Latest Jobs Jobs – 38830 Latest Jobs Job Vacancies In January 2025 – Naukri.com 38830 Latest Jobs Jobs Available On Naukri.com. Explore Latest Jobs Job Vacancies In Your Desired Locations Now!
- [Action required] Your RSS.app Trial has Expired.by rss.app on 21/07/2025 at 6:48 AM
Your trial has expired. Please update your subscription plan at rss.app. – (D8kRTBVDsWkqSyd8)
जॉब – एजुकेशन | दैनिक भास्कर Latest Education and Career News; Get the latest updates On job alerts, admissions, and government job notifications. Stay ahead with Employment News Today On Dainik Bhaskar (दैनिक भास्कर)
- एईएन भर्ती आवेदन फॉर्म में करेक्शन-विड्रो कल से:RPSC ने दिया मौका, 28 जुलाई लास्ट डेट; 1014 पदों के लिए निकाली थी वैकेंसीon 21/07/2025 at 4:57 AM
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सहायक अभियंता (कार्मिक क-4/2 विभाग) एग्जाम-2024 के आवेदन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया गया है। इसमें कैंडिडेट्स अपना नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन कर सकेगा। संशोधन 22 से 28 जुलाई 2025 तक किए जा सकेंगे। साथ ही बिना योग्यता आवेदन फॉर्म भरने वाले अपना आवेदन भी विड्रो कर सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा का आयोजन 28 सितंबर 2025 को प्रस्तावित है। बता दें कि कार्मिक विभाग के लिए एईएन के 1014 पदों के लिए 5 अगस्त 2024 को वैकेंसी निकाली गई। इसके लिए 14 अगस्त से आवेदन शुरू किए गए और 12 सितम्बर तक आवेदन लिए गए। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया-भर्ती सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल एवं कृषि अभियांत्रिकी के पदों के लिए प्रस्तावित है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में शर्तों के अनुसार ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों को दिया गया है। ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के लिए सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पहले के अनुसार ही रहेंगी। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क व प्रक्रिया संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से पांच सौ रुपए का शुल्क जमा कराना होगा। आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद सिटिजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा। यहां करें कॉन्टैक्ट इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने परrecruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नं. 9352323625 व 7340557555 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदन करें विड्रो, अन्यथा कार्रवाई असत्य एवं गलत सूचना के आधार पर आवेदन करना तथा बिना योग्यता आवेदन करने पर भी विड्रो नहीं करना भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसे अभ्यर्थी को काउंसलिंग/पात्रता जांच/ साक्षात्कार के दौरान अपात्र पाए जाने पर आगामी 1 वर्ष की अवधि के लिए भर्ती परीक्षाओं से डिबार भी किया जाएगा। अतः ऐसे अभ्यर्थी भी इस अवधि के दौरान अपना ऑनलाइन आवेदन विड्रो कर सकते हैं। इसके लिए एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर माय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध विड्रॉ बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन विड्रॉ किया जा सकता है। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जा सकती है। भर्ती विज्ञापन देखने के लिए करें CLICK
- करियर क्लैरिटी:पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स के बाद ऑप्शन; ऐसे करें MA, B.Ed एक साथon 20/07/2025 at 10:51 PM
करियर क्लैरिटी सीजन 2 के 52वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। दोनों ही सवाल स्टूडेंट्स के हैं। सवाल- अभी मैं ग्रेजुएशन के थर्ड ईयर में हूं। मुझे मैं MA और बीएड दोनों एक साथ करने की इच्छा है। लेकिन मेरे दोस्तों का कहना है दोनों सेशन मैच हो जाएंगे तो मान्य नहीं रहेगा। कृपया सुझाव दें। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- MA और बीएड आप एक साथ कर सकते हैं इसके अलावा आप कई सारी यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस लर्निंग से ये कोर्स कर सकते हैं। बीएड आप ऑफलाइन करेंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा। सवाल- मैंने पुलिस प्रशासन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री की है। कोटा ओपन यूनिवर्सिटी से किया है। अब मैं इससे PhD करना चाहता हूं। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर लोकमान सिंह बताते हैं- BSc पुलिस प्रशासन में आप कर सकते हैं इसके लिए आपके पास UGC से मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही आपके मिनिमम 55% मार्क्स होने चाहिए। आपको PhD करने के लिए UGC NET क्वालिफाई करना होगा और आप चाहें तो GATE क्वालिफाई करके भी ये कर सकते हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी एंट्रेंस के जरिए भी आप कर सकते हैं। सभी यूनिवर्सिटी के अपने अलग-अलग एंट्रेंस होते हैं। देश भर में पुलिस प्रशासन से PhD के लिए 5 यूनिवर्सिटी हैं। आप इन यूनिवर्सिटी से PhD कर सकते हैं। इनके एंट्रेंस दे सकते हैं। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…
- NEET UG 2025:फर्स्ट राउंड काउंसलिंग कल से शुरू; 31 जुलाई को रिजल्ट, रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस देखेंon 20/07/2025 at 8:24 AM
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 21 जुलाई से NEET UG 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर रही है। इस प्रोसेस में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग और आयुष सिलेबस में 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों पर एडमिशन मिलेगा। कल 21 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट – mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पोर्टल पर जल्दी ही अस्थायी सीट मैट्रिक्स में हिस्सा लेने वाले इंस्टीट्यूट की लिस्ट और ऑफिशियल एड्वाइजरी होगी। NEET UG 2025 का रिजल्ट 14 जून को घोषित किया गया था। इसके अलावा स्टेट NEET UG शेड्यूल की प्रोसेस स्टेट कोटा के लिए 21 जुलाई से 30 जुलाई तक और AIQ/डीम्ड/केंद्रीय संस्थानों के लिए 30 जुलाई से 6 अगस्त तक शुरू होगी। NEET UG काउंसलिंग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया वो कैंडिडेट्स जो NEET UG 2025 पास कर चुके हैं। काउंसलिंग प्रोसेस में हिस्सा लेने के लिए एलिजिबिल होंगे। हैं। MCC इन सभी कैटेगरी के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा NEET UG काउंसलिंग 2025: राउंड वन शेड्यूल 18-9 जुलाई 2025 तक संस्थानों और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) सीट मैट्रिक्स के वेरिफिकेशन के हुई है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन और पेमेंट विंडो 21 जुलाई से 28 जुलाई, 2025 तक खुली रहेंगी। पेमेंट 28 जुलाई को दोपहर तक एकसेप्ट किया जाएगा। चॉइस फिल का स्टेप 22 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक चलेगा, जो रात 11:55 बजे तक होगा, जबकि ऑप्शन लॉक करने का प्रोसेस 28 जुलाई 2025 को शाम 4:00 बजे से 11:55 बजे के बीच की जाएगी। सीट अलॉटमेंट प्रोसेस 29 और 30 जुलाई, 2025 को की जाएगी और रिजल्ट 31 जुलाई, 2025 को घोषित किए जाएंगे। एक बार रिजल्ट आने के बाद, सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 1 अगस्त से 6 अगस्त, 2025 के बीच अपने संबंधित संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा। संस्थानों को डेटा वेरिफिकेशन 7 से 8 अगस्त 2025 के लिए निर्धारित है। NEET UG 2025 ऐसे लें काउंसलिंग में हिस्सा 21 जुलाई को रजिस्ट्रेशन खुलने के बाद, कैंडिडेट्स खुद को रजिस्टर्ड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं MCC ने अपने नोटिस के मुताबिक, सभी इंस्टीट्यूट और कॉलेजों को निर्धारित समय-सारणी का कड़ाई से पालन करना होगा। काउंसलिंग प्रोसेस के ऑपरेशन के लिए सभी संस्थानों/कॉलेजों को शनिवार, रविवार और राजपत्रित छुट्टियों को नियमित कार्य दिवस के रूप में मानने का निर्देश भी दिया जाता है। ये खबर भी पढ़ें…. DU में आज से सीट अलॉटमेंट प्रोसेस शुरू; बीकॉम ऑनर्स चुनने वाले कैंडिडेट्स सबसे ज्यादा दिल्ली यूनिवर्सिटी ने आज शाम 5 बजे UG एडमिशन 2025 सीट अलॉटमेंट की पहली लिस्ट जारी कर दी है। सभी एडमिशन CSAS UG 2025 पोर्टल के जरिए ही होंगे। जिन कैंडिडेट्स को आज की लिस्ट में सीट मिलती है, उन्हें 21 जुलाई तक कन्फर्मेशन देना होगा। पूरी खबर पढ़ें….
- पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चपरासी की भर्ती निकली:10वीं पास और कुकिंग डिप्लोमा वालों के लिए मौका, 75 पदों पर सीधी भर्ती, 4 अगस्त तक करें आवेदनon 20/07/2025 at 7:14 AM
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ ने साल 2025 में चपरासी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 75 पदों पर यह सीधी भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 4 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास कुकिंग या कलिनरी आर्ट्स में एक वर्ष का डिप्लोमा और कम से कम 3 वर्ष का व्यावहारिक अनुभव होना अनिवार्य है। यह अनुभव होटल, रेस्टोरेंट या किसी सरकारी विभाग में मान्य होगा। चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-1 के अंतर्गत ₹16,900 से ₹53,500 तक का वेतनमान मिलेगा। आवेदन शुल्क: 27 वर्ष तक के युवा करें आवेदन भर्ती के लिए आयु 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है। यह आयु 4 अगस्त 2025 को आधार मानकर तय की जाएगी। किसी भी श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु में छूट नहीं दी जाएगी। चयन प्रक्रिया, परीक्षा तिथि और सिलेबस संबंधी जानकारी जल्द ही हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट highcourtchd.gov.in पर अपलोड की जाएगी।
- प्राइवेट नौकरी:HM में सेल्स एड्वाइजर की वैकेंसी; एनुअल सैलरी 9 लाख तक, जॉब लोकेशन एमपीon 20/07/2025 at 6:10 AM
HM ने सेल्स एड्वाइजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स को सेल्स और प्रॉफिट से रिलेटेड सभी गोल्स को पूरा करना होगा। रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी : जरूरी स्किल : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस : सैलरी स्ट्रक्चर : अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक HM में डिपार्टमेंट मैनेजर की एनुअल सैलरी 2 लाख रुपए से 5.1 लाख रुपए के बीच हो सकती है। ग्लोबल बेनिफिट्स : कंपनी के सभी एम्प्लॉयज को HM से जुड़े ब्रांड्स पर छूट दी जाएगी। ये अलग-अलग देशों के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। जॉब लोकेशन : ये पोस्ट इंदौर मप्र के लिए होगी, जो परमानेंट पोस्ट है। अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक : आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं। Apply Now कंपनी : HM एक फैशन ब्रांड है। ये अपने फास्ट फैशन बिजनेस मॉडल के लिए जानी जाती है। ये एक्सेसरीज और होमवेयर उपलब्ध कराती है। ये 75 देशों में हजारों स्टोर ऑपरेट करती है। ये प्राइवेट नौकरी भी पढ़ें… Bajaj Finance में सीनियर एरिया मैनेजर की वैकेंसी; एनुअल पैकेज 18 लाख से ज्यादा, जॉब लोकेशन यूपी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी, Bajaj Finance में सीनियर एरिया मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकली है। ये वैकेंसी यूपी लोकेशन के लिए है।पूरी खबर पढ़ें…. सरकारी नौकरी की ये खबर भी पढ़ें…… गुवाहाटी हाईकोर्ट में 367 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 15 जुलाई से शुरू आवेदन, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई गुवाहाटी हाईकोर्ट में 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ghconline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
- सरकारी नौकरी:IBPS में 5208 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख करीब, 21 जुलाई तक करें अप्लाईon 20/07/2025 at 2:30 AM
IBPS की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 जुलाई तय की गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी खास तारीख : इन बैंक में होगी भर्ती : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होनी चाहिए। एज लिमिट : फीस : सैलरी : 48,480 – 85,920 रुपए प्रतिमाह सिलेक्शन प्रोसेस : जरूरी डॉक्यूमेंट्स : ऐसे करें आवेदन : ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक ऑनलाइन आवेदन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में 588 पदों पर भर्ती; बिना एग्जाम के सिलेक्शन, सभी के लिए नि:शुल्क हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने 588 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों को अपना आवेदन गुगल फॉर्म के जरिए NAPS पोर्टल पर सब्मिट करना होगा। पूरी खबर यहां पढ़ें BHEL में ट्रेड अप्रेंटिस के 176 पदों पर भर्ती; 10वीं पास को मौका, बिना एग्जाम के सिलेक्शन भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड, हरिद्वार (BHEL) ने 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
- हफ्ते की टॉप जॉब्स:यूपी में टीचर्स की 8800 भर्तियां, MP TET की 18,650 वैकेंसी का नोटिस जारी; इस हफ्ते निकलीं 45 हजार नौकरियांon 19/07/2025 at 11:56 PM
इस हफ्ते देशभर के अलग-अलग विभागों में 45,124 भर्तियां निकली हैं। अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इन 7 नौकरियों की डिटेल्ड जानकारी 7 ग्राफिक्स के जरिए जानिए : पूरी खबर यहां पढ़ें पूरी खबर यहां पढ़ें पूरी खबर यहां पढ़ें पूरी खबर यहां पढ़ें पूरी खबर यहां पढ़ें पूरी खबर यहां पढ़ें पूरी खबर यहां पढ़ें
latest jobs, work from home #latest jobs, work from home generated by RSS.app
- [Action required] Your RSS.app Trial has Expired.by rss.app on 21/07/2025 at 6:48 AM
Your trial has expired. Please update your subscription plan at rss.app. – (tOguFs2NlAlTnQ7a)