स्कोडा कायलाक भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹7.89 लाख:SUV में 6 एयरबैग और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स, नेक्सॉन और ब्रेजा से मुकाबला

स्कोडा ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV कायलाक को भारत में लॉन्च कर दिया है। चेक रिपब्लिकन कंपनी की भारत में ये अब तक की सबसे छोटी SUV है। इसका डिजाइन कुशाक से इंस्पायर्ड है। केबिन में ब्लैक और ग्रे थीम के साथ चारों ओर सिल्वर और क्रोम एसेंट दिए गए हैं। स्कोडा कायलाक 10.1-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर से लैस है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए सब-4 मीटर SUV में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इंट्रोडक्ट्री शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपए
सब-4 मीटर एसयूवी को चार वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नचेर प्लस और प्रेस्टीज शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। कंपनी ने कायलाक की वैरिएंट वाइस प्राइस लिस्ट शेयर नहीं की है। उम्मीद है ग्लोबल मोबिलिटी शो 2025 में सभी कीमत रिवील कर दी जाएंगी। कायलाक SUV की बुकिंग 2 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि डिलीवरी भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में शोकेस होने के बाद 27 जनवरी 2025 से मिलेगी। इसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा XUV 3XO, निसान मेग्नाइट और रेनो काइगर से है। इसके अलावा मारुति फ्रॉन्क्स और टक्कर टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर को बी टक्कर देगी। डिजाइन : ओवर ऑल लुक कुशाक का छोटा वर्जन
कायलाक को स्कोडा के MQB-A0-IN प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। डिजाइन की की बात करें तो SUV में स्कोडा की सिग्नेचर स्टाइलिंग दी गई है। इसके फ्रंट में स्कोडा की आईकॉनिक बटरफ्लाई शेप्ड ग्रिल दी गई है, जिसके दोनों ओर स्प्लिट LED हेडलाइट दी गई है, जिसमें बोनट के नीचे LED DRL और बंपर के ऊपर की तरफ LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स मिलती हैं। इसका बंपर काफी स्टाइलिश है और इसके सेंट्रल एयर डैम में हनीकॉम्ब पेटर्न दिया गया है। साइड से इसका लुका काफी क्लिन है। यहां रूफ रेल्स, 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील और ORVM’s माउंटेड टर्न इंडिकेटर शामिल हैं। इसका ओवर ऑल लुक कंपनी की मिड साइज SUV से मिलता-जुलता है। रियर में इनवर्टेड L शेप्ड इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ रैपअराउंड LED टेल लाइट्स दी गई हैं। ये टेल लाइटें एक पतली ब्लैक स्ट्रिप से आपस में जुड़ी हैं, जिस पर स्कोडा नाम की बेजिंग है। टेलगेट के निचले बाएं हिस्से पर कायलाक की बैजिंग मिलती है। रियर बंपर पर एक स्किड प्लेट दी गई है। इंटीरियर : 446-लीटर का बूट स्पेस मिलेगा
केबिन में ब्लैक और ग्रे थीम दी गई है। यहां चारों तरफ क्रोम एसेंट मिलेंगे। स्कोडा ने इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और सेमी-लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी है। इसमें ऑक्टागोनल साइड AC वेंट्स हैं, जबकि सेंट्रल AC वेंट्स को टचस्क्रीन के नीचे रखा गया है। सेंट्रल AC वेंट्स के नीचे क्लाइमेट कंट्रोल्स के लिए पेनल मिलते हैं। साउंड को 6-स्पीकर कैंटन सिस्टम से कंट्रोल किया जाता है, जबकि इसमें एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलती है। ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर दोनों के लिए पावर्ड सीट एडजस्टमेंट मिलता है। कायलाक में 446-लीटर का बूट स्पेस है, जिसे 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट के साथ बढ़ाया जा सकता है। फीचर्स : 10.1-इंच की टचस्क्रीन और 6 एयरबैग स्टैंडर्ड
कायलाक में एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.1-इंच की टचस्क्रीन, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कीलेस एंट्री और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें सिंगल-पैन सनरूफ और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 6 तरह से एडजस्टेबल फ्रंट सीटें दी गई हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ट्रेक्शन कंट्रोल, ISOFIX माउंट और सभी यात्रियों के लिए तीन-पॉइंट सीटबेल्ट शामिल हैं। और मल्टी-कोलिशन ब्रेकिंग जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। परफॉर्मेंस : 10.5 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड का दावा
कायलाक में 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115hp और 178Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें दो ऑप्शन मिलते हैं। इसमें एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और दूसरा 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल है। स्कोडा का दावा है कि SUV 10.5 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है।

  • Related Posts

    गूगल को बेचना पड़ सकता है क्रोम ब्राउजर:अमेरिकी सरकार बना सकती है दबाव, कंपनी पर अपनी मोनोपॉली के गलत इस्तेमाल का आरोप

    गूगल को अपना इंटरनेट ब्राउजर गूगल क्रोम बेचना पड़ सकता है। दरअसल, यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस यानी DOJ की ओर से गूगल क्रोम इंटरनेट ब्राउजर को बेचने का दबाव बनाया…

    Read more

    नोकिया भारत में 4G और 5G इक्विपमेंट्स लगाएगी:बैटरी के दाम दो साल में 50% घट सकते हैं, स्नैपड्रेगन 4S जेन 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला फोन लॉन्च

    कल की बड़ी खबर नोकिया और एयरटेल से जुड़ी रही। नोकिया ने भारती एयरटेल से मल्टी-बिलियन एक्सटेंशन डील हासिल कर ली है। इस डील के तहत नोकिया मल्टी-ईयर यानी कई…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *