महिंद्रा XEV 9e और BE 6e की लॉन्चिंग आज:59kWh और 79kWh बैटरी पैक के साथ आएंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां, ADAS जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी दो इलेक्ट्रिक कार XEV 9e और BE 6e को आज (26 नवंबर) लॉन्च करने जा रही है। कंपनी दोनों कारों के कई टीजर जारी कर चुकी है। कंपनी ने हाल ही में बैटरी पैक का खुलासा किया था। दोनों ईवी 59kWh और 79kWh बैटरी पैक के साथ आएंगी। इससे पहले दोनों कारों के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन को रिवील किया जा चुका है। दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी में कूपे रूफलाइन दी है और ये नए XEV और बॉर्न इलेक्ट्रिक ब्रांड के तहत आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होंगी, जो नए इनग्लो प्लेटफार्म पर बेस्ड होंगी। दोनों इलेक्ट्रिक कार में मल्टी-जोन AC, वायरलेस फोन चार्जर और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिए इनमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और लेवल 2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। एक्सटीरियर डिजाइन : इंग्लो प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है दोनों ईवी
अपकमिंग XEV 9e और BE 6e इंग्लो (INGLO) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं, जिसे हाई परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है। इस प्लेटफार्म पर रियर-व्हील-ड्राइव, फ्रंट-व्हील-ड्राइव, और ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन वाली इलेक्ट्रिक कार तैयार की जा सकती है। XEV 9e लग्जरी इलेक्ट्रिक कार वाला फील देगी, जबकि BE 6e बोल्ड और एथलेटिक परफॉर्मेंस पेश करेगी। नए टीजर के अनुसार, XEV 9e और BE 6e इलेक्ट्रिक SUV में शार्प-लुकिंग एलिमेंट्स के साथ फ्यूचरिस्टिक, एयरोडायनामिक डिजाइन मिलेगा। XEV 9e के फ्रंट में L-शेप्ड LED DRL, एक कनेक्टेड LED लाइटबार और वर्टिकल लाइटिंग के साथ एक बंद ग्रिल, स्वूपिंग बोनट और नया महिंद्रा EV लोगो दिया गया है। वहीं, BE 6e में XUV 3XO से इन्सपायर्ड एक फ्रंट लाइट सिस्टम होगा और इसमें महिंद्रा लोगो के बजाय BE लोगो दिया गया है। BE 9e में इनवर्टेड C-शेप्ड कनेक्टेड LED DRL और कनेक्टेड LED टेल लाइट दी गई है। दोनों इलेक्ट्रिक SUV में बोल्ड कैरेक्टर लाइन और बड़े व्हील आर्च मिलेंगे। इंटीरियर : दोनों में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पैनोरमिक सनरूफ​​
इससे पहले महिंद्रा XEV 9e और BE 6e के केबिन की झलक दिखाई थी। XEV 9e में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक टच स्क्रीन और एक पैसेंजर डिस्प्ले शामिल हैं। वहीं BE 6e में डुअल इंटीग्रेटेड स्क्रीन दी गई है। दोनों मॉडल में इल्लुमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। 175 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा
कंपनी ने दोनों कार के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के स्पेसिफिकेशन शेयर कर दिए हैं। महिंद्रा XEV 9e और महिंद्रा BE 6e में 59kWh और 79kWh बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा। चार्जिंग के लिए इनके साथ 175 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इससे बैटरी महज 20 मिनट में 20% से 80% चार्ज हो जाएगी। दोनों कार रियर व्हील ड्राइव होंगी जो रियर एक्सल पर माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएंगी, जिनका पावर आउटपुट 231hp और 286hp के बीच होगा। महिंद्रा ने इनकी सर्टिफाइड रेंज का अभी तक खुलासा नहीं किया है, लेकिन इनकी सर्टिफाइड रेंज 450km से 500km तक हो सकती है। फीचर्स : लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिल सकता है
फीचर्स की बात करें तो XEV 9e में मल्टी-जोन AC, वायरलेस फोन चार्जर, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और वेंटिलेटेड और पावर्ड सीट दी जा सकती है। इसमें व्हीकल-टू-लोड और रिजनरेशन मोड भी मिलेंगे। वहीं, BE 6e भी में मल्टी-जोन AC, वायरलेस फोन चार्जर और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिया जा सकता है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इनमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, 360 डिग्री कैमरा और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। 24 लाख रुपए एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत
महिंद्रा XEV 9e की कीमत 38 लाख रुपए एक्स-शोरूम और BE 6e की कीमत 24 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। महिन्द्रा XEV 9e का मुकाबला अपकमिंग टाटा हैरियर EV और सफारी EV से रहेगा। वहीं, BE 6e टाटा कर्व EV, MG ZS EV, अपकमिंग मारुति ई-विटारा और हुंडई क्रेटा EV को टक्कर देगी।

Related Posts

किआ सिरोस प्रीमियम SUV इंडियन मार्केट में रिवील:पावर एडजस्टेबल वेंटिलेटेड सीटों वाली पहली कार, सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS और 6 एयरबैग

किआ मोटर्स इंडिया ने आज (19 दिसंबर) अपनी नई मिडसाइज SUV सिरोस को भारतीय बाजार में रिवील कर दिया है। कंपनी ने कार को सेगमेंट फर्स्ट प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया है। भारत में सब-4 मीटर सेगमेंट में यह पहली कार है, जिसकी सभी सीटें वेंटिलेटेड और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल हैं। इसके अलावा प्रीमियम SUV में 60:40 स्प्लिट रिक्लाइन रियर सीट और पैनारोमिक सनरूफ जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी के लिए लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) और 6 एयरबैग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 3 जनवरी से बुकिंग शूरू होगी
इंडियन मार्केट में कंपनी की ये पांचवी SUV है, जिसे सेल्टोस और सोनेट के बीच प्लेस किया गया है। नई किआ सिरोस को सोनेट की तुलना में ज्यादा प्रीमियम कस्टमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। सिरोस को 6 वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+ और HTX+ (O) शामिल हैं। कंपनी इसे मिनी कार्निवाल कह रही है। इसकी बुकिंग 3 जनवरी और डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी। कंपनी ने फिलहाल की कीमतों की घोषणा नहीं की है। सिरोस की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। वर्तमान में भारत में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार नहीं है। परफॉर्मेंस : 1-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन
किआ सिरोस में परफॉर्मेंस के लिए दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें एक 1-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन हो जो 120hp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (MT) और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (DCT) का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, दूसरा 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (MT) और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (AT) का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ने दोनों इंजन के माइलेज का खुलासा नहीं किया है।

Read more

10 Ways to Protect Your Online Privacy in 2025

In a world where technology is deeply embedded in our daily lives, safeguarding your online privacy has never been more critical. As cyber threats evolve, the need for robust online…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *