रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 भारत में रिवील:बॉबर-स्टाइल वाली मोटरसाइकिल में चार कलर ऑप्शन, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹1.93 लाख

रॉयल एनफील्ड ने बुधवार (20 नवंबर) को एक दम नई बाइक रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 को रिवील कर दिया है। बॉबर-स्टाइल वाली यह मोटरसाइकिल कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक क्लासिक 350 पर बेस्ड है। इसे एक सिंगल और तीन डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें ब्लैक सिंगल कलर के साथ सियान + ऑरेंज, रेड + ब्लैक और बैंगनी + ब्लैक डुअल टोन कलर ऑप्शन शामिल है। बॉबर-स्टाइल वाली इस मोटरसाइकिल की कीमत की घोषणा कंपनी के अपकमिंग एनुअल बाइकिंग इवेंट मोटोवर्स में की जाएगी, जो 22 से 24 नवंबर के बीच गोवा में होगा। इसकी कीमत 1.93-2.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 : परफॉर्मेंस
रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 में 349cc का J-सीरीज सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 6100rpm पर 20hp की पावर और 4000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। ये इंजन सेटअप रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350, बुलेट 350 और हंटर 350 में भी मिलता है। हालांकि कंपनी ने इंजन स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है।

  • Related Posts

    दो स्वेपेबल बैटरी के साथ आएगी इलेक्ट्रिक एक्टिवा:ई-स्कूटर में फुली डिजिटल टच स्क्रीन और 104km की रेंज मिलेगी, 27 नवंबर को लॉन्चिंग

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर दो स्वेपेबल बैटरी के साथ आएगी। कंपनी इसे 27 नवंबर को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये…

    Read more

    गूगल को बेचना पड़ सकता है क्रोम ब्राउजर:अमेरिकी सरकार बना सकती है दबाव, कंपनी पर अपनी मोनोपॉली के गलत इस्तेमाल का आरोप

    गूगल को अपना इंटरनेट ब्राउजर गूगल क्रोम बेचना पड़ सकता है। दरअसल, यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस यानी DOJ की ओर से गूगल क्रोम इंटरनेट ब्राउजर को बेचने का दबाव बनाया…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *