माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सत्य नडेला ने 7 जनवरी (मंगलवार) को भारत में अगले 2 साल में अपने क्लाउड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बिजनेस में 3 बिलियन डॉलर यानी 25,722 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है। सत्य नडेला ने यह ऐलान माइक्रोसॉफ्ट AI टूर के बेंगलुरु फेज में किया है। सत्य नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘देश के AI ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी लाने में मदद करने के लिए भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किलिंग में हमारे नए निवेश की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं।’ भारत में AI में बहुत संभावनाएं हैं भारत को AI-फर्स्ट नेशन बनाने में मदद करने के लिए कंपनी के प्रयासों के हिस्से के रूप में यह घोषणा की गई है। नडेला ने पहले कहा था कि उनका मानना है कि भारत में AI में बहुत संभावनाएं हैं। सत्य नडेला ने यह भी कहा था कि वह चाहते हैं कि सॉफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट इस तेजी से फैलती टेक्नोलॉजी के लाभों को प्राप्त करने में असिस्टेंट यानी सहायक की भूमिका निभाए। नडेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी एक दिन पहले सत्य नडेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात की एक फोटो उन्होंने X पर शेयर की थी। फोटो शेयर कर नडेला ने लिखा था, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद। भारत को AI-फर्स्ट नेशन बनाने के हमारे कमिटमेंट को आगे बढ़ाने और देश में हमारे निरंतर विस्तार पर मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस AI प्लेटफॉर्म शिफ्ट से हर भारतीय को लाभ मिले।’
आज सोने के दाम में तेजी, चांदी सस्ती हुई:सोना 215 रुपए बढ़कर 77579 रुपए पर पहुंचा, चांदी 89428 रुपए प्रति किलो बिक रही
सोने की कीमतों में गुरुवार (9 जनवरी) को बढ़त है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 215 रुपए बढ़कर 77,579 रुपए पर पहुंच…
Read more