ऑस्ट्रेलिया से ड्रॉप होने पर मैकस्वीनी बोले- टूट चुका हूं:जो चाहता था कर नहीं पाया; 6 पारियों में 72 रन ही बना सके

युवा ओपनर नाथन मैकस्वीनी ऑस्ट्रेलियाई टीम से ड्रॉप होने के बाद सदमें में हैं। 25 साल के इस बल्लेबाज ने शनिवार को चैनल-7 को दिए इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया। हालांकि, उन्होंने कड़ी मेहनत करके दोबारा टीम में जगह बनाने का वादा भी किया। 25 साल के मैकस्वीनी ने कहा- ‘हां, मैं टूट चुका हूं। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का मेरा सपना सच हुआ, लेकिन उस तरह से नहीं, जैसे मैं चाहता था। खेल में ऐसा होता है। मैं कड़ी मेहनत करके अगले मौके के लिये खुद को तैयार करूंगा।’ मैकस्वीनी को एक दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से ड्रॉप किया गया था। उनकी जगह 19 साल के ओपनर सैम कोंस्टास को पहली बार टीम में शामिल किया गया था। नाथन मैकस्वीनी की पूरी बात… हां, मैं टूट चुका हूं। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का मेरा सपना सच हुआ, लेकिन उस तरह से नहीं, जैसे मैं चाहता था। खेल में ऐसा होता है। मैं कड़ी मेहनत करके अगले मौके के लिये खुद को तैयार करूंगा। क्रिकेट में ऐसा ही है। मौका मिलने पर अच्छा नहीं खेलते हैं तो आपकी जगह सुरक्षित नहीं है। मैं चूक गया, लेकिन अब फिर मेहनत करके टीम में दोबारा जगह बनाऊंगा। एक भी फिफ्टी बना सके हैं मैकस्वीनी
मैकस्वीनी भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप रहे हैं। वे 3 मैचों की 6 पारियों में महज 72 रन ही बना सके हैं। वे एक भी फिफ्टी नहीं बना सके हैं। इस सीरीज में मैकस्वीनी का हाईएस्ट स्कोर 39 रन रहा है। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने 6 में से 4 पारियों में पवेलियन की राह दिखाई। मैकस्वीनी ने भारत के खिलाफ 10, 0, 39, 10*, 9 और 4 रन ही बना सके हैं। पूर्व कप्तान क्लार्क बोले- यह करियर का अंत हो सकता है
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने मैकस्वीनी के ड्रॉप होने को उनके करियर का अंत बताया है। वहीं, पूर्व ल्लेबाज माइक हसी ने मैकस्वीनी से हमदर्दी जताते हुए कहा- ‘मुझे उसके लिए दुख हो रहा है। यह बहुत कठिन फैसला था।’ ——————————————- BGT से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… आखिरी 2 टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, मैकस्वीनी-हेजलवुड बाहर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार, 20 दिसंबर को भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान किया। इसमें 2 बड़े बदलाव किए गए। पहले तीन टेस्ट में फेल रहे नाथन मैकस्वीनी और जोश हेजलवुड को चयनकर्ताओं ने बाहर कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *