एक्टिवा का इलेक्ट्रिक मॉडल 27 नवंबर को लॉन्च होगा:फुल चार्ज पर 100km से ज्यादा की रेंज मिलेगी, एथर रिज्टा से मुकाबला

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी 27 नवंबर को भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करेगी, ये ई-एक्टिवा हो सकती है। होंडा की ओर से भेजे गए लॉन्च इनविटेशन में ‘वाट्स अहेड’ और ‘लाइटनिंग बोल्ट’ स्लोगन दिया है। कंपनी का कहना है कि ये स्कूटर एक्टिवा 110 के बराबर पावरफुल होगा और इसे एक बार चार्ज करने पर 100km की रेंज मिलेगी। इसे स्वैपेबल बैटरी के साथ भी उतारा जाएगा। कंपनी ने हाल ही में इटली के मिलान में हुए ऑटो शो EICMA में इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था। लॉन्च के बाद यह TVS i-क्यूब, एथर रिज्टा, एथर 450X, बजाज चेतक और ओला S1 रेंज से मुकाबला करेगा। डिजाइन : तीन कलर ऑप्शन के साथ आएगी ई-स्कूटर
ई-एक्टिवा में ट्रेडिशनल स्कूटर डिजाइन दिया गया है, जो काफी सिंपल नजर आ रहा है। इसमें हेडलाइट फ्रंट पैनल पर दी गई है, जबकि एक्टिवा पेट्रोल वर्जन में हैंडल बार पर हेडलाइट मिलती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें पर्ल जुबली व्हाइट, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक और प्रीमियम सिल्वर मेटालिक शामिल है। होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसमें 190mm फ्रंट डिस्क और पीछे की तरफ 110mm ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें दोनों तरफ 12-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। ई-एक्टिवा में 1,310mm का व्हीलबेस, 765mm की सीट की ऊंचाई और 270mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। परफॉर्मेंस : रिमूवेबल बैटरी के साथ फुल चार्ज पर 70km की रेंज
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो होंडा CUV e इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6kW की अधिकतम पावर वाली एक मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। स्कूटर में तीन राइडिंग मोड स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और इकॉन दिया जाएगा। इसके अलावा, फिजीकल की और रिवर्स मोड भी स्टैंडर्ड मिलेंगे। मोटर को पावर देने के लिए 1.3kWh दो रिमूवेबल बैटरी मिलेंगी, जिसे एक बार चार्ज करने पर 70km की रेंज मिलेगी और इसकी टॉप स्पीड 80kmph होगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 75% चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं और स्टैंडर्ड चार्जर से 0 से 100% चार्ज होने में 6 घंटे लगते हैं। फीचर : ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और USB-C चार्जिंग पोर्ट
फीचर के मामले में CUV e में दो अलग-अलग TFT कंसोल दिए गए हैं, स्टैंडर्ड वैरिएंट में 5-इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, लेकिन इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी नहीं है। जबकि होंडा रोडसिंक डुओ वैरिएंट में नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट और म्यूजिक कंट्रोल के लिए ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और USB-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया जाएगा।

  • Related Posts

    नोकिया भारत में 4G और 5G इक्विपमेंट्स लगाएगी:बैटरी के दाम दो साल में 50% घट सकते हैं, स्नैपड्रेगन 4S जेन 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला फोन लॉन्च

    कल की बड़ी खबर नोकिया और एयरटेल से जुड़ी रही। नोकिया ने भारती एयरटेल से मल्टी-बिलियन एक्सटेंशन डील हासिल कर ली है। इस डील के तहत नोकिया मल्टी-ईयर यानी कई…

    Read more

    रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 भारत में रिवील:बॉबर-स्टाइल वाली मोटरसाइकिल में चार कलर ऑप्शन, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹1.93 लाख

    रॉयल एनफील्ड ने बुधवार (20 नवंबर) को एक दम नई बाइक रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 को रिवील कर दिया है। बॉबर-स्टाइल वाली यह मोटरसाइकिल कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *