हैमिल्टन टेस्ट-न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 658 रन का टारगेट दिया:विलियम्सन ने 33वीं टेस्ट सेंचुरी लगाई; तीसरे दिन इंग्लिश टीम 18/2

न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 658 रन का टारगेट दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 18 रन बना लिए हैं। टीम अभी टारगेट से 640 रन पीछे है। सोमवार को तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 136/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम दूसरी पारी में 453 रन पर ऑलआउट हो गई। केन विलियम्सन ने शतक (156 रन) लगाया। उनकी यह 33वीं टेस्ट सेंचुरी रही। विलियम्सन ने हैमिल्टन में लगातार 5वां और ओवरऑल 7वां टेस्ट शतक लगाया। वह किसी एक वेन्यू लगातार 5 टेस्ट शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले, कीवी टीम ने पहली पारी में 347 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड पहली पारी में 143 रन पर ऑलआउट हो गई थी। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी: विलियम्सन का शतक
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के स्टार बैटर केन विलियम्सन ने शतक लगाया। उन्होंने 204 बॉल पर 156 रन बनाए। उनके अलावा विल यंग और डेरिल मिचेल ने 60-60 रन बनाए। मिचेल सैंटनर ने 49 और रचिन रवींद्र ने 44 रन की पारी खेली। टॉम ब्लंडेल 44 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए जैकब बेथेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। बेन स्टोक्स और शोएब बशीर ने 2-2 विकेट लिए। थ्यू पॉट्स, गस एटकिंसन और जो रूट को 1-1 विकेट मिला। दूसरे दिन इंग्लैंड पहली पारी में 143 रन पर सिमटा
पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। जो रूट ने 42 गेंदों में 6 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 32 रन की पारी खेली। कप्तान बेन स्टोक्स ने 43 गेंदों में 27 रन और ओली पोप ने 42 गेंदों में 24 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए मैट हैनरी ने 13.4 ओवरों में 48 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं, विलियम ओरर्के और मिचेल सैंटनर के नाम 3-3 विकेट शामिल रहे। पढे़ं पूरी खबर… पहले दिन लैथम-सैंटनर ने अर्धशतक जमाए
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट में मजबूत शुरुआत की। टीम ने शनिवार को पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट खोकर 315 रन बनाए। मिचेल सैंटनर 50 रन पर नाबाद लौटे। पढे़ं पूरी खबर… दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टॉम ब्लंडेल, मैट हेनरी, टिम साउदी और विल ओरूर्क।
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, ओली पोप (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर।

  • Related Posts

    Nebraska Gov. Jim Pillen hospitalized after he was bucked off a horse

    Nebraska’s Republican Gov. Jim Pillen was injured and transported to a hospital on Sunday after he was bucked off a horse. Pillen, 68, is expected to be hospitalized for several…

    Read more

    DNC powerhouse fundraiser announces exit from Democratic Party following attacks: ‘It’s like leaving a cult’

    Prominent Democratic National Committee (DNC) powerhouse fundraiser Lindy Li announced that she is leaving the Democratic Party, which she referred to as a “cult,” after facing an onslaught of internal…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *