केपटाउन टेस्ट- फॉलोऑन के बाद पाकिस्तान की वापसी:दूसरी पारी में स्कोर 213/1, मसूद का शतक, साउथ अफ्रीका 208 रन से आगे

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच केप टाउन में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन पाकिस्तान पहली पारी में 194 रन ही बना सका। साउथ अफ्रीका ने उन्हें फॉलोऑन दे दिया, टीम ने दूसरी पारी में वापसी की और एक विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए। पाकिस्तान से कप्तान शान मसूद शतक लगा चुके हैं। बाबर आजम 81 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने 205 रन की पार्टनरशिप की। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 615 रन बनाए थे। टीम सीरीज में 1-0 से आगे भी है। 194 रन पर सिमटा पाकिस्तान
पाकिस्तान ने तीसरे दिन 64/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। बाबर आजम ने 31 और मोहम्मद रिजवान ने 9 रन के स्कोर से पारी आगे बढ़ाई। बाबर 58 और रिजवान 46 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद टीम बिखर गई और 194 रन ही बना सकी। सईम अयुब इंजरी के कारण बैटिंग करने नहीं आ सके। साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 421 रन की बढ़त मिली। टीम से कगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए। 2-2 विकेट क्वेना मफाका और केशव महाराज को मिले। 1-1 सफलता मार्को यानसन और वायन मुल्डर के हाथ भी लगी। फॉलोऑन के बाद वापसी की
पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बेहतरीन वापसी की और एक विकेट पर 213 रन बना लिए। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान शान मसूद 102 और नाइट वॉचमैन खुर्रम शहजाद 8 रन बनाकर नॉटआउट रहे। मार्को यानसन ने 1 विकेट लिया। साउथ अफ्रीका अब भी 208 रन की बढ़त लिए हुए हैं। साउथ अफ्रीका ने 615 रन बनाए
होम टीम साउथ अफ्रीका ने मुकाबले के दूसरे दिन तीसरे सेशन तक बैटिंग की और 615 रन बनाए। रायन रिकेलटन ने 259 रन की मैराथन पारी खेली। टेम्बा बावुमा और काइल वेरियन ने सेंचुरी लगाई। पाकिस्तान से मोहम्मद अब्बास और सलमान अली आगा ने 3-3 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर… सीरीज में 1-0 से आगे होम टीम
होम टीम साउथ अफ्रीका 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम ने पहला मैच 2 विकेट के करीबी अंतर से जीता था। दोनों के बीच इससे पहले 3 टी-20 की सीरीज 2-0 से होम टीम के नाम रही। वहीं वनडे सीरीज पर पाकिस्तान ने 3-0 से कब्जा किया। WTC फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहला टेस्ट हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली थी। टीम फिलहाल 66.67% पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर मौजूद है। दोनों ही टीमों में WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए सिडनी में मैच जारी है।

Related Posts

विमेंस प्रीमियर लीग लखनऊ और बड़ोदा में होगा:BCCI ने वेन्यू फाइनल किए, 2 फेज में टूर्नामेंट; 6 या 7 फरवरी को पहला मैच

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन के लिए BCCI ने 2 वेन्यू फाइनल कर लिए हैं। बड़ौदा और लखनऊ में 5 टीमों के बीच सभी मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट…

Read more

बुमराह ICC प्लेयर ऑफ द मंथ बन सकते हैं:कमिंस और पैटरसन भी रेस में; विमेंस क्रिकेटर में मंधाना का नाम शामिल

जसप्रीत बुमराह दिसंबर की परफॉर्मेंस के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीत सकते हैं। ICC ने उनके साथ साउथ अफ्रीका के गेंदबाज डैन पैटरसन और ऑस्ट्रेलिया के…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *