एथर एनर्जी ने Eight70TM वारंटी प्रोग्राम लॉन्च किया:कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी

एथर एनर्जी ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बैटरी के लिए Eight70TM वारंटी प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस स्कीम का फायदा प्रो मेंबरशिप लेने वाले कस्टमर्स को मिलेगा। इसके लिए 4,999 रुपए खर्च करने होंगे। इस मेंबरशिप में कस्टमर्स को एथर का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर बैटरी के लिए 8 साल या 80,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी। कंपनी के CEO तरुण मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। बायर्स के लिए बैटरी ड्यूरेबिलिटी अहम फैक्टर
इस मौके पर कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत सिंह पोखेला ने कहा कि ईवी बायर्स के लिए बैटरी ड्यूरेबिलिटी काफी अहम फैक्टर है। इसलिए हम ग्राहकों के लिए Eight70TM वारंटी को लेकर आए हैं। ये 8 साल तक 70% बैटरी हेल्थ इंश्योरेंस का क्लेम करता है। Eight70TM वारंटी स्कीम में ये बेनेफिट्स मिलेंगे एथर बैटरी के 272 टेस्ट हुए
एथर की ओर से जिन बैटरियों का इस्तेमाल किया जाता है, उनके 272 टेस्ट हो चुके हैं। इसमें टेम्पेरेचर टेस्टिंग, मैकेनिकल ड्राप टेस्टिंग और एक्सट्रीम वाइब्रेशन टेस्टिंग शामिल हैं। एथर का इन-बिल्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम बैटरी पैक के सभी सेल से जुड़ा है और लगातार उनके वोल्टेज और करंट को मापता है। चोरी या दुर्घटना पर फायदा नहीं मिलेगा
कंपनी ने Eight70TM वारंटी प्रोग्राम में कस्टमर की लापरवाही, बैटरी में किए गए मोडिफिकेशन, VIN और BIN को हटाना या बदलना, चोरी, दुर्घटना, दुरुपयोग, बाढ और आग आदि को बाहर रखा है, यानी ये सभी कवर नहीं की गई हैं। इसके अलावा, बैटरी के नेचुरली टूट-फूट या कोई फिजिकल डेमेज को भी स्कीम से बाहर रखा गया है। यह स्कीम गाड़ी के चालान की तारीख से शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *