BCCI ने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने के लिए कहा है। उन्हें पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू टी-20 और वनडे सीरीज से आराम दिया गया था। टाइम्स ऑफ इंडिया को एक सूत्र ने बताया, शुरुआत में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी तक आराम देने का फैसला किया गया था। लेकिन, अब BCCI ने वनडे सीरीज में खेलने के लिए कहा है, ताकि फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वे कुछ मैच खेल सके। टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो सीरीज खेलनी है। पहली टी-20 सीरीज है, जिसमें 5 मैच हैं। जबकि वनडे सीरीज में कुल 3 मैच खेले जाएंगे। बॉर्डर-गावस्कर के सभी मैचों में खेले राहुल
ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में केएल राहुल को पांचों टेस्ट मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। राहुल ने 30.66 की औसत से 276 रन बनाए थे। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। विजय हजारे ट्रॉफी से भी कर्नाटक टीम से बाहर रहे
राहुल विजय हाजरे ट्रॉफी से भी बाहर रहने का फैसला किया। कर्नाटक की टीम 11 जनवरी यानी आज वडोदरा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी। राहुल इसमें नहीं खेलेंगे। वहीं अगर कर्नाटक की टीम क्वार्टर-फाइनल को जीतकर आगे बढ़ती है, तो भी वह विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेंगे। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… तमीम इकबाल ने फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई 2023 में भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही अपना फैसला बदल दिया था। पढ़ें पूरी खबर…
शमी की एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी तय:बुमराह-सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम, 22 जनवरी को पहला मैच
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो गई है। वे वनडे वर्ल्डकप फाइनल के बाद इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। वहीं वहीं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद…
Read more