Latest Jobs Jobs – 38830 Latest Jobs Job Vacancies In January 2025 – Naukri.com 38830 Latest Jobs Jobs Available On Naukri.com. Explore Latest Jobs Job Vacancies In Your Desired Locations Now!
- [Action required] Your RSS.app Trial has Expired.by rss.app on 08/09/2025 at 12:55 PM
Your trial has expired. Please update your subscription plan at rss.app. – (D8kRTBVDsWkqSyd8)
जॉब – एजुकेशन | दैनिक भास्कर Latest Education and Career News; Get the latest updates On job alerts, admissions, and government job notifications. Stay ahead with Employment News Today On Dainik Bhaskar (दैनिक भास्कर)
- जॉब एजुकेशन बुलेटिन:MPPSC में नर्सिंग के पदों पर भर्ती, बिहार STET के आवेदन शुरू; उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर से परीक्षा देने पहुंचे स्टूडेंट्सon 08/09/2025 at 12:16 PM
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात MPPSC नर्सिंग भर्ती और बिहार STET भर्ती के आवेदन शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में जानकारी भारत के हॉकी एशिया कप जीतने की। टॉप स्टोरी में बात ट्रैफिक से बचने के लिए हेलिकॉप्टर से एग्जाम देने आए स्टूडेंट्स की। करेंट अफेयर्स 1. भारत ने मेंस हॉकी एशिया कप 2025 जीता 7 सितंबर को भारत ने साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर मेंस हॉकी एशिया कप 2025 का खिताब जीत लिया है। बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को टीम इंडिया ने ये मैच जीता। 2. कार्लोस अल्काराज ने छठा ग्रेंड स्लैम जीता स्पेन के टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज ने साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम US ओपन जीत लिया। अल्काराज ने US ओपन 2025 फाइनल में छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। टॉप जॉब्स 1. बिहार STET भर्ती के आवेदन शुरू बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने STET परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार राज्य के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक सरकारी स्कूलों में टीचर बनना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर अप्लाई करना होगा। इस परीक्षा का सर्टिफिकेट आजीवन मान्य रहेगा। विभिन्न केंद्रों पर 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच की जाएगी। 1 नवंबर, 2025 को रिजल्ट जारी होगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : 2. MPPSC ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. हेलिकॉप्टर से परीक्षा देने पहुंचे 4 स्टूडेंट्स एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 4 स्टूडेंट हेलिकॉप्टर से एग्जाम देने पहुंचे हैं। ये स्टूडेंट्स बालोतरा से उत्तराखंड बीएड 4th सेमेस्टर का एग्जाम देने पहुंचे हैं। 2. SBI क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी SBI ने क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) भर्ती 2025 की तारीखें घोषित कर दी हैं। प्रीलिम्स की परीक्षा 20, 21 और 27 सितंबर को होगी। इस भर्ती के तहत 6,589 पद भरे जाएंगे। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर एडमिट कार्ड जारी कर सकते हैं।
- सरकारी नौकरी:केनरा बैंक में ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती; फ्रेशर को मौका, बिना एग्जाम के सिलेक्शनon 08/09/2025 at 9:45 AM
केनरा बैंक ने ट्रेनी (सेल्स एंड मार्केटिंग) पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार केनरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.canmoney.in/careers पर जाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : स्टाइपेंड : जरूरी डॉक्यूमेंट्स : ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन : ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन : पूरी तरह से भरा हुआ फॉर्म जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेजें : महाप्रबंधक, मानव संसाधन विभाग, केनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड 7वीं मंजिल, मेकर चैंबर III, नरीमन पॉइंट, मुंबई – 400021 ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक ऑनलाइन आवेदन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें असम में स्पेशल एजुकेटर के 228 पदों पर निकली भर्ती; एज लिमिट 40 साल, बिना एग्जाम के सिलेक्शन प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (DEE) असम ने लोअर प्राइमरी स्कूल और अपर प्राइमरी स्कूलों में स्पेशल एजुकेटर के 228 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें इंटेलिजेंस ब्यूरो में 455 पदों पर निकली भर्ती; 10वीं पास को मौका, सैलरी 70 हजार तक इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
- सरकारी नौकरी:बिहार STET 2025 के लिए आवेदन आज से शुरू; एज लिमिट 37 साल, 16 सितंबर लास्ट डेटon 08/09/2025 at 8:03 AM
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (STET) के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू है। जो उम्मीदवार राज्य के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक सरकारी स्कूलों में टीचर बनना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर अप्लाई करना होगा। इस परीक्षा का सर्टिफिकेट आजीवन मान्य रहेगा। विभिन्न केंद्रों पर 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच की जाएगी। 1 नवंबर, 2025 को रिजल्ट जारी होगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : जारी नहीं सिलेक्शन प्रोसेस : एग्जाम के बेसिस पर फीस : एक पेपर के लिए : दोनों पेपर के लिए : एग्जाम पैटर्न : पेपर – 1 में शामिल विषय : पेपर – 2 में शामिल विषय : ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें MPPSC ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती; एज लिमिट 40 साल, बिना एग्जाम के सिलेक्शन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें रेलवे में 434 पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 18 सितंबर तक करें अप्लाई रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 18 सितंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
- अनुपर्णा रॉय को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड:इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट, कॉल सेंटर में जॉब की, ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ फिल्म बनाईon 08/09/2025 at 5:17 AM
इंडियन फिल्ममेकर अनुपर्णा रॉय को 82वें वेनिस फेस्टिवल के ओरीजोंटी (Orizzonti) सेक्शन में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। ये पुरस्कार उन्हें शनिवार, 6 सितंबर को फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ के लिए मिला। ये अवॉर्ड जीतने वाली वो पहली इंडियन फीमेल डायरेक्टर बनीं। इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने प्रेजेंट किया। बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद अनुपर्णा रॉय ने अपनी स्पीच में कहा- मैं यह पुरस्कार पुरलिया (पश्चिम बंगाल) की खूबसूरत महिलाओं को डेडिकेट करना चाहती हूं। अगर उनमें से किसी एक ने भी इस फिल्म को देखने के बाद आवाज उठाई, तो ये मुझे मोटिवेटेड रखने के लिए पर्याप्त है। कॉल सेंटर में भी काम कर चुकी हैं अनुपर्णा रॉय का बचपन पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के नारायणपुर गांव में बीता। ब्रिटिश इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई के बाद वे दिल्ली आ गईं। यहां आकर उन्होंने कॉल सेंटर में काम किया और बाद में मुंबई चली गईं। मुंबई में उन्होंने एक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में भी काम किया। इस पूरी यात्रा के दौरान एक चीज हमेशा उनके साथ रही- फिल्म बनाने की महत्वाकांक्षा। अपने काम के दौरान रॉय ने अभिनेता अनुपम खेर के एक्टर प्रिपेयर्स एक्टिंग एकेडमी से डिप्लोमा किया। फिर उन्होंने फिल्म मेकिंग में अपने करियर की शुरुआत की। उनके बचपन के दिनों में गांव से कई किलोमीटर दूर ही एकमात्र सिनेमा हॉल था, जहां जाने की उन्हें इजाजत नहीं थी। ऐसे में उन्होंने अपने लैपटॉप पर इंडियन और फॉरेन फिल्मों की पायरेटेड कॉपियां देखकर सिनेमा की दुनिया को जाना। अब वे अपनी ही रचनाओं के जरिए सिनेमा को पूरी दुनिया तक पहुंचा रही हैं। रन टू द रिवर नाम की एक शॉर्ट फिल्म बनाई साल 2023 में रॉय ने रन टू द रिवर नाम की एक शॉर्ट फिल्म बनाई। उन्होंने इसे बनाने में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई। इस शॉर्ट फिल्म को रूस, लंदन और चेन्नई जैसे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में देखा गया और सराहा गया। अगस्त 2025 में रॉय द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई पहली फीचर फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ कंप्लीट हुई की। इस फिल्म में मुंबई में रहने वाली दो प्रवासी महिलाओं – थूया और स्वेथा की अनदेखी दोस्ती और उनके दर्दभरे लेकिन गहरे जुड़ाव की कहानी दिखाई गई है। 28 अगस्त को 82वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रिमियर हुआ। फिल्म की प्रीमियर स्क्रीनिंग हाउस फुल रही। 82वां वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 अगस्त से 6 सितंबर तक इटली में आयोजित हुआ। जूरी को कुल 4,580 फिल्में रीसीव हुईं। इनमें से सिर्फ 21 फिल्मों का सिलेक्शन मेन कॉम्पिटीशन के लिए किया गया। इस दौरान ओरीजोंटी (Orizzonti) कैटेगरी में 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई। इनमें इंडियन फिल्ममेकर अनुपर्णा रॉय की फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ भी शामिल थी। फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड जीता 28 अगस्त को 82वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ का वर्ल्ड प्रिमियर हुआ। फिल्म की प्रीमियर स्क्रीनिंग हाउस फुल रही। फिर शनिवार, 6 सितंबर को फिल्म फेस्टिवल का अवॉर्ड सेरेमनी हुई। अनुपर्णा रॉय ने ओरीजोंटी सेक्शन में बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार जीता। वेनिस फिल्म फेस्टिवल के बारे में वेनिस फिल्म फेस्टिवल 2025 6 सितंबर को खत्म हुआ। इस बार का गोल्डन लायन अवॉर्ड अमेरिकी इंडी फिल्म ‘फादर मदर सिस्टर ब्रदर’ को मिला। ट्यूनीशियाई फिल्म ‘द वॉइस ऑफ हिंद रजब’, जिसने गाजा संघर्ष को दिखाया और फेस्टिवल में 22 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला। हालांकि ये दूसरे नंबर पर रही। हॉलीवुड डायरेक्टर बेनी सफी को ड्वेन जॉनसन की फिल्म ‘द स्मैशिंग मशीन’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। —————— ये खबर भी पढ़ें… मशहूर फैशन डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी का निधन: मेडिकल की पढ़ाई छोड़ फौज में गए, कार बेचकर ब्रांड शुरू किया; जानें कंप्लीट प्रोफाइल इटली के मशहूर फैशन डिजाइनर और अरमानी ग्रुप के फाउंडर जियोर्जियो अरमानी का गुरुवार, 4 सितंबर को निधन हो गया। वो 91 साल के थे। अरमानी इटली को ग्लोबल फैशन में अग्रणी बनाने और हॉलीवुड सितारों के लिए कपड़े डिजाइन करने के लिए मशहूर थे। उन्होंने करीब 50 साल तक फैशन की दुनिया में अपना दबदबा बनाए रखा और अरमानी को दुनिया के सबसे मशहूर लग्जरी ब्रांड्स में से एक बनाया। पढ़ें पूरी खबर…
- SI भर्ती के आवेदन की आज लास्ट डेट:रद्द परीक्षा के 859 पदों को फिलहाल नहीं जोड़ा, 1015 पदों के लिए रात 12 बजे तक कर सकेंगे अप्लाईon 08/09/2025 at 3:53 AM
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से निकाली गई उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के 1015 पदों पर आवेदन की आज लास्ट डेट है। रात 12 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे। इस भर्ती का आवेदन प्रोसेस 10 अगस्त से शुरू हुआ था। एग्जाम की डेट 5 अप्रैल 2026 प्रस्तावित है। साल 2021 में निकाली गई सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के 859 पदों पर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आरोप लगे थे। इसके बाद एसओजी ने ट्रेनी SI सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया। राजस्थान हाईकोर्ट ने 28 अगस्त को इस भर्ती को रद्द कर दिया। इसके बाद माना जा रहा था कि रद्द हुई भर्ती के पदों को इस नई भर्ती में जोड़ दिया जाएगा। लेकिन फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। कैंडिडेट्स इन बातों का रखें ध्यान… सैलरी स्ट्रक्चर: एप्लिकेशन फीस: सब इंस्पेक्टर भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें RPSC की इन 3 भर्तियों में आवेदन प्रोसेस जारी एसआई भर्ती से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… SI भर्ती रद्द होने से सदमे में आने वालों की यह खबर भी पढ़िए… Topics:
- सीनियर टीचर एग्जाम-महिला कैंडिडेट्स को चुन्नी उतरवाकर एंट्री दी:कैमरे के सामने बोला नाम और रोल नंबर; परीक्षा का आज दूसरा दिनon 08/09/2025 at 3:47 AM
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सीनियर टीचर प्रतियोगी परीक्षा -2024 का आयोजन दूसरे दिन भी प्रदेश के 899 सेंटर पर हुआ। महिला कैंडिडेट्स की चुन्नी भी उतरवाई गई। यहां कैमरे के सामने नाम और रोल नंबर बुलवाया गया। इसके बाद चेकिंग कर एक घंटे पहले एंट्री दी गई। परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटे पहले सेंटर पर प्रवेश बंद कर दिया। रोजाना दो पारियों में होने वाला ये एग्जाम 12 सितंबर तक चलेगा। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहे। बी ग्रुप के कैंडिडेट्स का पहली पारी में जीके का पेपर हुआ। दूसरी पारी में हिन्दी का पेपर हुआ। सुबह की पारी में 2 लाख 89 हजार 61 और दूसरी पारी में 2 लाख 89 हजार 61 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड है। 1 लाख 98 हजार 638 कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए। 90 हजार 423 कैंडिडेट परीक्षा में अनुपस्थित रहे। ऐसे में 68.72 प्रतिशत उपस्थिति रही। दूसरी पारी में 1 लाख 97 हजार 497 कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए। 91 हजार 564 कैंडिडेट परीक्षा में अनुपस्थित रहे। ऐसे में 68.32 प्रतिशत उपस्थिति रही। इस दौरान परीक्षा 8 सब्जेक्ट के 2129 पदों के लिए हो रही है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए 8 विषयों को 4 ग्रुपों में बांटा गया है। परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न-पत्र के लिए ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। एग्जाम में पहचान-पत्र ले जाना जरूरी अभ्यर्थी किसी के बहकावे में न आए अभ्यर्थी किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में न आएं। यदि कोई परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत की मांग या अन्य कोई प्रलोभन व झांसा देता है तो प्रमाण सहित इस संबंध में जांच एजेंसी और आयोग कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 एवं 2635255 पर सूचित करें। परीक्षा में अनुचित साधन अपनाए जाने और अनुचित कामों में संलिप्त होने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने से दंडित और चल-अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है। ……… पढें ये खबर भी…. जोधपुर में अभ्यर्थियों ने पेपर लीक के नारे लगाए:सीनियर टीचर भर्ती में खुला पेपर मिलने पर किया हंगामा, सीकर में रोने लगी युवती राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सीनियर टीचर प्रतियोगी परीक्षा आज से शुरू हुई। पहला पेपर सामान्य ज्ञान का सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक हुआ। दूसरा पेपर सामाजिक विज्ञान का दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 5.30 बजे खत्म हुआ। (पूरी खबर पढें)
- हर राज्य में नोडल ऑफिसर:स्टूडेंट सुसाइड के मामलों के चलते SC ने नेशनल टास्क फोर्स बनाई थी; 1 लाख लोग भर चुके हैं सर्वेon 07/09/2025 at 11:21 AM
स्टूडेंट सुसाइड की समस्या के लिए सुप्रीम कोर्ट की बनाई गई नेशनल टास्क फोर्स यानी NTF अब सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में अपना नोडल ऑफिसर तैनात करेगी। NTF ने शनिवार, 6 सितंबर को इसकी जानकारी दी। नोडल ऑफिसर NTF के काम में मदद करेंगे। दरअसल, SC ने हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में स्टूडेंट्स की मेंटल हेल्थ और सुसाइड से निपटने के लिए मार्च, 2025 में 12 सदस्यों की नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया था। इस टास्क फोर्स को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस रविंद्र भट्ट लीड कर रहे हैं। टास्क फोर्स ने जानकारी दी कि स्टूडेंट्स, फैकल्टी, पेरेंट्स और बाकी लोगों के लिए सर्वे लॉन्च किया गया था, जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग भर चुके हैं। 12 सितंबर तक HEI डेटा जमा करें NTF की जारी की गई स्टेटमेंट में ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन यानी AISHE पर रजिस्टर्ड सभी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स, यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों को 12 सितंबर तक यह सर्वे भरने के लिए कहा गया है। इसी के साथ ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन, फॉर्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, बार काउंसिल ऑफ इंडिया जैसी रेगुलेटरी बॉडीज को भी डेटा देने के लिए कहा गया है। डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन से मेंटल हेल्थ सर्विस हैं या नहीं, सुसाइड या सुसाइड अटेंप्ट का रिकॉर्ड, स्टूडेंट ड्रॉपआउट, शिकायत निवारण समितियां और स्टूडेंट्स की मेंटल वेल-बीइंग के लिए चैलेंजेस क्या है- जैसे अलग-अलग कैटेगरीज के आधार पर भी डेटा मांगा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने NTF का गठन किया देशभर के हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स के कैंपस में सुसाइड करने वाले स्टूडेंट्स के पेरेंट्स ने कोर्ट में पेटिशन दायर की थी। इनमें रोहित वेमुला और पायल तड़वी के माता-पिता भी शामिल थे। उनका पक्ष था कि कॉलेजों के कैंपस में स्टूडेंट्स की परेशानियों जैसे भेदभाव, बुलिंग से निपटने के लिए कुछ नहीं है। इसी के सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स के गठन क फैसला सुनाया था। कोर्ट ने NTF के लिए मेंडेट भी जारी किया था। इसके अनुसार NTF का काम स्टूडेंट सुसाइड के कारणों की पहचान करना है। इनमें रैगिंग, भेदभाव, एकेडमिक प्रेशर, फाइनेंशियल बर्डन और मेंटल हेल्थ से जुड़ा स्टिगमा जैसे कारण शामिल रहेंगे। इसके अलावा NTF का काम इन कारणों से इतर स्टूडेंट सुसाइड के दूसरे कारणों की पहचान करना भी है। साथ ही उसे वर्तमान में एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में मौजूद रेगुलेशन्स को एनालाइज करना है ताकि वो क्यों फेल साबित हो रहे हैं यह पता किया जा सके। इसी के साथ इनकी जगह क्या रेगुलेशन्स अपनाए जा सकते हैं जिससे स्टूडेंट सुसाइड कम हो और उनकी मेंटल हेल्थ में सुधार हो, इसपर भी NTF को ही काम करना है। NTF ने अगस्त में लॉन्च की थी वेबसाइट अगस्त में NTF ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसी दौरान वेबसाइट भी लॉन्च की थी। इस दौरान 5 सर्वे भी जारी किए गए, जिसके जरिए स्टूडेंट्स सुसाइड के मामलों को लेकर डेटा जुटाया जाना है। शनिवार को NTF ने बताया कि 80 हजार स्टूडेंट्स, 10 हजार फैकल्टी मेंबर्स, 15 हजार पेरेंट्स और 8 हजार अन्य लोग सर्वे भर चुके हैं। इसी के साथ 700 मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल्स भी सर्वे में हिस्सा ले चुके हैं। टास्क फोर्स दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और तमिलनाडु के 13 इंस्टीट्यूट्स में जा चुके हैं। स्टूडेंट्स की मेंटल हेल्थ कॉलेजों की जिम्मेदारी- सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने कहा था….. 13,000 से ज्यादा छात्रों ने आत्महत्या की – NCRB रिपोर्ट राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानी NCRB 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, 13,000 से अधिक छात्रों ने आत्महत्या की, जो पिछले दशक की तुलना में लगभग दोगुना है। 2022 के आंकड़ों में आत्महत्याओं में 7.6% हिस्सेदारी छात्रों की थी, जिनमें से 1.2% मामलों की वजह करियर या प्रोफेशनल समस्याएं और 1.2% परीक्षा में असफलता रही। ऐसी ही और खबरें पढ़ें… ‘मां-बाबा माफ करना, बुढ़ापे का सहारा नहीं बन सकूंगा’:24 साल के B.Tech. स्टूडेंट का सुसाइड; आत्महत्या करने वालों में 8% स्टूडेंट्स अगर आप यह पढ़ रहे है तो मैं मर चुका हूं। मेरी मौत मेरा खुद का फैसला है। इसमें कोई शामिल नहीं है। मैं यह करीब एक साल से प्लान कर रहा था। ये दुनिया मेरे लिए नहीं है या शायद मैं इसके लिए नहीं हूं। पूरी खबर पढ़ें… छात्र सुसाइड केस, सुप्रीम कोर्ट की राजस्थान सरकार को फटकार:पूछा- स्टूडेंट्स कोटा में ही क्यों जान दे रहे, इसे रोकने के लिए अब तक क्या किया स्टूडेंट्स सुसाइड मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान कोटा में हो रहे स्टूडेंट्स सुसाइड के मामलों को भी गंभीर बताया और राजस्थान सरकार को फटकार लगाई। पूरी खबर पढ़ें…
latest jobs, work from home #latest jobs, work from home generated by RSS.app
- [Action required] Your RSS.app Trial has Expired.by rss.app on 08/09/2025 at 12:55 PM
Your trial has expired. Please update your subscription plan at rss.app. – (tOguFs2NlAlTnQ7a)