हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार (20 दिसंबर) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 300 अंक नीचे 78,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी करीब 100 अंक की गिरावट है, ये 23,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और केवल 5 में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 में गिरावट और 13 में तेजी है। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज निफ्टी ऑटो में 0.63%, मीडिया में 0.91% और ऑयल एंड गैस में 0.78% की तेजी है। जबकि, बैंकों के शेयर में गिरावट है। ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार 5 कंपनियों के IPO में निवेश का मौका कल शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए 5 कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन हुए। इसमें ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड, DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, ममता मशीनरी लिमिटेड, सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड और कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड शामिल हैं। पांचो IPO के लिए निवेशक 23 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। 27 दिसंबर को इनके शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल बाजार में रही थी बड़ी गिरावट अमेरिका के फेडरल रेट्स में कटौती और दुनियाभर के बाजारों में गिरावट का असर कल यानी गुरुवार (19 दिसंबर) को भारत के शेयर बाजार पर भी देखने को मिली। सेंसेक्स 964 अंकों की गिरावट के साथ 79,218 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी भी 247 अंक नीचे 23,951 के स्तर पर बंद हुआ। बैंक, मेटल और IT शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। निफ्टी बैंक, मेटल और IT सभी इंडेक्स 1% से ज्यादा नीचे रहे। हालांकि, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.5% से ज्यादा की तेजी रही। बाजार में बिकवाली से निवेशकों की वेल्थ 2.61 लाख करोड़ रुपए घट गई। 19 दिसंबर को BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 449 लाख करोड़ रुपए रहा गया। 18 दिसंबर को यह लगभग 452 लाख करोड़ रुपए था।
Michael Penix Jr picks up first career victory as starter as Falcons trounce Giants
Welcome to the NFL, Michael Penix Jr. The rookie quarterback was thrust into the Atlanta Falcons’ starting role earlier this week as Kirk Cousins’ struggles became too much for the…
Read more