सिडनी टेस्ट- बुमराह को कोंस्टास ने उकसाया:अगली बॉल पर ख्वाजा को आउट किया; स्टार्क की बॉल पर दो बार चोटिल हुए पंत; मोमेंट्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा सिडनी टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में 185 रन पर सिमट गई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 9 रन बनाए और एक विकेट भी गंवा दिया। दिन के आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास और भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह के बीच बहस हो गई। बीच-बचाव के लिए अंपायर को आना पड़ा। इसकी अगली बॉल पर बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर दिया। वहीं, भारत के लिए पहली पारी में ऋषभ पंत (40 रन) टॉप स्कोरर रहे। उन्हें मैच के दौरान दो बार ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क की बॉल लगी। इस दौरान मैच भी कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। पंत ने अपनी पारी में एक सिक्स लगाया, जो बॉल साइट स्क्रीन पर जा गिरी। इसे उतारने के लिए सीढ़ी का सहारा लेना पड़ा। पढ़िए पहले दिन के टॉप मोमेंट्स… 1. कोंस्टास और बुमराह के बीच बहस सिडनी टेस्ट के पहले दिन के आखिरी ओवर में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास के बीच नोक-झोक देखी गई। ओवर की पांचवीं बॉल फेंकने के लिए बुमराह रन-अप ले रहे थे, स्ट्राइक पर उस्मान ख्वाजा थे, जो तैयार नहीं थे और वे बुमराह को रुकने के लिए बोलते हैं। इससे बुमराह नाराज नजर आए और तभी नॉन स्ट्राइक पर खड़े कोंस्टास उनसे बहस करने लगते है। इसके बाद अंपायर आकर बीच-बचाव करते हैं। इसकी अगली बॉल यानी ओवर की आखिरी बॉल पर ख्वाजा को बुमराह स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा देते हैं। 2. पंत ने सिक्स लगाया, बॉल साइट स्क्रीन पर गई
ऋषभ पंत ने भारतीय पारी का पहला छक्का लगाया। उन्होंने 46वां ओवर डाल रहे ब्यू वेबस्टर की तीसरी बॉल को बॉलर के ऊपर से मारा। बॉल साइट स्क्रीन के ऊपर चली गई, जिसे सीढ़ी लगाकर निकाला गया। 3. पंत को दो बार लगी मिचेल स्टार्क की बॉल 4. पहले सेशन की आखिरी बॉल पर गिल ने विकेट खोया पहले सेशन की आखिरी बॉल पर भारत ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां शुभमन गिल 20 रन बनाकर आउट हुए। वे नाथन लायन के ओवर की आखिरी बॉल को खेलने के लिए आगे आए, लेकिन बॉल ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्लिप में फील्डिंग कर रहे स्टीव स्मिथ के पास चली गई। 5. कोहली पहली बॉल पर आउट होने से बचे विराट कोहली को उनकी पारी की पहली बॉल पर जीवनदान मिला। बोलैंड ने 8वें ओवर की 5वीं बॉल ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ पर डाली। इस पर कोहली डिफेंस करने गए, लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लगा। दूसरी स्लिप में स्मिथ ने दाईं ओवर डाइव लगाकर एक हाथ से कैच किया, लेकिन तीसरे अंपायर ने बताया कि जब स्मिथ कैच ले रहे गेंद जमीन से टच हो गई थी। ​​​​ 6. यशस्वी ने चौके से खोला टीम इंडिया का खाता यशस्वी जायसवाल ने चौके के साथ मैच में भारतीय टीम का खाता खोला। उन्होंने पहले ओवर में नई बॉल से गेंदबाजी कर रहे मिचेल स्टार्क के ओवर की तीसरी बॉल पर चौका जमाया। यशस्वी ने अपनी पारी में 26 गेंद पर 10 रन बनाए। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने ब्यू वेबस्टर के हाथों कैच कराया। 7. शास्त्री-मार्क टेलर ने ट्रॉफी प्रेजेंट की टॉस से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी-हेड कोच रवि शास्त्री और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ट्रॉफी (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) लेकर मैदान पर आए। रवि शास्त्री ने इस मोमेंट का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा- एक शानदार खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक मार्क एंथनी टेलर के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी उठाना सौभाग्य और सम्मान की बात है। 8. मार्क वॉ ने वेबस्टर को बैगी ग्रीन कैप दी
ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क वॉ ने बैगी ग्रीन कैप (टेस्ट कैप) दी। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले 469वें क्रिकेटर बने। वेबस्टर को मिचेल मार्श की जगह मौका मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *