Headlines

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवॉर्ड 2025 जारी:ट्रैविस हेड को एलन बॉर्डर मेडल, एनाबेल सदरलैंड को बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड; देखें पूरी लिस्ट

​​​क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने साल 2025 के एनुअल अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है। यहां मेलबर्न के क्राउन कैसीनो में सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। ओपनर ट्रैविस हेड को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का सबसे बड़ा अवॉर्ड एलन बॉर्डर मेडल मिला। वहीं ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड मिला। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को शेन वॉर्न मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ ईयर चुना गया। जबकि एडम जम्पा मेंस टी-20 प्लेयर ऑफ ईयर बने। नीचे ग्राफिक में पूरी लिस्ट देखें… हेड 208 वोट से जीते
ट्रैविस हेड ने 208 वोट्स जीतकर एलन बॉर्डर अवॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने जोश हेजलवुड 158 और कप्तान पैट कमिंस 147 वोट को हराया। हेड ने अवॉर्ड जीतने पर कहा, यह यकीन करना मुश्किल है। बीता हुआ साल मेरे लिए शानदार रहा। मैं अपने आपको लकी मानता हूं कि मुझे तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को रिप्रेजेंट करने का मौका मिलता है। एलन बॉर्डर मेडल और बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे बड़े अवॉर्ड हैं, जो अंपायर्स, खिलाड़ियों और मीडिया की वोटिंग के आधार पर दिए जाते हैं। फोटो में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के 2 बड़े अवॉर्ड… मेंस वनडे प्लेयर भी हेड बने
ऑस्ट्रलियाई ओपनर ट्रैविस हेड को बेस्ट मेंस वनडे प्लेयर का अवॉर्ड भी मिला है। उन्होंने 14 वोट्स लेकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को हराया। हेड ने 2024 के 5 वनडे मुकाबले में 63 की औसत से 252 रन बनाए हैं। सदरलैंड को बेलिंडा क्लार्क ने मेडल पहनाया
ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड ने पहली बार बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने पिछली बार की विजेता एशले गार्डनर को 25 वोट से हराया। एनाबेल सदरलैंड को 168 और एशले गार्डनर को 143 वोट्स मिले। सदरलैंड ने 2024 पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 210 रन की शानदार पारी खेली थी। टेस्ट प्लेयर ऑफ ईयर का अवॉर्ड जोश हेजलवुड को
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉर्न मेंस टेस्ट क्रिकेटर ईयर का अवॉर्ड जोश हेजलवुड को दिया। उन्होंने 20 वोट्स से ट्रैविस हेड को हराया। हेजलवुड ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ हुई सीरीज में 13.16 की बॉलिंग औसत से 30 विकेट लिए। एडम जम्पा मेंस टी-20 प्लेयर ऑफ ईयर बने
ऑस्ट्रेलियन लेग स्पिनर जम्पा इंटरनेशनल टी20 लीग खेलने के चलते अवॉर्ड समारोह में नहीं पहुंच पाए। जम्पा ने ट्रैविस हेड को 3 वोट के मार्जिन से हारकर मेंस टी-20 का खिताब होने नाम किया। जम्पा ने पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्म किया था। उन्होंने 2024 के 21 टी-20 में कुल 35 विकेट अपने नाम किए। बुमराह का बुरा सपना अब भी साथ: मिचेल मार्श
2024 एलन बॉर्डर मेडल विजेता मिचेल मार्श ने कहा, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में, मेरे बिना 10 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम विजेता बनी। उन्होंने बुमराह की बॉलिंग पर कहा, मेरा भतीजा टेड चार साल का है। हम अपने घर के पीछे साथ में क्रिकेट खेल रहे थे, जहां वह बुमराह के एक्शन में बॉलिंग करने आया और अभी बुमराह की गेंदबाजी का बुरा सपना मेरे साथ बना हुआ है। सैम कोंस्टास ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर
19 साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास को ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ ईयर का अवॉर्ड मिला है। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। बुमराह के खिलाफ अटैकिंग क्रिकेट की वजह से कोंस्टास ने खूब तारीफें बटोरी थी। बेथ मूनी विमेंस टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर बनी
ऑस्ट्रेलिया विमेंस की ‘मिस कंसिस्टेंट’ मूनी ने 2024 के 17 टी20 इंटरनेशनल में 130 की स्ट्राइक रेट से 618 रन बनाए हैं। जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने अपना तीसरा टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *