भारतीय बल्लेबाज साईं सुदर्शन की लंदन में हर्निया की सर्जरी हुई है। मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘कुछ ही समय में और मजबूत होकर लौटूंगा। मेडिकल टीम और BCCI को उनके प्रयासों और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 23 वर्षीय सुदर्शन भारत के लिए वनडे और टी-20 क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ सीरीज में वह भारतीय टीम का हिस्सा थे। जिसके बाद साईं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भाग लेने स्वदेश लौट आए थे। जल्द ही और मजबूत होकर लौटूंगा
साईं सुदर्शन ने अपनी इंस्टा पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘कुछ ही समय में और मजबूत होकर लौटूंगा। उन्होंने अपनी IPL टीम गुजरात टाइटंस को भी पोस्ट में टैग किया। सुदर्शन ने अपना आखिरी मैच 23 नवंबर 2024 को सैयद मुश्ताक अली में इंदौर में त्रिपुरा के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे। उस मैच में वह सिर्फ 9 रन ही बना पाए थे। गुजरात टाइटंस ने रिटेन किया था
सुदर्शन को IPL-2025 के लिए गुजरात टाइटंस ने 8.50 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया था। वह टीम के लिए IPL 2024 सीजन के टॉप स्कोरर थे। साईं ने 12 इनिंग में 47.90 की औसत और 141.28 के स्ट्राइक रेट से 527 रन बनाए थे। विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे
सुदर्शन, मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) गए थे। जिसके बाद उनकी सर्जरी लंदन में हुई। 21 दिसंबर से 18 जनवरी तक चलने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में सुदर्शन खेलते नहीं दिखेंगे। रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया था
तमिलनाडु से खलने वाले सुदर्शन नवंबर 2024 तक शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने मैके में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शतक लगाते हुए 103 रन की पारी खेली थी। उन्होंने तमिलनाडु के लिए रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक (213 रन) लगाया था। साई सुदर्शन ने इस पारी के दौरान 25 चौके और 1 छक्का भी लगाया था। इससे पहले साईं सुदर्शन ने सौराष्ट्र के खिलाफ 82 रन बनाए थे। इंग्लैंड में नॉटिंघमशायर के खिलाफ सरे काउंटी के लिए भी वह शतक (105) लगा चुके हैं। उन्होंने दलीप ट्रॉफी में शतक लगाते हुए इंडिया सी के लिए 111 रन बनाए थे। जुलाई 2024 में डेब्यू किया था
साई सुदर्शन ने जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे मैच से टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। वह टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू से पहले भारत के लिए 3 वनडे मैच खेल चुके थे। वनडे में उनके नाम 127 रन हैं।
Malibu Fire Reminds Residents of the Perils of Living in Paradise
Flames threatened residential areas and forced thousands to flee, as firefighters fought to contain the Franklin fire.
Read more