ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने 4 फरवरी को अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वेंचर क्रुत्रिम में 2,000 करोड़ रुपए के निवेश की अनाउंसमेंट की है। साथ ही उन्होंने अगले साल तक 10,000 करोड़ रुपए के निवेश के कमिटमेंट की बात भी कही है, क्योंकि AI की दौड़ तेज हो गई है। क्रुत्रिम AI लैब की भी घोषणा की भाविश अग्रवाल ने क्रुत्रिम AI लैब की भी घोषणा की, जो एक लीडिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च लैब है। उन्होंने क्रुत्रिम लार्ज लैंग्वेज मॉडल ‘क्रुत्रिम-2’ के अगले वर्जन को भी अनवील किया। साथ ही AI मॉडल की एक सीरीज भी पेश की, जिसमें विजन लैंग्वेज मॉडल, स्पीच लैंग्वेज मॉडल और टेक्स्ट-टू-टेक्स्ट ट्रांसलेशन मॉडल शामिल हैं। हम एक साल से AI पर काम कर रहे अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर कहा, ‘हम एक साल से AI पर काम कर रहे हैं, आज हम अपने काम को ओपन सोर्स कम्यूनिटी के लिए जारी कर रहे हैं और कई टेक्निकल रिपोर्ट भी पब्लिश कर रहे हैं। हमारा ध्यान भारत के लिए AI डेवलप करने पर है। हमें इंडियन लैंग्वेज, डेटा स्कारसिटी, कल्चरल कॉन्टेक्स्ट आदि पर AI को बेहतर बनाना है।’ भाविश ने एनवीडिया (Nvidia) के साथ पार्टनरशिप में भारत के पहले GB200 की तैनाती की भी घोषणा की है, जिसके मार्च तक चालू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘हम इसे साल के अंत तक भारत का सबसे बड़ा सुपरकंप्यूटर बना देंगे।’