भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी इस साल ब्लूमबर्ग की 100 बिलियन डॉलर (करीब 8.49 लाख करोड़ रुपए) वाली सूची से बाहर हो गए हैं। इसी के साथ ही ये दोनों बिलिनियर ‘एलीट सेंटी बिलेनियर क्लब’ से बाहर हो गए हैं, जो 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा की नेटवर्थ वालों के लिए बना है। हालांकि, भारत के टॉप 20 अमीरों की संपत्ति जनवरी 2024 से अब तक 67.2 बिलियन डॉलर बढ़ी है। जिन लोगों की संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ी है, उनमें IT टाइकून शिव नादर (10.8 बिलियन डॉलर) और सावित्री जिंदल (10.1 बिलियन डॉलर) शामिल हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार, अंबानी की संपत्ति तब कम हुई जब उनकी कंपनी के रिटेल और एनर्जी डिवीजन का परफार्मेंस खराब रहा। अंबानी की नेटवर्थ 120.8 बिलियन डॉलर से घटकर 96.7 बिलियन डॉलर हुई ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, जुलाई में जब उनके बेटे अनंत की शादी हुई थी, तब उनकी नेटवर्थ 120.8 बिलियन डॉलर थी, जो 13 दिसंबर तक घटकर 96.7 बिलियन डॉलर रह गई है। वहीं, नवंबर में अमेरिकी न्याय विभाग ने अडाणी पर सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए रिश्वत देने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया, जिसके बाद उनकी संपत्ति में गिरावट देखी गई। जून में अडाणी की कुल नेटवर्थ 122.3 बिलियन डॉलर थी, जो घटकर 82.1 बिलियन डॉलर रह गई। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट और धोखाधड़ी के आरोप के कारण भी अडाणी को बड़ा नुकसान हुआ है। यह भी पढ़ें… अडाणी ग्रुप पर अमेरिका में रिश्वत-धोखाधड़ी का आरोप: सेबी डिस्क्लोजर नियमों के उल्लंघन को लेकर जांच करेगी सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI अब अडाणी ग्रुप पर गलत जानकारी देने और निवेशकों को गुमराह करने के लिए जांच कर सकती है। मार्केट रेगुलेटर सेबी इस बात की जांच करेगी कि अडाणी ग्रुप ने बाजार में होने वाली एक्टिविटीज की जानकारी के डिस्क्लोजर के लिए अनिवार्य नियमों का उल्लंघन किया है या नहीं। पूरी खबर पढ़ें…
Joe Manchin calls Democratic Party ‘toxic,’ blames progressives
Sen. Joe Manchin, I-W.V., delivered a parting shot to the Democratic Party, calling his former party “toxic” as he prepares to retire from office at the end of the congressional…
Read more