कॉलिंग+SMS ओनली प्लान ₹210 तक सस्ते हुए:TRAI के एक्शन के बाद जियो और एयरटेल ने बिना डेटा वाले प्लान की कीमतें घटाईं

जियो और एयरटेल ने कॉलिंग+SMS ओनली टैरिफ प्लान की कीमतों में कटौती की है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI के एक्शन के बाद जियो ने 210 रुपए तक और एयरटेल ने 110 रुपए तक कम कर दिए हैं। TRAI ने हाल ही में टेलिकॉम कंपनियों को अपने यूजर्स के लिए वॉयस+SMS ओनली पैक का ऑप्शन अलग से देने का आदेश दिया था। इसके बाद कंपनियों ने सिर्फ वॉयस कॉलिंग + SMS के नए टैरिफ प्लान तो जारी किए, लेकिन इनकी कीमत डेटा वाले प्लान वाली ही रखी और इनमें से सिर्फ डेटा हटा लिया। यानी कंपनियों ने पुराने प्लान को ही डेटा हटाकर अपडेट कर दिया, लेकिन कीमत कम नहीं की थी। TRAI ने कंपनियों की ओर से जारी किए गए कॉलिंग+SMS ओनली टैरिफ प्लान के रिव्यू करने की बात कही थी। इसके बाद कीमतें सस्ती की गईं। वोडाफोन-आइडिया और BSNL ने भी अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS ओनली टैरिफ प्लान जारी किए हैं। नए टैरिफ प्लान में ग्राहकों का फायदा नहीं
कंपनियों के नए टैरिफ प्लान का ग्राहकों को कोई फायदा नहीं मिलता, बल्कि नुकसान ही होता है। उदाहरण के तौर पर पहले एयरटेल का सालाना प्लान 1999 रुपए का था। इसमें ग्राहकों को 24 GB डेटा मिलता था, लेकिन कंपनी ने इसमें से 24 GB डेटा हटा दिया और यही प्लान ग्राहकों को सिर्फ वॉयस प्लान के नाम पर लॉन्च कर दिया था। अब एयरटेल ने 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 1849 रुपए रखी है, जिसके साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 3,600 एसएमएस शामिल हैं। इसके अलावा इसमें भी 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल सदस्यता और मुफ्त हैलो ट्यून की सुविधा दी जा रही है। ग्राहकों को बिना डेटा वाला पैक सस्ते में मिले
TRAI चाहता है कि ग्राहकों को बिना डेटा वाला पैक सस्ते में मिले, क्योंकि कई यूजर्स केवल कॉलिंग के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्हें मौजूदा डेटा पैक के साथ कॉलिंग+SMS के लिए रिचार्ज करना होता है, जो काफी महंगा पड़ता है। वहीं कई यूजर्स दो सिम का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें एक कॉलिंग के लिए तो दूसरा इंटरनेट के लिए होता है, लेकिन उन्हें रिचार्ज दोनों के लिए करना पड़ता है। ऐसे में सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर सिर्फ कॉलिंग के साथ SMS वाले प्लान जारी करने के आदेश दिए थे। इससे देश के करीब 30 करोड़ मोबाइल यूजर्स को सीधा फायदा मिलेगा। जियो-एयरटेल-VI ने 25% महंगे कर दिए थे रिचार्ज
देश की तीन मेजर टेलिकॉम कंपनियों- वोडाफोन-आइडिया, जियो और एयरटेल ने पिछले साल 3 और 4 जुलाई से रिचार्ज के दाम 25% तक बढ़ा दिए थे। तब जियो के 239 रुपए वाले प्लान की कीमत 299 रुपए और एयरटेल का 179 रुपए वाला सबसे किफायती रिचार्ज प्लान अब 199 रुपए का हो गया, जिसके बाद से ही बिना डेटा के पैक देने की मांग उठने लगी थी। स्पैम कॉल रोकने में फेल होने पर टेलिकॉम कंपनियों पर लगा जुर्माना
टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने स्पैम कॉल और मैसेज पर रोक लगाने में फेल होने की वजह से रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया (VI) और BSNL पर जुर्माना लगाया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। चार बड़ी कंपनियों के अलावा कई छोटे टेलिकॉम ऑपरेटर्स पर भी ट्राई ने जुर्माना लगाया गया है। ट्राई ने टेलिकॉम कॉमर्शियल कम्युनिकेशन कस्टमर प्रिफरेंस रेगुलेशंस (TCCCPR) के तहत सभी कंपनियों पर यह जुर्माना लगाया है। लेटेस्ट राउंड में ट्राई ने सभी कंपनियों पर टोटल ₹12 करोड़ का जुर्माना लगाया है। टेलिकॉम कंपनियों पर टोटल ₹141 करोड़ का जुर्माना
पिछले जुर्माने को जोड़कर टेलिकॉम कंपनियों पर टोटल ₹141 करोड़ का जुर्माना है। हालांकि कंपनियों ने इन बकायों का भुगतान अब तक नहीं किया है। ट्राई ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) से कंपनियों की बैंक गारंटी को भुनाकर पैसे वसूलने की रिक्वेस्ट की है, लेकिन इस पर DoT का फैसला अभी पेंडिंग है।

One thought on “कॉलिंग+SMS ओनली प्लान ₹210 तक सस्ते हुए:TRAI के एक्शन के बाद जियो और एयरटेल ने बिना डेटा वाले प्लान की कीमतें घटाईं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *