ओला के थर्ड जनरेशन S1X और S1 प्रो ई-स्कूटर लॉन्च:फुल चार्ज पर 320km तक की रेंज, कीमत ₹79,999 से शुरू

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने आज (31 जनवरी) अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की S1 सीरीज को अपडेट कर दिया है। इसमें कंपनी ने भारतीय बाजार में 2 थर्ड जनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। इसमें S1X और S1 प्रो मॉडल शामिल हैं। थर्ड जनरेशन S1X को चार बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 79,999 रुपए से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल S1X+ में 1.07 लाख रुपए तक जाती है। वहीं, थर्ड जनरेशन S1 प्रो को चार वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.14 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल S1प्रो+ में 1.69 लाख रुपए तक जाती है। कंपनी का दावा है कि 5.3kWh बैटरी पैक वाला फ्लैगशिप S1प्रो+ मॉडल एक बार फुल चार्ज करने पर 320km चलेगा। वहीं, S1X में फुल चार्ज पर 242km की रेंज मिलेगी। थर्ड जेनरेशन ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और कंपनी का दावा है कि डिलीवरी फरवरी के मध्य में शुरू होगी। कंपनी ने सभी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को थर्ड जनरेशन फ्रेम पर तैयार किया है, लेकिन इसके डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। S1 एयर को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। वहीं, सेकेंड जनरेशन S1X और S1 प्रो की कीमतों को कम कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *