माइक्रोसॉफ्ट में फिर ऑउटेज, कई सर्विसेस 6 घंटे ठप रहीं:भारत सहित दुनियाभर के यूजर्स परेशान हुए, आउटलुक और वनड्राइव जैसे प्रोडक्ट्स बंद पड़े
दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने वाले हजारों लोगों को आज (10 दिसंबर) फिर आउटेज का सामना करना पड़ा। दुनियाभर के यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट 365 के आउटलुक, वनड्राइव और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसी प्रमुख सर्विसेस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। दोपहर 2:34 बजे शुरू हुए इस आउटेज की सबसे पहले डाउनडिटेक्टर पर रिपोर्ट की गई। इसके बाद शाम करीब 6:19 बजे शिकायतें टॉप पर थीं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय यूजर्स को दोपहर करीब 3:19 बजे से परेशानियों का सामना करना पड़ा। कंपनी ने X पोस्ट में जानकारी दी
आउटेज शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही कंपनी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर कहा कि सर्विसेज में परेशानी हो रही है। इसके तुरंत बाद माइक्रोसॉफ्ट इस आउटेज की जड़ को तलाशने में जुट गया था। कंपनी ने अपनी पोस्ट में इस समस्या से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यूजर्स को एडमिन सेंटर में OO953223 पर जाने के लिए कहा है। राहत की बात यह है कि कंपनी ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुआ कहा कि इस समस्या को अब ठीक कर दिया गया है। फाइल्स और डॉक्युमेंट्स को ऐक्सेस नहीं कर पा रहे यूजर्स
द वर्ज ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा कि आउटेज के चलते माइक्रोसॉफ्ट टीम्स को यूज करने में काफी परेशानी हो रही है। बड़े स्तर पर हुए इस आउटेज के कारण यूजर अपनी जरूरी फाइल्स और डॉक्युमेंट्स को ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। इससे उन यूजर्स को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है, जो अपने काम के लिए क्लाउड-बेस्ड टूल्स का इस्तेमाल करते हैं। क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है माइक्रोसॉफ्ट ऐज्योर
माइक्रोसॉफ्ट 365 प्रोडक्टिविटी सॉफ्टवेयर है, जिसमें वर्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट, आउटलुक और वन नोट जैसे लोकप्रिय एप्लिकेशन शामिल हैं। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट ऐज्योर क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है। ये एप्लिकेशन और सर्विसेज को बनाने, डिप्लॉय और मैनेज करने का काम करता है। एक सॉफ्टवेयर अपडेट और दुनिया का सबसे बड़ा आईटी संकट
अमेरिकी एंटी-वायरस कंपनी क्राउडस्ट्राइक के एक सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस 15 घंटे ठप पड़ गई थी। इससे माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले करोड़ों कंप्यूटर ठप पड़ गए थे और अपने-आप रिस्टार्ट होने लगे थे। इस वजह से दुनियाभर में एयरपोर्ट, फ्लाइट, ट्रेनें, हॉस्पिटल, बैंक, रेस्तरां, डिजिटल पेमेंट, स्टॉक एक्सचेंज, टीवी चैनल से लेकर सुपर मार्केट जैसी जरूरी सेवाएं रुक गईं थीं। सबसे ज्यादा असर एयरपोर्ट पर देखा गया था। दुनियाभर में 3% यानी करीब 4,295 फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ीं थीं। इतिहास का सबसे बड़ा आईटी संकट
इतने व्यापक असर के चलते यह इतिहास का सबसे बड़ा आईटी संकट बन गया था। इसे ‘डिजिटल पैंडेमिक’ भी बताया गया। इसके अलावा बैंक-स्टॉक मार्केट पर भी असर देखने को मिला था। यही नहीं ब्रिटेन में तो टीवी चैनल का प्रसारण ही रुक गया था। हालांकि, एपल और लाइनक्स के यूजर्स इससे प्रभावित नहीं हुए। क्राउडस्ट्राइक के CEO जॉर्ज कर्ट्ज ने माफी मांगी
अमेरिकी एंटी-वायरस कंपनी क्राउडस्ट्राइक के CEO जॉर्ज कर्ट्ज ने परेशानी के लिए माफी मांगी थी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने प्रॉब्लम सॉल्व कर दी है, लेकिन सभी सिस्टम सामान्य रूप से चलने में कुछ समय लग सकता है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा- क्राउडस्ट्राइक सभी प्रभावित कस्टमर्स और पार्टनर्स के साथ मिलकर काम करना जारी रखे हुए है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी सिस्टम बहाल हो जाएं। माइक्रोसॉफ्ट OS पर चलने वाले ज्यादातर कंप्यूटर्स की स्क्रीन नीली हुई थी
दरअसल, क्राउडस्ट्राइक की ओर से माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स को दिए गए एक सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण हुई यह दिक्कत आई थी। इससे माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले दुनियाभर के करोड़ों सिस्टम की स्क्रीन नीली हो गई और कंप्यूटर ऑटोमेटिक स्टॉर्ट होने लगा। दुनियाभर में एयरपोर्ट, फ्लाइट, ट्रेनें, हॉस्पिटल, बैंक, रेस्तरां, डिजिटल पेमेंट, स्टॉक एक्सचेंज, टीवी चैनल से लेकर सुपर मार्केट जैसी जरूरी सेवाएं रुक गईं। क्राउडस्ट्राइक के अपडेट के कारण ही माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर क्लाउड और माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विसेज में परेशानी आई है। इस आउटेज के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने तुरंत कहा कि यह एक “थर्ड पार्टी इश्यू” है। दूसरे शब्दों में- ये उसकी गलती नहीं थी। माइक्रोसॉफ्ट के पास समस्या से निजात पाने का कोई ‘प्लान बी’ नहीं था। वह इंतजार करती रही कि खुद साइबर सिक्योरिटी फर्म इसे दूर करेगी। कंप्यूटर पर ब्लू स्क्रीन कब दिखाई देती है?
ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ एक सीरियस एरर स्क्रीन है, जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर दिखाई देती है। ऐसा तब होता है, जब सिस्टम किसी सीरियस इश्यू के चलते क्रैश हो जाता है। इस मैसेज के मायने हैं कि सिस्टम सुरक्षित रूप से काम नहीं कर सकता है। इस एरर पर कंप्यूटर अपने आप रीस्टार्ट होने लगता है और डेटा लॉस की आशंका बढ़ जाती है।
2024 Week 15 NFL score predictions, odds, picks today: Expert reveals exact scores for all 16 games
SportsLine expert Eric Cohen reveals his score predictions for the 16 games in Week 15 of the NFL schedule
Read moreNorth country sports scoreboard: Tuesday, December 10, 2024
The wintry weather did interrupt some of the north country sports schedule. However, there were a number of games played on Monday. There was basketball, volleyball and hockey games that…
Read moreRugby World Cup 2003: Ben Cohen and Phil Vickery talk about life after win
Former England wing Ben Cohen says the team’s 2003 Rugby World Cup triumph causes him a “little bit of pain” more than 20 years on.
Read moreसिरोस में एयरक्राफ्ट थ्रॉटल जैसा गियर शिफ्टर मिलेगा:किआ की अपकमिंग SUV के इंटीरियर का टीजर जारी, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹9 लाख
किआ इंडिया की अपकमिंग SUV सिरोस 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एयरक्राफ्ट थ्रॉटल की तरह गियर शिफ्टर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और डुअल टोन इंटीरियर थीम के साथ आएगी। कोरियन ब्रांड ने आज (10 दिसंबर) कार का नया टीजर जारी कर इसकी जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने कुछ डीलरशिप पर इसकी ऑफलाइन बुकिंग भी शुरू की है। किआ सिरोस को 1.0 टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसे सोनेट और सेल्टोस के बीच पोजिशन किया जाएगा। 9 लाख रुपए से शुरू हो सकती कीमत
SUV को ग्लोबल मार्केट में 19 दिसंबर को पेश किया जाएगा। ऑटोकार इंडिया के अनुसार कार की कीमत की घोषणा जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी शो में हो सकती है, जहां कार को पहली बार आम जनता को दिखाया जाएगा। सिरोस की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। उम्मीद है जनवरी अंत या फरवरी की शुरुआत में इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी। वर्तमान में भारत में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार नहीं है। एयरक्राफ्ट थ्रॉटल की तरह गियर शिफ्टर मिलेगा
किआ ने नए टीजर में सिरोस के केबिन की झलक दिखाई है। इसमें एयरक्राफ्ट थ्रॉटल की तरह गियर शिफ्टर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, वायरलेस चार्जिंग पैड, ड्राइव और टेरेन मोड के लिए कंट्रोल के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और कई टाइप-C USB पोर्ट दिखाए गए हैं। कार में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप के नीचे दो स्विच दिए गए हैं, जो पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा के लिए हैं। टीजर में सिरोस के केबिन में काले और भूरे रंग की थीम भी नजर आई है। इसके अलावा नए टीजर में LED हेडलाइट और इलेक्ट्रिक पेनोरमिक सनरूफ भी दिखाया गया है। एक्सटीरियर : LED लाइटिंग सेटअप के साथ फ्लश डोर हैं
किआ इंडिया ने हाल ही में कार के टीजर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए हैं। इनमें कंपनी की ओर से कार के कुछ डिजाइनिंग एलिमेंट्स दिखाए गए हैं। सिरोस में वर्टिकल स्टेक्ड 3-पोड LED हेडलाइट मिलेगी, जिसके साइड में लंबी LED DRL दी जाएगी। SUV के डिजाइन में बड़े विंडो पेनल, फ्लेट रूफ और C-पिलर के साथ विंडो बेल्टलाइन में एक शार्प किंक भी मिलेगा। टीजर स्केच के अनुसार, इसमें उभरे हुए व्हील आर्क, शोल्डर लाइन और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स मिलेंगे। इसके एक्सटीरियर डिजाइन को लंबी रूफ रेल्स, L-शेप्ड टेल लाइट और अपराइट टेलगेट पूरा करता है। कार में 16 इंच के क्रिस्टल कट अलॉय व्हील मिल सकते हैं। केबिन और फीचर : 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
सिरोस के केबिन में सोनेट और सेल्टोस की तरह डुअल टोन इंटीरियर थीम मिल सकती है। इसके नीचे डैशबोर्ड पर नया 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। हालांकि, हाल ही में लीक हुई फोटो के अनुसार नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। इसके अलावा, 70+ कनेक्टेड कार फीचर के साथ इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 4 तरह से पावर्ड एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 7-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर, 360-डिग्री कैमरा और एक वॉइस ऑपरेटेड सनरूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। परफॉरमेंस : सोनेट की तरह मल्टीपल इंजन ऑप्शन मिलेंगे
सिरोस में परफॉर्मेंस के लिए सोनेट की तरह मल्टीपल इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन मिल सकते हैं। इसमें एंट्री-लेवल वैरिएंट में 82bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। वहीं 118bhp की पावर और 172Nm के टॉर्क के साथ 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा, जो दो ट्रांसमिशन ऑप्शन 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल के साथ आएगा। इसके अलावा तीसरा ऑप्शन 114bhp की पावर और 250Nm के टॉर्क वाला 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी मिलेगा, जिसके साथ 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा। सेफ्टी फीचर्स : 17 ऑटोनोमस लेवल-2 फीचर्स मिल सकते हैं
सेफ्टी के लिए सिरोस में सोनेट और सेल्टोस की तरह ही इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनजमेंट (VSM) और एंटीलॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा 6 एयरबैग सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। इसके अलावा, सिरोस में सेल्टोस की तरह 17 ऑटोनोमस लेवल-2 फीचर्स दिए जा सकते हैं। इनमें स्मार्ट क्रूज कंट्रोल विथ स्टॉप एंड गो, फ्रंट कॉलिजन वॉर्निंग (FCW), लेन कीप असिस्ट, रियर ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल हैं।