भी बेहतर हो जाएगा।