Headlines

ऑस्ट्रेलियन ओपन- इगा स्वियातेक तीसरे राउंड में पहुंची:राडुकानू से होगा मुकाबला; श्रीराम बालाजी की जोड़ी जीती

पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन इगा स्वियातेक ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के तीसरे राउंड में जगह बना ली है। पोलैंड की स्टार टेनिस खिलाड़ी ने गुरुवार को दूसरे राउंड में दुनिया की 49वें नंबर की खिलाड़ी रेबेका स्रामकोवा को 6-0, 6-2 से हराया। अब स्वियातेक का मुकाबला ब्रिटेन की राडुकानू से होगा। 2021 की US चैंपियन राडुकानू ने अमांडा अनिसिमोवा को 6-3, 7-5 से हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में जगह बनाई। श्रीराम बालाजी की जोड़ी दूसरे दौर में पहुंची
भारत के एन श्रीराम बालाजी और उनके मैक्सिकन जोड़ीदार मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला ने गुरुवार को रॉबिन हासे और एलेक्जेंडर नेडोवेसोव को सीधे सेटों में हराकर मेंस डबल्स के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। इंडो-मैक्सिकन जोड़ी ने डच-कजाख जोड़ी को एक घंटे से भी कम समय में 6-4, 6-3 से हराया। जोकोविच ग्रैंडस्लैम में तीसरे राउंड में पहुंचे
डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच ने भी तीसरे राउंड में जगह बना ली है। उन्होंने बुधवार को पुर्तगाल के जैमे फारिया को 6-1, 6-7, 6-3, 6-2 से हराया था। जोकोविच का यह ग्रैंडस्लैम करियर का 430वां सिंगल्स मैच था। वे इस आंकड़े को छूने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने स्विस खिलाड़ी रोजर फेडरर (429) को पीछे छोड़ा। अमेरिका की सेरेना विलियम्स (423) लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलियन ओपन का इतिहास
ऑस्ट्रेलियन ओपन साल का पहला ग्रैंड स्लैम होता है। लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट को 1905 में शुरू किया था, जिसे पहले ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप कहा जाता था। बाद में लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया टेनिस ऑस्ट्रेलिया बन गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप को ऑस्ट्रेलियन ओपन नाम दे दिया गया। 1969 से इस टेनिस टूर्नामेंट को आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलियन ओपन के नाम से जाना जाने लगा। साल का पहला ग्रैंड स्लैम है
टेनिस में 4 ग्रैंड स्लैम होते हैं। चारों हर साल आयोजित होते हैं, इसकी शुरुआत जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन से होती है। मई और जून में फ्रेंच ओपन होता है। जुलाई में विम्बलडन और अगस्त-सितंबर में US ओपन होता है। US ओपन साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम होता है। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की पॉसिबल स्क्वॉड चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में करीब एक महीने का समय बाकी है। 8 में से 6 टीमों ने अपना स्क्वॉड रिलीज कर दिया है। जबकि भारत और पाकिस्तान ने ICC से 19 जनवरी तक का समय मांग लिया। टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉड में ज्यादातर प्लेयर्स लगभग तय है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *