चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में नई स्मार्टफोन सीरीज ओप्पो रेनो 13 लॉन्च कर दी है। मिड बजट सेगमेंट की इस सीरीज में कंपनी ने दो फोन रेनो 13 और रेनो 13 प्रो पेश किए हैं। नए मिड-रेंज स्मार्टफोन रेनो 12 और रेनो 12 प्रो के अपग्रेडेड वर्जन हैं। दोनों ही ओपो स्मार्टफोन स्टालिश लुक, सोनी IMX890 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा, 6.83-इंच की 1.5K डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और डस्ट-पानी से बचाव के लिए IP66+IP68+IP69 की ट्रिपल IP रेटिंग से लैस हैं। ओप्पो रेनो 13 सीरीज : प्राइस और अवेलेबलिटी
कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन को दो-दो वैरिएंट में पेश किया है। ओप्पो रेनो 13 की कीमत ₹₹37,999 रुपए से शुरू होती है, वहीं ओप्पो रेनो 13 प्रो की शुरुआती कीमत ₹49,999 रुपए है। दोनों मोबाइल की सेल 11 जनवरी से शुरू होगी। ओप्पो रेनो 13 आइवरी वाइट और ल्यूमिनस ब्लू कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। वहीं, ओप्पो रेनो 13 प्रो ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट लैवेंडर कलर में खरीदा जा सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन की प्री-बुक शुरू कर दी गई है। कंपनी लॉन्च ऑफर में 10% का इन्स्टेंट डिस्काउंट दे रही है। ओप्पो रेनो 13 सीरीज : वैरिएंट वाइस प्राइस
महिंद्रा थार रॉक्स इंडियन कार ऑफ द ईयर 2025:एक घंटे में 1.76 लाख से ज्यादा बुकिंग मिली थी, MG विंडसर ग्रीन कार ऑफ द ईयर
महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉपुलर ऑफ-रोड SUV थार रॉक्स इंडियन कार ऑफ द इयर 2025 (ICOTY2025) बन गई है। वहीं, एमजी विंडसर को ग्रीन कार ऑफ द ईयर 2025, मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास को प्रीमियम कार ऑफ द ईयर 2025 और अप्रिलिया RS 457 स्पोर्ट्स बाइक को इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। यह अवॉर्ड सेरेमनी आज (11 जनवरी) को दिल्ली में हुई।
Read more