किआ मोटर्स इंडिया अपनी नई SUV सिरोस को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने कुछ डीलरशिप पर इसकी ऑफलाइन बुकिंग भी शुरू की है। किआ सिरोस को 1.0 टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसे भारत में कंपनी के पोर्टफोलियो में सोनेट और सेल्टोस के बीच पोजिशन किया जाएगा। 9 लाख रुपए से शुरू हो सकती कीमत
SUV को ग्लोबल मार्केट में 19 दिसंबर को पेश किया जाएगा। ऑटोकार इंडिया के अनुसार कार की कीमत की घोषणा जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी शो में हो सकती है, जहां कार को पहली बार आम जनता को दिखाया जाएगा। किआ सिरोस की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। उम्मीद है अगले साल जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी। वर्तमान में भारत में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार नहीं है।
Who Is Yoon Suk Yeol, South Korea’s President?
A conservative, Mr. Yoon won the presidency in 2022 by a slim margin, promising a more confrontational stance against North Korea. He quickly became unpopular and divisive at home.
Read more