चाइनीज टेक कंपनी वीवो नवंबर में बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘वीवो Y300’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और इंस्टाग्राम पर लॉन्चिंग की जानकारी दी है। लॉन्च कंफॉर्म करने के अलावा कंपनी ने अन्य कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। वीवो Y300 में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी कंपनी दे सकती है। स्टोरेज की बात करें तो वीवो Y300 में 4GB और 6GB रैम ऑप्शन के साथ 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का कॉम्बिनेशन मिल सकता है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 20,000 रुपए हो सकती है। वीवो Y300 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेसन
किआ सिरोस प्रीमियम SUV इंडियन मार्केट में रिवील:पावर एडजस्टेबल वेंटिलेटेड सीटों वाली पहली कार, सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS और 6 एयरबैग
किआ मोटर्स इंडिया ने आज (19 दिसंबर) अपनी नई मिडसाइज SUV सिरोस को भारतीय बाजार में रिवील कर दिया है। कंपनी ने कार को सेगमेंट फर्स्ट प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया है। भारत में सब-4 मीटर सेगमेंट में यह पहली कार है, जिसकी सभी सीटें वेंटिलेटेड और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल हैं। इसके अलावा प्रीमियम SUV में 60:40 स्प्लिट रिक्लाइन रियर सीट और पैनारोमिक सनरूफ जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी के लिए लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) और 6 एयरबैग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 3 जनवरी से बुकिंग शूरू होगी
इंडियन मार्केट में कंपनी की ये पांचवी SUV है, जिसे सेल्टोस और सोनेट के बीच प्लेस किया गया है। नई किआ सिरोस को सोनेट की तुलना में ज्यादा प्रीमियम कस्टमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। सिरोस को 6 वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+ और HTX+ (O) शामिल हैं। कंपनी इसे मिनी कार्निवाल कह रही है। इसकी बुकिंग 3 जनवरी और डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी। कंपनी ने फिलहाल की कीमतों की घोषणा नहीं की है। सिरोस की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। वर्तमान में भारत में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार नहीं है। परफॉर्मेंस : 1-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन
किआ सिरोस में परफॉर्मेंस के लिए दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें एक 1-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन हो जो 120hp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (MT) और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (DCT) का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, दूसरा 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (MT) और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (AT) का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ने दोनों इंजन के माइलेज का खुलासा नहीं किया है।