TikTok ने अमेरिका में काम करना बंद कर दिया है। अब अमेरिका में लोग इस शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। महीनों की कानूनी लड़ाई के बाद 17 जनवरी को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए TikTok पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून को मंजूरी दी थी। एपल Hub ने बताया कि अमेरिकी एप स्टोर से Tiktok एप को रिमूव किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में TikTok यूजर्स को एप खोलने पर ये मैसेज दिखाई दे रहा है – ‘अमेरिका में TikTok पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून लागू किया गया है। दुर्भाग्य से, इसका मतलब है कि आप अभी TikTok का इस्तेमाल नहीं कर सकते। हम भाग्यशाली हैं कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने संकेत दिया है कि वह कार्यभार संभालने के बाद TikTok को फिर से शुरू करने के सॉल्यूशन पर हमारे साथ काम करेंगे।’ 90 दिनों तक TikTok को बैन से राहत दे सकते हैं ट्रंप NBC न्यूज को दिए इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात का संकेत दिया है कि वह चीनी एप टिकटॉक को राहत दे सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू के दौरान इस बात को स्पष्ट किया था कि फिलहाल उन्होंने अभी इस बारे में कोई भी फैसला नहीं किया है। वह शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म को दी गई समय सीमा को केवल अगले 90 दिनों तक बढ़ाने पर अभी विचार कर रहे हैं। अगर ट्रंप इस बारे में किसी आखिरी फैसले पर पहुंचते हैं तो वह सोमवार को इस बारे में ऐलान कर सकते हैं। कल शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी यानी कल राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। डोनाल्ड ट्रम्प शपथ ग्रहण के लिए राजधानी वॉशिंगटन पहुंच चुके हैं। डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। 2020 से भारत में बैन है एप भारत में टिकटॉक को 29 जून, 2020 को बैन कर दिया गया था। यह बैन, देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और डिजिटल सुरक्षा को खतरा माने जाने के कारण लगाया गया था। यह भी पढ़ें… अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण का विरोध: हजारों प्रदर्शनकारी पोस्टर बैनर लेकर सड़कों पर उतरे; मस्क के खिलाफ भी नारे लगाए डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले ही देश के कई हिस्सों में उनके विरोध में प्रदर्शन हुए। शनिवार को हजारों लोगों ने अलग-अलग जगहों पर ट्रम्प के खिलाफ प्रदर्शन किया। कई NGO के एक ग्रुप ने साथ मिलकर ‘पीपुल्स मार्च’ बैनर के तले ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किए। प्रदर्शनकारियों ने ट्रम्प के अलावा इलॉन मस्क और उनके करीबी सहयोगियों के खिलाफ पोस्टर और बैनर के जरिए विरोध जताया। पूरी खबर पढ़ें…