नोकिया भारत में 4G और 5G इक्विपमेंट्स लगाएगी:बैटरी के दाम दो साल में 50% घट सकते हैं, स्नैपड्रेगन 4S जेन 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला फोन लॉन्च

कल की बड़ी खबर नोकिया और एयरटेल से जुड़ी रही। नोकिया ने भारती एयरटेल से मल्टी-बिलियन एक्सटेंशन डील हासिल कर ली है। इस डील के तहत नोकिया मल्टी-ईयर यानी कई सालों तक भारतीय शहरों में अपने 4G और 5G इक्विपमेंट्स लगाएगी। वहीं, चायनीज टेक कंपनी शाओमी की सब-ब्रांड रेडमी ने बुधवार (20 नवंबर) को भारत में रेडमी A4 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये स्नैपड्रेगन 4S जेन 2 चिपसेट वाला ये दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. नोकिया ने एयरटेल के साथ मल्टी-बिलियन-एक्सटेंशन डील की:पार्टनरशिप के तहत नोकिया भारत के कई शहरों में अपने 4G और 5G इक्विपमेंट्स लगाएगी नोकिया ने भारती एयरटेल से मल्टी-बिलियन एक्सटेंशन डील हासिल कर ली है। इस डील के तहत नोकिया मल्टी-ईयर यानी कई सालों तक भारतीय शहरों में अपने 4G और 5G इक्विपमेंट्स लगाएगी। भारती एयरटेल ने बुधवार (20 नवंबर) को इस डील की जानकारी दी है। भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और MD गोपाल विट्टल ने कहा कि इस डील से एयरटेल के लिए कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस बेहतर होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. बैटरी के दाम 2 साल में 50% घटने के आसार:फिक्की ने ईवी बैटरी, चार्जिंग सर्विस पर टैक्स 18% से 5% करने की मांग की, सरकार विचार करेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी EV के दाम अगले दो साल में खासे कम हो जाएंगे। 2026 तक EV बैटरी की कीमतें 2023 के मुकाबले आधी रह जाएंगी। EV मैन्युफैक्चरिंग में 28-30% लागत बैटरी की ही होती है। गोल्डमैन सैक्स की ताजा स्टडी के मुताबिक, 2022 में दुनियाभर में ईवी बैटरी की औसत कीमत 153 डॉलर (करीब 13 हजार रुपए) प्रति किलोवॉट थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. रेडमी A4 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹8,499 : स्नैपड्रेगन 4S जेन 2 चिपसेट वाला ये दुनिया का पहला फोन, 50MP का AI कैमरा भी मिलेगा चायनीज टेक कंपनी शाओमी की सब-ब्रांड रेडमी ने बुधवार (20 नवंबर) को भारत में रेडमी A4 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये स्नैपड्रेगन 4S जेन 2 चिपसेट वाला ये दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन है। यह क्वालकॉम प्रोसेसर 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है, जिसमें दो 2GHz Cortex-A78 कोर और छह 1.8GHz Cortex-A55 कोर शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. NTPC ग्रीन-एनर्जी का IPO पहले दिन 0.36 गुना सब्सक्राइब हुआ : इसमें 22 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,904 NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का IPO पहले दिन यानी 19 नवंबर को टोटल 0.36 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल कैटेगरी में यह IPO 1.47 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटगरी में 0 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 0.17 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के चलते आज (20 नवंबर) शेयर बाजार बंद है, इसीलिए आज इस इश्यू के लिए बोली नहीं लगा सकेगें। निवेशक इस पब्लिक इश्यू के लिए 22 नवंबर तक बिडिंग कर सकेंगे। 27 नवंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 भारत में रिवील : बॉबर-स्टाइल वाली मोटरसाइकिल में चार कलर ऑप्शन, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹1.93 लाख रॉयल एनफील्ड ने बुधवार (20 नवंबर) को एक दम नई बाइक रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 को रिवील कर दिया है। बॉबर-स्टाइल वाली यह मोटरसाइकिल कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक क्लासिक 350 पर बेस्ड है। इसे एक सिंगल और तीन डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें ब्लैक सिंगल कलर के साथ सियान + ऑरेंज, मरून + ब्लैक और बैंगनी + ब्लैक डुअल टोन कलर ऑप्शन शामिल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. 2025 कावासाकी निंजा ZX-4R लॉन्च, कीमत ₹8.79 लाख : ये भारत की पहली मिडिल-वेट 4-सिलेंडर सुपरस्पोर्ट्स बाइक, यामाहा R15 से मुकाबला टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी इंडिया ने बुधवार (20 नवंबर) को अपनी सुपर स्पोर्ट्स बाइक ZX-4R का 2025 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये भारत की पहली मिडिल-वेट 4-सिलेंडर सुपर स्पोर्ट्स बाइक है। भारत में 400CC बाइक सेगमेंट में इसका मुकाबला यामाहा R15 400 से होगा, जबकि प्राइस सेगमेंट में यह ट्रायम्फ डेटोना 660 (₹9.72 लाख) और सुजुकी ZSX-8R (₹9.25 लाख) को भी टक्कर देती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब जरूरत की खबर पढ़ें
आधार-कार्ड खराब होने या खो जाने पर न हों परेशान : घर बैठे ऑर्डर करें नया कार्ड, इसके लिए देनी होगी ₹50 फीस; देखें प्रोसेस आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। ऐसे में इसके गुम या खराब हो जाने पर आपके कई जरूरी काम रुक सकते हैं। इस कारण आधार जारी करने वाली संस्था यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) लोगों को PVC आधार ऑनलाइन ऑर्डर करने की सुविधा देता है। UIDAI के अनुसार इसकी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए केवल 50 रुपए का शुल्क देकर PVC आधार कार्ड ऑर्डर किया जा सकता है। पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स को PVC कार्ड के नाम से जाना जाता है। यह एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है,​ जिस पर आधार कार्ड की जानकारियों को प्रिंट किया जाता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… बुधवार को महाराष्ट्र में मतदान के चलते बाजार बंद था तो मंगलवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Related Posts

किआ सिरोस प्रीमियम SUV इंडियन मार्केट में रिवील:पावर एडजस्टेबल वेंटिलेटेड सीटों वाली पहली कार, सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS और 6 एयरबैग

किआ मोटर्स इंडिया ने आज (19 दिसंबर) अपनी नई मिडसाइज SUV सिरोस को भारतीय बाजार में रिवील कर दिया है। कंपनी ने कार को सेगमेंट फर्स्ट प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया है। भारत में सब-4 मीटर सेगमेंट में यह पहली कार है, जिसकी सभी सीटें वेंटिलेटेड और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल हैं। इसके अलावा प्रीमियम SUV में 60:40 स्प्लिट रिक्लाइन रियर सीट और पैनारोमिक सनरूफ जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी के लिए लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) और 6 एयरबैग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 3 जनवरी से बुकिंग शूरू होगी
इंडियन मार्केट में कंपनी की ये पांचवी SUV है, जिसे सेल्टोस और सोनेट के बीच प्लेस किया गया है। नई किआ सिरोस को सोनेट की तुलना में ज्यादा प्रीमियम कस्टमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। सिरोस को 6 वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+ और HTX+ (O) शामिल हैं। कंपनी इसे मिनी कार्निवाल कह रही है। इसकी बुकिंग 3 जनवरी और डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी। कंपनी ने फिलहाल की कीमतों की घोषणा नहीं की है। सिरोस की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। वर्तमान में भारत में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार नहीं है। परफॉर्मेंस : 1-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन
किआ सिरोस में परफॉर्मेंस के लिए दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें एक 1-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन हो जो 120hp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (MT) और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (DCT) का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, दूसरा 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (MT) और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (AT) का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ने दोनों इंजन के माइलेज का खुलासा नहीं किया है।

Read more

10 Ways to Protect Your Online Privacy in 2025

In a world where technology is deeply embedded in our daily lives, safeguarding your online privacy has never been more critical. As cyber threats evolve, the need for robust online…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *