हुंडई मोटर ने जोस मुनोज को नया CEO नियुक्त किया:जेहून चांग की जगह लेंगे, कंपनी के ये पहले विदेशी लीडर

हुंडई मोटर ने शुक्रवार को अमेरिका के मौजूदा चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और ग्लोबल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जोस मुनोज को अपना CEO नियुक्त किया। इसके साथ ही मुनोज साउथ कोरियाई ऑटोमेकर कंपनी को लीड करने वाले पहले विदेशी बन गए हैं। 59 साल के मुनोज 2019 में नार्थ और साउथ अमेरिकी ऑपरेशनल रिस्पांसिबिलिटी के साथ ग्लोबल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में हुंडई में शामिल हुए थे। इससे पहले उन्होंने निसान मोटर कंपनी में 15 साल काम किया, जिसमें उनका चीन यूनिट के चेयरमैन का भी कार्यकाल शामिल है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा- स्पेन में जन्मे मुनोज जेहून चांग की जगह लेंगे। जेहून चांग को कंपनी ने ऑटोमोटिव डिवीजन के वाइस चेयरमैन प्रामोट किया गया है। ये बदलाव 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा। इलेक्ट्रिक कारों पर स्विच करने में मंदी से जूझ रही कंपनी मुनोज को ग्लोबल ऑटो इंडस्ट्री में एक बड़े बदलाव के माध्यम से हुंडई का नेतृत्व करने का काम सौंपा जाएगा, जो इलेक्ट्रिक कारों पर स्विच करने में मंदी से जूझ रहा है। इसके साथ ही सुंग किम को हुंडई मोटर का चेयरमैन नामित किया गया है। हुंडई इंडिया का दूसरी तिमाही में मुनाफा 16% कम हुआ हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 1,375 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर यह 16.5% कम हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,628 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। BSE-NSE पर लिस्ट होने के बाद हुंडई इंडिया ने पहली बार 12 नवंबर को तिमाही नतीजे जारी किए थे। जुलाई-सितंबर तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 17,260 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 18,639 करोड़ रुपए रहा था। सालाना आधार पर यह 7.39% कम हुआ है। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। हुंडई इंडिया की टोटल इनकम 8.34% कम हुई जुलाई-सितंबर तिमाही में हुंडई इंडिया की टोटल इनकम सालाना आधार पर 8.34% कम होकर 17,452 करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 19,042 लाख करोड़ रुपए रही थी। कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

  • Related Posts

    नोकिया भारत में 4G और 5G इक्विपमेंट्स लगाएगी:बैटरी के दाम दो साल में 50% घट सकते हैं, स्नैपड्रेगन 4S जेन 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला फोन लॉन्च

    कल की बड़ी खबर नोकिया और एयरटेल से जुड़ी रही। नोकिया ने भारती एयरटेल से मल्टी-बिलियन एक्सटेंशन डील हासिल कर ली है। इस डील के तहत नोकिया मल्टी-ईयर यानी कई…

    Read more

    रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 भारत में रिवील:बॉबर-स्टाइल वाली मोटरसाइकिल में चार कलर ऑप्शन, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹1.93 लाख

    रॉयल एनफील्ड ने बुधवार (20 नवंबर) को एक दम नई बाइक रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 को रिवील कर दिया है। बॉबर-स्टाइल वाली यह मोटरसाइकिल कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *