पीवी सिंधु और सात्विक-चिराग की जोड़ी ने इंडिया ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। मेंस सिंगल्स में किरण जॉर्ज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। वहीं विमेंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में भारत की चुनौती खत्म हो गई। BWF का वर्ल्ड टूर सुपर 750 टूर्नामेंट नई दिल्ली के केडी जाधव इनडोर हॉल में खेला जा रहा है। मंगलवार को सिंधु और सात्विक-चिराग ने अपने-अपने पहले राउंड के मुकाबले जीते थे। सीधे गेम में जीतीं सिंधु
पेरिस ओलिंपिक के बाद दूसरा ही बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलने उतरीं सिंधु ने सीधे गेम में जीत दर्ज कर ली। उन्होंने जापान की मनामी सुईजु को 21-15, 21-13 से हराया। मेंस सिंगल्स में किरण ने फ्रांस के एलेक्स लैनियर को 22-20, 21-13 से हरा दिया। चौथी सीड प्लेयर से होगा सिंधु का सामना
सिंधु का सामना चौथी सीड इंडोनेशिया की जॉर्जिया मारिस्का तुंजुंग से होगा। जिन्होंने जापान की नात्सुकी नादायरा को 21-12, 24-22 से हराया। दूसरी ओर मेंस सिंगल्स में किरण का सामना चीन के हॉन्ग यांग वेंग से होगा। जिन्होंने मलेशिया के जुन हाओ को 21-18, 21-12 से हराया। पिछड़ने के बाद जीते सात्विक-चिराग
मेंस डबल्स में 2022 के चैंपियन सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी को जीत मिली। दोनों ने जापान के केन्या मित्सुहाशी और हिरोकी ओकामुरा की जोड़ी के खिलाफ पहला गेम 20-22 से गंवा दिया। दोनों ने फिर वापसी की, 21-14, 21-16 से बाकी 2 गेम जीते और मैच अपने नाम कर लिया। विमेंस डबल्स में चुनौती खत्म
भारत के लिए विमेंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में दिन कुछ खास नहीं रहा। अश्विनी पोनप्पा और तनिषा कृष्टो की जोड़ी को ऋतुपर्णा पंडा और श्वेतपर्ना पंडा की जोड़ी के साथ हार मिली। मिक्स्ड डबल्स में ध्रुव कपिला और तनिषा की जोड़ी को असिथ सूर्या और अमृता पृथमेश की जोड़ी के साथ हार का सामना करना पड़ा। ————————————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का पॉसिबल स्क्वॉड चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में करीब एक महीने का समय बाकी है। 8 में से 6 टीमों ने अपना स्क्वॉड रिलीज कर दिया है। जबकि भारत और पाकिस्तान ने ICC से 19 जनवरी तक का समय मांग लिया। टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉड में ज्यादातर प्लेयर्स लगभग तय है। पढ़ें पूरी खबर…