वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप- डी गुकेश ने लिरेन को हराया:11वीं बाजी के बाद स्कोर 6-5 हुआ, अब सिर्फ 3 गेम बाकी

भारतीय ग्रैंड मास्टर डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप फाइनल में चीन के डिंग लिरेन को दूसरी बार मात दी। 18 साल के गुकेश ने डिफेंडिंग चैंपियन लिरेन को 11वीं बाजी में हराया। उन्हें तीसरी बाजी में भी जीत मिली थी। रविवार को 29 चाल के इस मुकाबले में गुकेश को चाइनीज प्लेयर के खिलाफ टाइम एडवांटेज मिला। जिसके बाद डिंग लिरेन ने रिजाइन कर दिया। इस जीत के बाद गुकेश 14 गेम के फाइनल में 6-5 से आगे हो गए हैं। उन्होंने फाइनल में पहली बार बढ़त हासिल की है। वह अब वर्ल्ड टाइटल से 1.5 अंक दूर हैं। 7.5 अंक तक सबसे पहले पहुंचने वाला प्लेयर इस मुकाबले को जीत लेगा और नया वर्ल्ड चैंपियन कहलाएगा। फाइनल में 3 गेम बाकी चैंपियनशिप में अब 3 गेम बाकी रह गए हैं। सोमवार (9 दिसंबर) को 12वां गेम खेला जाएगा। 25 लाख डॉलर (करीब 21.14 करोड़ रुपए) इनामी चैंपियनशिप में अब सिर्फ 3 मुकाबले बचे हैं। अगर 14 राउंड के बाद भी स्कोर बराबर रहता है तो विनर तय करने के लिए ‘फास्टर टाइम कंट्रोल’ के तहत बाजियां होंगी। यह एक टाई ब्रेकर की तरह है। गुकेश को टाइम एडवांटेज मिला 11वां गेम में गुकेश ने रेटी ओपनिंग की। इसके बाद लिरेन के बोर्ड डिसीजन के चलते चाल लेने में देरी लगाई, यहां गुकेश को टाइम एडवांटेज मिला, लेकिन चाइनीज प्लेयर ने समय के दबाव के बावजूद सही चालें चलीं और मुकाबले को बराबरी पर ले आए। इस दौरान गुकेश ने अपने एक्स्ट्रा टाइम का उपयोग किया और मैच अपने नाम कर लिया। यंगेस्ट वर्ल्ड चैम्पियन बनने की रेस में गुकेश ने एक कदम और बढ़ा लिया है। उन्होंने 10वां गेम ड्रॉ खेलने के बाद 11वें में जीत हासिल कर ली। मैच के दौरान लिरेन ने एक ब्लंडर किया और अपना घोड़ा गलत पोजिशन पर रख दिया। गुकेश ने ब्लंडर पहचान लिया और घोड़े को मार दिया। गुकेश की बढ़त को लिरेन ने पहचान लिया और रिजाइन कर दिया। लगातार 7 ड्रॉ के बाद जीत मिली गुकेश को लगातार 7 मैच ड्रॉ खेलने के बाद लिरेन पर जीत मिली है। दोनों के बीच एक दिन पहले शनिवार को 10वीं बाजी ड्रॉ रही थी। यहां वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार 7वां और ओवरऑल 8वां ड्रॉ हुआ था। लिरेन ने पहला गेम जीता था, जबकि गुकेश को तीसरे में जीत मिली थी। जीते को सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे गुकेश भारतीय स्टार गुकेश इस फाइनल को जीत लेते हैं, तो सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन बन जाएंगे। गुकेश अभी 18 साल के हैं। इससे पहले गुकेश ने 17 साल की उम्र में FIDE कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट जीता था। वे इसे जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे।

  • Related Posts

    Malibu Fire Reminds Residents of the Perils of Living in Paradise

    Flames threatened residential areas and forced thousands to flee, as firefighters fought to contain the Franklin fire.

    Read more

    Labor Board Classifies ‘Love Is Blind’ Contestants as Employees

    With its complaint against the Netflix hit, the National Labor Relations Board opened the door to unionization.

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *